आधार कार्ड लॉक करने के 2 तरीके है एक तो आप अपने आधार कार्ड के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजकर अपना आधार कार्ड लॉक कर सकते है और दूसरा आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट यूआईडीएआई पर जाकर भी अपना आधार लॉक और अनलॉक कर सकते है।
अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नही है तो आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना होगा। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको आधार केंद्र जाना पड़ता है। क्योंकि यह एक ऐसी प्रोसेस होती है जिसे आप ऑनलाइन नही कर सकते है। इसलिए सबसे पहले अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपने आधार में मोबाइल नंबर लिंक करे।
आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको Aadhar card lock और unlock करने का तरीका बताऊंगा। यदि आप अपने Aadhar पर Lock लगा देते है तो कोई भी बिना आपकी इजाजत के आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। आधार कार्ड लॉक होने की स्थिति में आप भी अपने आधार का उपयोग नहीं कर सकते जबतक की आप दुबारा अपने आधार को अनलॉक नही करते।
कंटेंट की टॉपिक
आधार कार्ड लॉक क्यों करे
जैसा कि हम सभी जानते है आधार कार्ड आज के समय में एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स बन गया है। आज यह हमारे बैंक अकाउंट के साथ भी लिंक करना अनिवार्य हो गया है। जिससे हमारी बैंक की सभी डिटेल आधार कार्ड के साथ जुड़ जाती है। इसके अलावा यह बात तो आप जानते ही होंगे की आधार कार्ड पर आपकी पर्सनल डिटेल भी शामिल रहती है। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड गलत हाथों में पर जाता है तो आपके साथ फ्रॉड या जालसाजी होने की संभावना बनी रहती है।
आए दिन आधार कार्ड से जुड़ी बहुत से फ्रेड केश सुनने को मिलती रहती है। जिससे लोगो को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने एक नया फीचर जारी किया है। जिसके जरिये आप अपना आधार कार्ड Lock और Unlock कर सकेंगे। इस फीचर का इस्तेमाल करके आधार यूजर अपने डाटा को सुरक्षित रख पाएंगे।
UIDAI के ऑफिसियल साइट से Aadhar Card Lock कैसे करे
- सबसे पहले UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ पर विजिट करें।
- फिर Aadhaar Lock and Unlock Service पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना 12 अंक का आधार(UID) नंबर, पूरा नाम, पिन कोड Security Code भरे और “Send OTP” पर क्लिक करें।
- अब, एक नया पेज खुलेगा, नीचे स्क्रॉल करे और OTP भरे फिर “SUBMIT” बटन पर क्लिक करे। बधाई हो, आपका आधार सफलतापूर्वक लॉक हो चूका है।
UIDAI के ऑफिसियल साइट से Aadhar Card Unlock कैसे करे
- आधार को अनलॉक करने के लिए “Unlock UID” ऑप्शन को सलेक्ट करे।
- अपना 16 अंक का VID नंबर, Security Code भरे और “Send OTP” पर क्लिक करे।
- अब, OTP भरे और “SUBMIT” पर क्लिक करें।
बधाई हो…! आपका आधार नंबर सफलतापूर्वक अनलॉक हो चूका है।
ऑफलाइन आधार कार्ड लॉक करे SMS भेजकर
- आधार कार्ड यूजर को UIDAI के दिए गए नंबर 1947 पर SMS करना होगा। SMS में ‘GETOTP’ लिखकर स्पेस दे और अपने आधार के आखरी 4 नंबर लिखकर 1947 पर भेज।
- ओटीपी मिलने के बाद फिर आपको 1947 पर LOCKUID<SPACE>Aadhaar NUMBER(last 4-digits)<SPACE>OTP (जो आपको मिला है) लिखकर सेंड कर देना है। इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।
SMS भेजकर आधार कार्ड Unlock कैसे करे
- सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1947 पर GETOTP<SPACE>Virtual-ID-last-6-digits लिखकर सेंड कर देना है।
- OTP मिलने के बाद मैसेज बॉक्स में UNLOCKUID<SPACE>Virtual-ID-last-6-digits<SPACE>OTP-6-digits लिखकर 1947 पर सेंड कर देना है उसके बाद आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जायेगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में आपने सीखा Aadhar card lock और unlock कैसे करे? उम्मीद करते है यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप aadhar card lock करना जान गए होंगे। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इसे आगे शेयर जरूर करे।
आधार कार्ड से जुडी आर्टिकल:
Leave a Reply