Chingari app एक indian short video app है। जिसे भारत के Siddharth Nayak और Vishwatma Nayak ने मिलकर बनाया है। Chingari app पर आप dance video, comedy video, status video आदि देख सकते है। इसके अलावा इस ऐप पर आप शॉर्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं। चलिए हम आपको चिंगारी ऐप के बारे में विस्तार से बताते है।
कंटेंट की टॉपिक
Chingari App Kya Hai Aur Kaise Use Kare
वर्तमान समय में tik tok को भारत में बैन कर दिया गया है। इसलिए चिंगारी ऐप को tik tok का alternative बताया जा रहा है। इस ऐप पर आप short video बना कर लोगो के साथ शेयर कर सकते है और अपनी fan following बना सकते है। Chingari ऐप Android, iOS, और Windows platforms के लिए उपलब्ध है।
Chingari App का फीचर क्या है
चिंगारी ऐप का फीचर पूरा tik tok के तरह है इस पर शॉर्ट वीडियो बना कर अपलोड कर सकते है, तथा दूसरे creator के वीडियो को like, comment और share कर सकते है। लेकिन Chingari app में इन सब के अलावा extra फीचर भी दिया गया है। जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।
1. News समाचार देखना
चिंगारी ऐप पर आप Entertainment video के अलावा समाचार (news) भी देख सकते है। यह ऐप all in one ऐप है जहा यूजर को entertainment video के साथ saath दुनियाभर की news भी देखने को मिलती हैं।
2. Multiple Language
चिंगारी ऐप अपने यूजर के लिए 11 multiple Language में उपलब्ध है। जिनमें Telugu, Punjabi, Bengali, Marathi, Gujarati, Hindi, English आदि उपलब्ध है।
3. Easy Create video
इस ऐप पर आप आसानी से short video बना सकते है। वीडियो बनाने के लिए इसपर बहुत सारे effect और filter उपलब्ध है।
Chingari App Par Account Kaise Banaye
चिंगारी ऐप को इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। आप play store ओपन करे और सर्च बॉक्स में Chingari लिख कर सर्च करे और उसके बाद install बटन पर डाउनलोड करके app को डाउनलोड करे।
Chingari App Par Account Kaise Banaye
चिंगारी ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए आप डायरेक्ट google account से sign up कर सकते है। चलिए हम आप को step by step बताते है चिंगारी पर अकाउंट कैसे बनते है।
स्टेप 1. सबसे पहले चिंगारी ऐप को ओपन करे और terms and condition को चेक करके accept बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 2. अब भाषा select करे इसके बाद आप Chingari app के home page पर चले जाएंगे।
Step 3. होम पेज पर ऊपर left साइड 3 लाइन (menu) पर क्लिक करे और फिर profile setting पर क्लिक करे
स्टेप 4. अब Get started with google पर click करे
स्टेप 5. अब यहां आप से user को follow करने के लिए पूछेगा आप skip बटन पर क्लिक करे।
Congratulations अब आपका चिंगारी अकाउंट signup हो चुका है।
Chingari Par Video Kaise Banaye
1. सबसे पहले चिंगारी ऐप को ओपन करे।
2. और होम पेज पर नीचे camera button पर क्लिक करे।
3. अब फोन कैमरा ओपन हो जाएगा जहा आप को स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन में नजर आएंगे जैसे
- Sound – अपने वीडियो में song या डायलॉग add करने के आप sound ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है।
- Flip – इस ऑप्शन पर क्लिक करके फोन कैमरा को सेलेक्ट कर सकते है।
- Speed – इस ऑप्शन के जरिए आप वीडियो में slow motion इफेक्ट add कर सकते है।
- Filter – वीडियो को आकर्षक बनाने के लिए आप वीडियो filter add कर सकते है।
- Timer – आप वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए टाइमर सेट कर सकते है।
4. वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आप अपने वीडियो का title और description लिखे। उसके बाद ऊपर कॉर्नर में सही टिक पर क्लिक करके इसे post करे।
आखिरी सोच – आज इस आर्टिकल में आपने जाना Chingari app क्या है और कैसे उपयोग करें हम उम्मीद करते है हमारी पोस्ट से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर हमारी आर्टिकल आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।
Leave a Reply