आज के इंटरनेट के दौर में कुछ ऐसी वेबसाइट हैं, जिन्हें बहुत से इंटरनेट यूजर नहीं जानते है।
यदि आप इन Amazing websites के बारे में जानेगे, तो आशा करता हूँ आप इन्हें अपने ब्राउज़र में जरूर bookmarks के रूप में save करना चाहेंगे या विजिट करेंगे।
कंटेंट की टॉपिक
7 Amazing websites जिनके बारे मे अपने कभी नहीं सुना होगा
1. Zamzar.com

यह एक बहुत ही बेहतरीन वेबसाइट है। इस वेबसाइट की मदद से आप अपनी किसी भी फाइल फोर्मेट (formate) को दुसरे फोर्मेट में चेंज कर सकते है।
इसमें आप 50 Mb तक की फ़ाइल बिना sign up किए अपलोड और convert कर सकते है। यह वेबसाइट 1,200 से भी अधिक formate की फाइलों को सपोर्ट करता है।
आपको बस इसमें अपनी फाइल अपलोड करना होगा और अपनी format सेलेक्ट करनी होगी फिर अपनी ईमेल address add करें। फाइल convert करने के बाद दर्ज किये गए ईमेल address पर भेजी दी जाएगी।
2. PrivNote.com

यदि आप किसी ATM पिन या कोई बैंक का पासवर्ड आदि निजी जानकारी को दूसरों के साथ शेयर करना चाहते हैं , तो यह वेबसाइट बहुत ही बेस्ट है।
जब आप इस वेबसाइट पर अपनी बैंक की ATM पिन या बैंक का पासवर्ड डालते है और जब कार्य पूरा हो जाता है तो यह आपके पूरी जानकारी को अपनी Database से Delete कर देता है।
आप एक निश्चित समय सेट कर पाएंगे की नोट पढने के बाद तुरंत Delete हो जाये।
3. Printfriendly.com

यह बहुत ही Awesome websites है। किसी ब्राउज़र में बहुत से links, ads, images आदि के साथ वेबपेज प्रिंट करना काफी गंदा हो सकता है। Printfriendly.com आपको कुछ सेकंड में एक साफ सुथरा प्रिंट करने योग्य पेज क्रिएट कर देता है। आपको बस वेबसाइट में यूआरएल पेस्ट करना होगा।
ये Firefox, Chrome, Internet Explorer और Safari के लिए मुफ्त एक्सटेंशन भी प्रदान करते हैं।
13 Best WordPress Chrome Extensions किसी भी वेबसाइट के लिए
4. Spreeder.com

बहुत अधिक जानकारी के साथ किसी texts को पढना बहुत मुश्किल होता है और आप उसमे सबकुछ पढ़ भी नहीं पाएंगे।
Spreeder.com पर, आप अपने text को पेस्ट कर सकते हैं और यह आपको बरी बरी से सभी शब्दों को दिखायेगा। आप टेक्स्ट बॉक्स का size बदल सकते हैं, आप एक बार में देखे जाने वाले शब्दों की संख्या, font background colour और साथ ही साथ शब्द की speed को भी बढ़ा सकते हैं।
आप play, pause और restart के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग भी कर सकते हैं।
5. TwoFoods.com

TwoFoods.com उन लोगों के लिए अत्यधिक recommended है जो अपने कैलोरी सेवन पर नज़र रखना चाहते हैं। यह वेबसाइट एक सिंगल पेज इंटरफ़ेस के साथ आता है जो आपको अलग-अलग foods की एक comparison दिखाता है।
आप किसी भी डिश के नाम को दर्ज कर सकते हैं और यह साइट आपको दिखायेगा कि कितनी calories, carbs, fats और protein प्रत्येक डिश में शामिल है – यह दो foods के बीच comparison को आसान बनाता है।
6. AccountKiller.com
Social media accounts को Delete करना एक बहुत ही थकाऊ प्रोसेस है।
AccountKiller.com में सभी social network साईट मौजूद है। यह अकाउंट को डिलीट करने के लिए Step by Step देता है।
बस अपनी सोशल नेटवर्क साईट का नाम सर्च करें और उसपर क्लिक करें। आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें Account deletion के लिए details और direct links शामिल होंगे।
अगर यह आर्टिकल अच्छी लगी हो, तो इसे शेयर करना न भूलें!
bahut rochak jankari di apne, shukriya batane ke liye.
nice one bro
Thank You, Keep Visiting.
waah yr bhai….2 websites to kaafi achhi hai printfriendly or two foods
nice post