क्या आप एक photographer है या photography website बनाने के बारे में सोच रहे है? तो इसके लिए आपको एक best WordPress image gallery plugin की जरूरत पड़ेगी। यहाँ हमने कुछ Best photo gallery WordPress plugin को listed किया है जो आपके वेबसाइट के लिए जल्दी से एक Best WordPress Image Gallery Plugin चुनने में मदद करेगी। इसके अलावा यदि आप अपनी साईट पर एक WordPress photography theme का उपयोग करते है तो यह आपके साईट को और भी professional look प्रदान करता है।
हालांकि WordPress built-in gallery feature के साथ आता है लेकिन default gallery में functionality की नजर से बहुत सी चीजों की कमी है। इसलिए इस आर्टिकल में हमने कुछ Best WordPress Image Gallery Plugin की list त्यार की है।
यदि आप अपनी साईट के लिए best WordPress gallery plugin select करते है, तो यह केवल visual experience को ही improve नहीं करता है बल्कि user experience को भी improve करने में मदद करता है।
कंटेंट की टॉपिक
Best WordPress Image Gallery Plugin
Envira Gallery
Envira Gallery की मदद से आप अपनी WordPress site के लिए मिनटों में एक beautiful responsive photo gallery बना सकते है। यदि आप अपनी साईट पर Envira Gallery plugin को install करते है, तो आपको अब किसी दुसरे WordPress image gallery plugin की तरफ देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। WordPress repository में यह #1 photo gallery WordPress plugin है और आपके साईट पर best user experience प्रदान करता है जो Envira Gallery Team द्वारा developed की गयी है।
Envira Gallery fully responsive and mobile-friendly है जो किसी भी devices (mobile, tablet, laptop, and desktop) में बहुत अच्छा दिखता है। इसके अलावा यह fast and SEO friendly WordPress image gallery plugin है। इतना ही नहीं आप अपनी images पर Social media button भी add कर सकते है। यह WooCommerce के साथ भी compatible है। इसमें और भी कई features और customizations मौजूद है, जो आपको एक stunning looking photo gallery website create करने में मदद करता है।
Modula
Modula दूसरी best WordPress image gallery plugin है जो आपके साईट पर responsive और stylish photo gallery create करने की अनुमति प्रदान करती है। वर्डप्रेस साईट के लिए Modula भी सबसे easiest and fastest photo gallery plugin है जो आपको सेकंड में एक dynamic, creative, और attractive gallery बनाने की अनुमति प्रदान करती है।
Modula Admin Panel का उपयोग करके आप गैलरी में किसी भी aspect को आसानी fine-tune कर सकते है। इसमें आप gallery size, images के बिच margins, color और captions की size आदि select कर सकते है।
NextGEN Gallery
NextGEN Gallery एक simple WordPress photo gallery plugin है जो उपयोग करने में बहुत आसान है। लेकिन यह Photographers और visual artists को एक responsive और professionals photo gallery create करने में मदद करता है। यह आपके WordPress photo gallery के लिए एक complete gallery management system प्रदान करता है – upload photos, import meta data, add/delete/rearrange/sort photos, edit thumbnails आदि।
NextGEN Gallery का free version दो मुख्य gallery styles (slideshows and thumbnail galleries) और दो album styles (compact and extended) प्रदान करता है और आप इनकी size, style, timing, transitions, controls, lightbox effects आदि customize कर सकते है।
FooGallery
FooGallery आपके वर्डप्रेस साईट को responsive, retina-ready, lightning fast gallery layouts प्रदान करते हैं। इसे उपयोग करना बहुत आसान है। FooGallery आपके साईट को higher quality thumbnails और retina enabled displays support प्रदान करता है जिससे आपकी images सभी devices पर amazing दिखती है।
Features
- Lazy loading
- Simple Pagination (dots)
- Live previews in admin
- Retina thumbnail support
- Gallery Widget
- Beautiful gallery templates etc…
Photo Gallery by Supsystic
Photo Gallery by Supsystic plugin आपको एक quality portfolios और image galleries बनाने की अनुमति प्रदान करता है। इसमें Unlimited photo gallery options मौजूद है जो आपको designs और styles select करने की अनुमति देता हैं। Image Gallery by Supsystic प्लगइन को उपयोग करना बहुत आसान है। इसमें आप images को upload कर सकते है, Instagram, Facebook या दूसरी social networks image import कर सकते है। responsive design होने के कारण यह किसी भी screen और browser में बहुत attractive दिखता है।
इसमें आप अपनी image gallery styles – shadow, border, caption and icons आदि को customize कर सकते है।
Photo Gallery by 10web
Photo Gallery by 10web एक user-friendly और feature-rich WordPress image gallery plugin है जो आपके वेबसाइट पर responsive galleries और albums add करता है। इसे उपयोग करना बहुत आसान है जो आपको किसी भी प्रकार की photo galleries create करने की अनुमति प्रदान करता है।
Photo Gallery आपके साईट के लिए stunning layout options, gallery and album views, multiple widgets और कई एक्सटेंशन पैक प्रदान करता है जो इसकी functionality को और भी improve करते हैं।
अगर आपको हमारी listed WordPress Image Gallery Plugins पसंद आई हो तो इसे शेयर करना नहीं भूलें।
Leave a Reply