क्या आप अपने एंड्रॉयड फोन में कोई फाइल डाउनलोड किया है और अभी आपको वह फाइल अपने फोन में नही मिल रहा है।
सभी एंड्रॉइड फोन में एक फाइल मैनेजर ऐप होता है, जैसे Samsung के फोन में My Files, OnePlus के फोन में File Manager, और Xiaomi के फोन में भी File Manager होता है। इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से Files by Google और कई थर्ड-पार्टी फ़ाइल मैनेजर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
फाइल मैनेजर ऐप का उपयोग करके आप अपने फोन में files, photos, videos, documents और डाउनलोड फाइल ब्राउज़ कर सकते है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Android फोन में डाउनलोड फ़ाइलें कैसे खोजें।
एंड्रॉइड फोन में डाउनलोड फ़ाइल कैसे खोजें
अपने फोन की मेनू (App Drawer) ओपन करें और फाइल मैनेजर ऐप सर्च करें। यदि आपके फ़ोन में फ़ाइल मैनेजर ऐप नहीं है, तो आप प्ले स्टोर से Files by Google ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
फाइल मैनेजर ऐप डाउनलोड करने के बाद Download फोल्डर सर्च करें और उसे ओपन करें। यदि आपको डाउनलोड फाइल मैनेजर या फोन की इनबिल्ट फाइल मैनेजर चलाने में प्रॉब्लम हो रही है, तो आप किसी अन्य फ़ाइल मैनेजर का उपयोग कर सकते है जो आसान और सिंपल इंटरफेस प्रदान करता है।
आपको Download फोल्डर में अपनी सभी डाउनलोड की गई फ़ाइलों, फ़ोटो, वीडियो और डाक्यूमेंट्स की लिस्ट दिखाई देगी।
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया एंड्रॉइड फोन में डाउनलोड फ़ाइल कैसे खोजें। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए:
Leave a Reply