क्या आप अपने Aadhar Card को SBI Bank Account से लिंक करना चाहते है? यदि आप सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको अपनी SBI Savings bank account को अपने Aadhaar से लिंक करना अनिवार्य है। SBI Savings Account को आधार से लिंक करने के लिए कई सारे तरीके प्रदान करता हैं।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा आप आसानी से अपने Aadhar Card को SBI Bank Account से लिंक कैसे कर सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते है…
कंटेंट की टॉपिक
Aadhar Card Ko SBI Bank Account SE Link Kaise Kare
अगर आपने अभी तक अपने SBI account को आधार से लिंक नहीं किया है तो आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। ऐसे कई आप्शन हैं, जिनके माध्यम से SBI खाताधारक अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
SBI ATM की मदद से Aadhar Card को SBI Bank Account से लिंक कैसे करें
- सबसे पहले आप SBI के किसी ATM में जाये।
- अपना कार्ड स्वाइप करें और अपना पिन नंबर डालें।
- इसके बाद Service पर क्लिक करें।
- फिर Registrations सेलेक्ट करें और Aadhaar Registration आप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना Account type (savings या current) सेलेक्ट करें और आधार नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करते ही आपका Aadhar Card आपके SBI Bank Account से लिंक हो जायेगा।
Net Banking की मदद से Aadhar Card को SBI Bank Account से लिंक कैसे करें
- सबसे पहले www.onlinesbi.com पर लॉग इन करें।
- इसके बाद My Accounts पर क्लिक करें और Link your Aadhaar number आप्शन सेलेक्ट करें।
- अगले पेज में, Account number सेलेक्ट करें और Aadhaar number दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
- आपको आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आखिरी दो अंक दिखाई देंगे जिसपर आपको ओटीपी मिलेगा ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका Aadhar Card आपके SBI Bank Account से लिंक हो जायेगा।
Bank Branch में जाकर Aadhar Card को SBI Bank Account से लिंक कैसे करें
आप स्टेट बैंक की ब्रांच में जाकर अपना आधार अपने अकाउंट से लिंक करवा सकते हैं। ब्रांच में जाकर Bank account Aadhaar linking form भरकर अपनी आधार कार्ड की Xerox copy के साथ जमा करें। वेरिफिकेशन होने के बाद आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जायेगा। जब आपका आधार कार्ड आपके SBI bank account से लिंक हो जायेगा, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भी आएगा।
SMS की मदद से Aadhar Card को SBI Bank Account से लिंक कैसे करें
यदि आप अपने SBI Bank Account से Aadhaar card को लिंक करना चाहते है, तो आप आसानी से कर सकते है। बस आपको बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से UID<space><Aadhaar Number><Account Number> निर्धारित फॉर्मेट में मैसेज टाइप करके 567676 पर सेंड करना है। आपका आधार कार्ड आपके SBI Bank Account से लिंक हो जायेगा।
YONO SBI App से Aadhar Card को SBI Bank Account से लिंक कैसे करें
- अपने फ़ोन में SBI Yono App इनस्टॉल करके उसे ओपन करें।
- इसके बाद “Requests” पर क्लिक करे।
- फिर Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करके Aadhaar Linking ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर भरे दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल ने आपको आपकी SBI बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ने करने में मदद की। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई, तो इसे शेयर करना ना भूलें।
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply