क्या आप भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर गूगल क्रोम में JavaScript को Blocked करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।
हेल्लो दोस्तो, आपका InHindiHelp ब्लॉग पर स्वागत है। आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको गूगल क्रोम ब्राउजर में JavaScript ब्लॉक करना सिखाऊंगा।
गूगल क्रोम ब्राउजर में जावा स्क्रिप्ट ब्लॉक करने के कई सारे फायदे होते है। गुगल क्रोम ब्राउजर में JavaScript Blocked करने के बाद कोई भी वेबसाइट ब्राउजर में फास्ट लोड होती है और आपका समय और इंटरनेट डाटा बचता है।
आपने ऐसी कई सारी वेबसाइट या ब्लॉग देखी होगी जिनमे तरह तरह के एनीमेशन दिखाई देते है। ये एनीमेशन वेबसाइट लोडिंग स्पीड को बढ़ाते है तथा आपकी डाटा भी खपत करते है। ऐसे में यदि आप चाहते है इन वेबसाइट पर आपको किसी भी तरह का एनीमेशन ना दिखाई दे तो आप अपने क्रोम ब्राउजर में JavaScript को ब्लॉक करके इसे बंद कर सकते है।
गूगल क्रोम ब्राउजर में जावा स्क्रिप्ट ब्लॉक करने का ऑप्शन दिया गया है जिसके बारे में अधिकार क्रोम यूजर को पता नहीं है। क्रोम ब्राउजर में जावा स्क्रिप्ट डिसेबल करने के बाद आपको फास्ट इंटनरेट का एक्सपीरियंस प्राप्त होता है।
- Google Chrome में होमपेज कैसे सेट करें
- अपने Google Chrome का Version कैसे चेक करें
- Firefox Bookmarks को Chrome में Import कैसे करें
- Google Chrome के लिए 13 Best SEO Extensions
- Google Chrome Language Change कैसे करें
गूगल क्रोम ब्राउजर में JavaScript Blocked करने के फायदे:
- फास्ट इंटरनेट एक्सपीरियंस प्राप्त होता है।
- कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग ओपन करने पर फास्ट लोडिंग होती है।
- ब्राउजर में ads ब्लॉक हों जाता है।
- इंटरनेट डाटा की बचत होती है।
Google Chrome Browser में JavaScript Blocked कैसे करे?
क्रोम ब्राउज़र में Javascript को Enable disable करने का ऑप्शन मिलता है। यदि आप क्रोम ब्राउज़र में एनीमेशन इफेक्ट को बंद करना चाहते है तो आप क्रोम ब्राउज़र में जावास्क्रिप्ट को डिसेबल कर सकते है। गूगल क्रोम ब्राउजर में java script blocked करने के लिए नीचे मैने स्टेप बाय स्टेप सबसे आसान तरीका बताया है।
आप बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से Google Chrome में JavaScript को Blocked कर सकते है।
स्टेप 1: सबसे पहले Chrome Browser को ओपन करे।
स्टेप 2: फिर ऊपर राइट साइड 3 डॉट ( Menu ) पर क्लिक करे, और Settings ऑप्शन को चुने।
स्टेप 3: इसके बाद अगले पेज में स्क्रॉल डाउन करके Site Settings ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 4: इसके बाद अगले पेज पर आने के बाद Javascript ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 5: अब java script Blocked टुगल को ऑन करे।
इसके बाद सफलतापूर्वक क्रोम ब्राउज़र में JavaScript ब्लॉक हो जायेगा।
आखरी सोच
आज इस लेख में मैने बताया Chrome Browser में JavaScript Blocked कैसे करे? आप इस आर्टिकल में बताए गए आसान से स्टेप को फॉलो करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर क्रोम ब्राउजर में JavaScript को Blocked कर सकते है। उम्मीद करता हूं इस लेख में बताई गई जानकारी से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह लेख आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Leave a Reply