क्या आप PNB बैंक में आधार कार्ड लिंक करना चाहते है?
हालांकि बैंक खाते से आधार लिंक करना अनिवार्य नहीं है, लेकिन अगर आप सरकार से किसी भी प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो आपको अपने बैंक खाते से आधार लिंक करना होगा।
PNB खाताधारक अपने बैंक खातों को आधार से लिंक करने के लिए अलग-अलग तरीकों का उपयोग कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा आप आसानी से अपने Aadhar Card को PNB Bank Account से लिंक कैसे कर सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते है…
PNB बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करे
अगर आपने अभी तक अपने PNB account को आधार से लिंक नहीं किया है तो आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। ऐसे कई आप्शन हैं, जिनके माध्यम से PNB खाताधारक अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
वेबसाइट के माध्यम से PNB खाते को आधार से कैसे लिंक करें
- सबसे पहले “https://gateway.netpnb.com/Aadhaar/default.aspx” वेबसाइट पर जाएँ।
- अपना अकाउंट नंबर दर्ज करें और “Continue” बटन पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। OTP और कैप्चा कोड डालकर “Validate” बटन पर क्लिक करें।
- अब अपना आधार नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- और अब आपका PNB Aadhar Linking सफलतापूर्वक हो गया है।
Netbanking के माध्यम से PNB खाते को आधार से कैसे लिंक करें
- सबसे पहले Punjab National Bank के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें और PNB Net Banking को लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद Services टैब में Requests पर क्लिक करें।
- इसके बाद Link Your Aadhar Card पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद “Continue” पर क्लिक करें।
- आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर फिर से एक ओटीपी आयेगा। OTP को डालकर “Validate” पर क्लिक करें।
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर PNB बैंक द्वारा एक मैसेज आयेगी आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक हो गया है।
SMS की मदद से PNB बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करे
यदि आप SMS के माधयम से अपने PNB Bank Account में Aadhaar card link करना चाहते है, तो आप आसानी से कर सकते है। बस आपको बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से AADHAR<space><Account number><space><Aadhaar number> निर्धारित फॉर्मेट में मैसेज टाइप करके 5607040 पर सेंड करना है। आपका आधार कार्ड आपके PNB Bank Account से लिंक हो जायेगा।
Bank Branch में जाकर PNB बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करे
आप PNB की ब्रांच में जाकर अपना आधार अपने अकाउंट से लिंक करवा सकते हैं। ब्रांच में जाकर Bank account Aadhaar linking form भरकर अपनी आधार कार्ड की Xerox copy के साथ जमा करें। वेरिफिकेशन होने के बाद आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जायेगा। जब आपका आधार कार्ड आपके PNB bank account से लिंक हो जायेगा, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भी आएगा।
मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप अपने PNB बैंक अकाउंट में आसानी से आधार कार्ड लिंक कर पाएंगे। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई, तो इसे शेयर करना ना भूलें।
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply