Aadhar Card Kho Gaya Hai Kaise Nikale:- क्या आपका आधार कार्ड खो गया है? तो चिंता करने के कोई आवश्यकता नहीं है… आप आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Aadhar Card Kho Gaya Hai Kaise Nikale तो चलिए शुरू करते है और जानते है।
Aadhaar Card क्या है
किसी भी आदमी के पास Votter ID, Driving License, अदि बहुत सी पहचान डॉक्यूमेंट है लेकिन उन सभी में Aadhaar Card सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है।
इस समय Aadhaar Card एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। कई ऐसे काम है जो बिना Aadhaar Card के रुक सकते है। ऐसे में अगर आधार कार्ड (Aadhaar Card) खो जाए, तो आपको काफी सारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपने आधार कार्ड ( Aadhaar Card) को Download या Reprint करा सकते हैं। बस आपको Aadhaar Card के ऑफिसियल साईट पर जाकर उसको रिप्रिंट करना होगा और इसमें आपको 50 रुपए खर्च होंगे।
यहाँ निचे मैंने बताया है आधार कार्ड खो जाने के बाद कैसे निकाले…
आधार कार्ड खो गया है कैसे निकाले – Aadhar Card Kho Gaya Hai Kaise Nikale
यदि आपका आधार कार्ड खो गया है और आपका मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर्ड है, तो आप आसानी से अपना आधार कार्ड निकाल सकते है। बस नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें आधार कार्ड खो जाने पर कैसे निकाले:
1) आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। इसके बाद My Aadhaar सेक्शन में Download Aadhaar लिंक पर क्लिक करें।
2) अगले पेज में फिर से Download Aadhaar लिंक पर क्लिक करें।
3) इसके बाद अपना 12 digit Aadhaar Number, Captcha कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करें।
4) सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। ओटीपी को बॉक्स में डालें।
5) OTP डालने के बाद आपको Aadhaar Card का प्रिव्यू शो होगा।
6) इसके बाद मेक पेमेंट (Make Payment) पर क्लिक करें और अपनी डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या फिर यूपीआई (UPI) का उपयोग करके 50 रूपये की पेमेंट करें।
7) पेमेंट होने के बाद आधार कार्ड में दिए पते पर आपका Aadhaar Card पहुंच जाएगा।
mAadhar ऐप से Aadhar Card Kho Gaya Hai Kaise Nikale
1) अपने फोन में mAadhar ऐप को ओपन करें। इसके बाद All services के अंदर Download Aadhaar पर क्लिक करें।
2) अगले पेज में Regular Aadhaar ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
3) इसके बाद Aadhaar Number सिलेक्ट करें।
4) अब आप अपना आधार नंबर लिखें, सिक्योरिटी कोड भरे और Request OTP पर क्लिक करें।
5) आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। ओटीपी डालने के बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Aadhar Card Kho Gaya Hai Kaise Nikale… आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे आधार कार्ड खो गया है कैसे निकाले।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
आधार कार्ड से जुडी आर्टिकल:
- Mobile Number Se Aadhar Number Kaise Nikale
- Aadhaar Card Status Kaise Check Kare
- Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare
- Aadhar Se Pan Card Kaise Link Kare
- Mobile Number Aadhar Se Link Hai Kaise Pata Kare
- Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale
- आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं, 10 मिनट में
- PNB Aadhar Link: पंजाब बैंक में ऑनलाइन आधार लिंक कैसे करें
Suvam Rajput says
Sir, बोहोत अच्छी जानकारी दियाहै अपने. आप कोनसा Theme इस्तेमाल कर रहे हो?
Aman Singh says
Genesis Framework