आज हम आपको ऐसे Best Tools के बारे में बताएँगे जिससे आप अपने blog के लिए images create कर सकते है।
एक ब्लॉगर यह जानता है कि photos, images की मदद से वे ब्लॉग के रीडर को engage रख सकता है। यही Blog में सिर्फ content हो और एक भी images न हो तो readers को आपकी website पर ज्यादा समय तक रोक पाना मुश्किल हो जाता है।
हालांकि, इस बात से नाकारा नहीं जा सकता की visual content के creation में समय अधिक लगता है। जिससे बचने के लिए bloggers image create नहीं करते और जिससे उन्हें काफी नुकसान होता है, अच्छा content create करने से साथ अच्छी image का होना भी ज़रूरी है।
इससे आपके blog को Social media पर Like, share और traffic दिलाने में मदद करते हैं। Images आपकी post को अधिक comments प्राप्त करने में मदद करती है। यही आप अच्छी और सुन्दर images का प्रयोग करते है तो आपकी site पर जाने वाले reader or user अधिक समय व्यतीत करते हैं और अधिक blogpost देखते हैं, जिससे आपकी साइट को काफी फ़ायद मिलता है।
इसलिए इस पोस्ट में 6 Best Tools to Create Images for Your Blog के बारे में बताएँगे, जिसकी मदद से आप आसानी से blogs के लिए सुंदर images बना सकते है। और अच्छी बात यह है की आप यदि professional designer नहीं भी है तो कोई बात नहीं आप आसानी से इन tools से अपने blogs के लिए images create कर सकते है।
कंटेंट की टॉपिक
Images Create करने के लिए Best Tools
Content से भरा एक blog post जिसमे images नहीं हो, readers को आकर्षित करने में सहायक नहीं है, readers ऐसी post को जल्द ही बंद कर देते है। इसलिए ऐसा कहा जाता है की Infographics, chart और अन्य photos जैसे images को आपकी content में जोड़ना, आपके पोस्ट को आसानी से पढ़ने में मदद करता है। आप अपनी post के भीतर Infographics, customised pictures या कुछ images बनाना चाहते हों, आप यह सब canva में बना सकते हो।
1. Canva
![Best Tools to Create Images for Your Blog](https://inhindihelp.com/wp-content/uploads/2019/02/Canva.jpg)
Canva में आपको बहुत सारे templates मिलेंगे जो आपको अपने ज़रूरत के हिसाब से images, pictures, बनाने में मदद करता है। इसमें आप Pinterest, Faceook post, Instagram और भी कई सारे Social media के हिसाब से image create कर सकते है। यदि आप चाहते हैं कि कोई image आपके readers के लिए instagram पर भेजना आसान हो, तो instagram template चुनें। या हो सकता है कि आप कुछ ऐसा चाहते हैं, जिसे लोग tweet कर सकें। तब आप सिर्फ twitter template चुनें।
2. Skitch
![](https://inhindihelp.com/wp-content/uploads/2019/10/skitch.jpg)
जब image में थोड़ा सा caption ko add करना हो, तो SKitch is best tool for you. कुछ arrows, marks & text की मदद से आप image को समझा सकते है। Skitch की मदद से आप मोबाइल application के ज़रिये आसानी से image को edit कर सकते है। यह एक easy app है जो बताये गए action को अच्छी तरह से और जल्दी से करता है, यही कारण है कि यह हर blog creator के पास में यह टूल होना चाहिए।
3. Place IT
![Best Tools to Create Images](https://inhindihelp.com/wp-content/uploads/2019/02/Place-IT.jpg)
इस tool की मदद से आप एक मिनट से भी कम समय में, आप अपनी company website या product or services की images बना सकते है। इसको mobile device या computer screen के PlaceIt के stock pictures में Drag और drop कर सकते हैं। यह tool बेहद सरल है, और आपके कार्य को बहुत आसान बनाने के लिए कार्य करता है।
4. Image well
![Best Tools to Create Images for Your Blog](https://inhindihelp.com/wp-content/uploads/2019/02/Image-well.jpg)
Image को छोटा या बड़ा करना हो , Border add करना हो , या Brand watermarks add करना हो image well एक बहुत ही शानदार tool है। सबसे अच्छी बात है की ये टूल बिना इंटरनेट के भी चल सकता है।
5. Pablo by buffer
![Best Tools to Create Images for Your Blog](https://inhindihelp.com/wp-content/uploads/2019/02/Pablo-by-buffer.jpg)
Pablo by buffer एक साधारण image publisher tool है। यह एक attractive interface के साथ आता है जो आपको free stcokk images की खोज करने, template चुनने, और फिर अपने स्वयं के पाठ और icon जोड़ने की अनुमति देता है।
6. Pixlr
![Best Tools to Create Images for Your Blog](https://inhindihelp.com/wp-content/uploads/2019/02/PIXLR.jpg)
Photo editing के लिए Pixlr बहुत ही easy सॉफ्टवेयर है। अगर आप एक professional डिज़ाइनर नहीं है तो यह प्रोग्राम बहुत ही सहायता प्रदान करता है | Pixlr न केवल एक web app है बल्कि यह एक बहुत ही ज्यादा उपयोग में आने वाला mobile app भी है | यह editing tool आसानी से उपयोग होने के लिए ही डिज़ाइन किया गया है।
दोस्तों, आप इन tools की मदद से आसानी से अपने blog को आकर्षित, unique और सुंदर images दे सकते है।
इसे भी पढ़े,
Leave a Reply