क्या आप पता लगाना चाहते है आपका आधार नंबर कब और कहां यूज हुआ है?
Aadhaar card में 12-digit का नंबर होता है जिसे Unique Identification Authority Of India (UIDAI) द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए जारी किया जाता है। इसमें आधार यूजर की Demographic और बायोमेट्रिक डेटा शामिल रहती है।
…और इसका उपयोग कोई भी सरकारी काम हो या फिर बैंक हर जगह आधार कार्ड की आवश्यकता पडती है। यहाँ तक की सिम कार्ड लेने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
ऐसे में आधार की उपयोगिता को देखते हुए जरूरी है कि इसे संभालकर रखा जाए। और चेक करते रहना चाहिए – आपका आधार कार्ड का उपयोग कहां-कहां किया गया है। आप घर बैठे अपनी Aadhaar card usage history चेक कर सकते हैं।
यहां बताया गया है कि आप कैसे जांच सकते हैं आपके आधार का कब और कहां इस्तेमाल हुआ था।
तो चलिए शुरू करते है…
आधार नंबर कब और कहां यूज हुआ, कैसे जानें?
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI के अनुसार, आप चेक कर सकते हैं आपका आधार कार्ड कब और कहां यूज हुआ है। लेकिन जिस आधार नंबर के बारे में आप जानकारी लेना चाह रहे हैं उसके साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है।
यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक है तो आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके Aadhaar card usage history जान सकते है।
सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in वेबसाइट ओपन कीजिये। इसके बाद My Aadhaar >> Aadhaar Services >> Aadhaar Authentication History पर क्लिक करें।
अपना आधार (Aadhaar) नंबर डालिए और Security Code डालकर Send OTP पर क्लिक करें। आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए (ओटीपी) मिलेगा। इसके बाद अपना ओटीपी (OTP) भरें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
इसके बाद आप जानकारी की अवधि और फ़िल्टर सेट कर सकते है। फिर चुनी हुई तारीख, समय और Aadhaar authentication records की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। हालांकि, आप यह नहीं जान सकते है कि किसने आपकी जानकारी की मांग की है।
यदि आपको लगता है कि आपके आधार नंबर का उपयोग किसी गलत जगह किया गया है या बिना बताये किसी ने उपयोग किया है तो आप 1945 पर कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
आशा करता हूँ इस पोस्ट को पढने के बाद आप आसानी से पता कर सकते है आपका आधार कार्ड कब और कहां यूज हुआ है। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई, तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आधार से जुडी आर्टिकल:
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करें
- मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे चेक करें
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें
- मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले
- मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नंबर कैसे पता करे
- आधार कार्ड चेक करना है बना कि नहीं, ये है बेहद आसान तरीका
- आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं
- पंजाब नेशनल बैंक खाते को आधार से कैसे लिंक करें
- आधार कार्ड बैंक में लिंक है या नहीं कैसे जाने
Leave a Reply