क्या आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते है?
Aadhaar Card के साथ मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको आधार केंद्र पर जाने की आवश्यकता है। और इसके लिए कोई भी डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं पडती है।
इसके अलावा, यदि आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को फिर से वेरीफाई करना चाहते है, तो यूआईडीएआई द्वारा जारी किये गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से घर बैठे लिंक कर सकते हैं। लेकिन वही आधार यूजर, जिनका मोबाइल नंबर पहले से ही आधार में लिंक हैं।
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना
- सबसे पहले यूआईडीएआई की ऑफिसियल वेबसाइट https://ask1.uidai.gov.in/ पर विजिट करे फिर अपना फोन नंबर और कैप्चा भरकर Generate OTP पर क्लिक करे।
- अपना ओटीपी दर्ज करें और verify OTP पर क्लिक करें।
- अगले पेज में अपना आधार नंबर और नाम दर्ज करें। फिर State, City, और Aadhaar Seva Kendra चुनें।
- आधार में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए New Mobile No field आप्शन को सेलेक्ट करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- अपनी पसंद के अनुसार “Appointment Date and Time” चुनें।
- अगले पेज में आपको ₹50 का फीस ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। इसके लिए आप अपने एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
- उसके बाद आपको Appointment वाले दिन (Date) को बताए गए Address पर आधार सेंटर जाना होगा, और आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कर दिया जाएगा।
ऐसे करें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक आधार सेंटर जाकर
- सबसे पहले अपने नजदीकी आधार पंजीकरण केंद्र पर जाएं।
- आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। आप क्या अपडेट करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करें और फॉर्म भरकर जमा कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक स्लिप दी जाएगी। इसकी मदद से आप यह चेक कर सकते हैं कि आपका फोन नंबर आपके आधार से लिंक हुआ है या नहीं।
- तीन महीने के अंदर आपके आधार को मोबाइल नंबर से लिंक कर दिया जाएगा। और आपके नंबर पर एक मेसेज भी मिल जायेगा आपके मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर दिया गया है।
- आप आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक करने का स्टेट्स UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी जान सकते हैं।
आधार को मोबाइल नंबर से OTP द्वारा लिंक करने का तरीका
आधार यूजर अपने नंबर को आधार से लिंक कर सकते हैं और OTP द्वारा इसे फिर से वेरीफाई कर सकते हैं। (वही आधार यूजर, जिनका मोबाइल नंबर पहले से ही आधार में लिंक हैं)
- जिस मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना है, उससे टोल फ्री नंबर 14546 पर कॉल करें।
- इसके बाद चुनें आप भारतीय हैं या NRI
- फिर अपनी आधार नंबर इंटर करें।
- अब आपके आधार के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ‘OTP’ आएगा। प्राप्त OTP को दर्ज करें… ओटीपी दर्ज करते ही आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा।
आधार कार्ड से जुडी आर्टिकल:
- आधार कार्ड बैंक में लिंक है या नहीं कैसे जाने
- Aadhaar Card Status Kaise Check Kare
- Aadhar PVC Card Kaise Banaye
- आधार वर्चुअल आईडी (VID) कैसे बनायें?
- आधार कार्ड खो गया है कैसे निकाले
- मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नंबर कैसे पता करे
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें
- आधार कार्ड चेक करना है बना है या नहीं कैसे करें
- Aadhar Card Ko SBI Bank Account Se Link Kaise Kare
Archit says
Mobile number link karna hai