Aadhar PVC आधार कार्ड का नया रूप है, जो दिखने में बैंक एटीएम कार्ड की तरह है। पहले आधार कार्ड एक कागज का कार्ड होता था लेकिन, अब आपका आधार कार्ड बैंक एटीएम की तरह होगा। इसलिए नए पीवीसी आधार कार्ड पहले के आधार कार्ड के मुकाबले सुरक्षा के साथ-साथ ड्यूरेबिलिटी में भी काफी बेहतर है।
इस नए PVC Aadhar कार्ड में Security के लिए होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट सिक्योरिटी फीचर्स उपलब्ध है। यह नया आधार कार्ड साइज में छोटा और Waterproof है इसलिए आप इसे अपने वॉलेट में रखकर कहीं भी ले जा सकते है।
आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने ट्वीट कर बताया कि समय-समय पर कई तरह के आधार जारी किए गए हैं, जैसे e-Aadhar, Aadhar लेटर, M-Aadhar और अब Aadhar PVC इनमें से आप किसी भी आधार का इस्तेमाल अपने सुविधानुसार कर सकते है।
Aadhar PVC Card Kaise Apply Kare
अगर आप भी Aadhar PVC Card Apply करना चाहते है तो आप UIDAI की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको सिर्फ 50 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
1. सबसे पहले UAIDI वेबसाइट को ओपन करे।
2. वेबसाइट ओपन होने के बाद My Aadhaar’ ऑप्शन में ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें।
3. फिर अपना 12 डिजिट का आधार नंबर इंटर करे।
4. इसके बाद सिक्योरिटी कोड भरने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।
5. आपके Register मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे सबमिट करे।
6. आपको Aadhaar PVC Card का Preview दिखेगा आप Payment ऑप्शन पर क्लिक करें।
7. अब आपको 50 रुपये का फीस देना होगा। इसके लिए आप क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है।
8. पूरी प्रोसेस होने के बाद आधार संस्था आपके नए PVC आधार कार्ड को स्पीड पोस्ट के जरिए आप तक भेज देती है।
आखिरी सोच – दोस्तो आज हमने बताया Aadhar PVC Card क्या है और कैसे बनाये हम आशा करते है Aadhar PVC से जुड़ी यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी। इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो पोस्ट को जरूर शेयर करे।
आधार कार्ड से जुडी आर्टिकल:
Sandip HBB says
dude mein bhi aise hi karunga ab apne aadhar PVC thanks. I appreciate.