भारतवासियों के लिए आधार कार्ड अब एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है। आधार कार्ड में 12 अंकों का रैंडम नंबर होता है जिसे यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) जारी की जाती है। इसकी जरूरत लगभग सभी कामों के लिए पड़ती है। इसके अलावा आधार कार्ड की जानकारियाँ जमा की डाक्यूमेंट्स की जानकारियों से मेल खाना जरूरी है। अगर आपकी जानकारी मेल नहीं खाती है, तो आपके काम रुक सकते है।
ऐसे में अगर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते है (जैसे कि नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर) तो आप ऐसा घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है। आधार कार्ड में नाम सुधारने से पहले आप एक बात जान लीजिये आप सिर्फ तीन बार ही अपना नाम बदल सकते हैं और आपको साथ में एक वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ अपलोड करना होगा।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारें।
आधार कार्ड में आप क्या-क्या बदलाव कर सकते है
आप अपने आधार में लगभग सभी चीजे बदल सकते है। आधार कार्ड में आप अपना नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी घर बैठे ऑनलाइन अपडेट कर सकते है। लेकिन बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा।
आधार कार्ड में नाम चेंज करने के लिए कौनसी डाक्यूमेंट्स चाहिए
आधार कार्ड में नाम सुधराने के लिए आपको एक आइडेंटिटी प्रूफ देना होगा जैसे Passport, PAN Card, Ration/ PDS Photo Card, Voter ID, Driving License, Government Photo ID Cards/ Service photo identity card, issued by PSU, NREGS Job Card आदि। पूरी लिस्ट देखने के लिए आप आधार की ऑफिसियल साईट पर जाकर चेक कर सकते है कि आधार में नाम बदलने के लिए आप किन-किन डाक्यूमेंट्स का उपयोग कर सकते है।
आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारें
आधार यूजर अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह आसानी से सही और अपडेट करवा सकते है। लेकिन अगर आप अपने आधार कार्ड में नाम ऑनलाइन बदलना चाहते है, तो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। क्यूंकि यह प्रोसेस ऑनलाइन है इसके लिए OTP की जरूरत पड़ेगी।
आधार कार्ड नाम चेंज करना है, नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें:
सबसे पहले https://uidai.gov.in/ पर जाये। इसके बाद Update Demographics Data Online लिंक पर क्लिक करें।
यह आपको UIDAI की सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट ssup.uidai.gov.in पर रेड़ीरेक्ट कर देगा। बस आपको Proceed to Update Aadhar पर क्लिक करना है।
अगले पेज में अपना 12 डिजिट के आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें। अब आपके रेजिस्टरड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा OTP डालकर Login बटन पर क्लिक करें।
अगले पेज में आपको दो आप्शन दिखाई देंगे आपको Update Demographic Data पर क्लिक करना है।
आप अपने आधार कार्ड में जिन जिन चीजो (Name, Language, Mobile Number और Email) को अपडेट करना चाहते है उन्हें टिक करें। इसके बाद Proceed पर क्लिक करें।
Yes, I am aware of this को टिक करे और Proceed पर क्लिक करे। अब अपना सही नाम इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा में भरे। फिर एक नाम और फोटोग्राफ वाले दस्तावेज की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
अब, Preview पर क्लिक करे और एक बार चेक कर लें आपने सही नाम डाला है या नहीं। इसके बाद कैप्चा कोड भरे और सेंड ओटीपी पर क्लीक करे। आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। ओटीपी डालकर Make Payment ऑप्शन पर क्लिक करे और 50 रूपए का ऑनलाइन पेमेंट करें। पेमेंट पूरा होन के बाद आप इसकी Acknowledgement Receipt प्रिंट कर सकते है।
बस हो गया…! आशा करता हूँ इस पोस्ट ने आपको आधार कार्ड में नाम बदलने में मदद की। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आधार से जुडी आर्टिकल:
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करें
- मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे चेक करें
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें
- मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले
- मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नंबर कैसे पता करे
- आधार कार्ड चेक करना है बना कि नहीं, ये है बेहद आसान तरीका
- आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं
- पंजाब नेशनल बैंक खाते को आधार से कैसे लिंक करें
- आधार कार्ड बैंक में लिंक है या नहीं कैसे जाने
Rahul says
mera address aur DOB dono hi miss print hai to kya me online correction kar sakta hu.