क्या आप Google Chrome browser की language change करना चाहते है? कई ऐसी वेबसाइट है जिन्हें हम एक से अधिक भाषाओं में पढ़ सकते हैं। यदि आपकी ब्राउज़र Automatic language change नहीं कर पाती है, तो आप इसे manually Change कर सकते है। इसके लिए आपको Google Chrome language settings पेज पर जाना होगा।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको Google Chrome language change करने के बारे में बताऊंगा।
तो चलिए शुरू करते है…
Google Chrome Language Change कैसे करें
1. Google Chrome language change करने के लिए, Chrome browser के top right corner में स्थित main menu बटन पर क्लिक करें। जो तीन Dots द्वारा प्रदशित है।

2. जब आप menu बटन पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक पॉप-अप आ जाएगी जिसमें आपको “Settings” पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपके सामने एक नयी पेज खुल जाएगी। स्क्रॉल डाउन करके नीचे आये और “Advanced” आप्शन पर क्लिक करें।

4. Advanced पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से नए आप्शन खुल जायेंगे। अपनी स्क्रीन को scroll-dwon करें और “Languages” सेक्शन पर क्लिक करें।

5. यहाँ आपको English Default language दिखाई देगी। अपनी पसंद की भाषा चुनने के लिए Drop-Down आप्शन पर क्लिक करें। अपनी Google Chrome language को change करें।

यदि आपकी पसंदीदा भाषा इस languages list में नही दिखाई दे रही है तो आपको “Add languages” पर क्लिक करना होगा। आपके सामने languages लिस्ट ओपन हो जायेगी।

6. यहाँ अपनी language को सर्च करें और “Add” बटन पर क्लिक करें। नीचे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

7. Chrome में अपनी पसंदीदा language add करने के बाद, इसे Default language में set करने के लिए, language के दाई और स्थित Dots पर क्लिक करें और “Display Google Chrome in this language” आप्शन को चेक करें। इसके बाद “Relaunch” बटन पर क्लिक करें।

अब आपकी Chrome language बदल जाएगी।
मुझे आशा है इस आर्टिकल ने आपकी Google Chrome language change करने में मदद की। इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए कमेंट कर सकते हैं।
अगर यह आर्टिकल आपके लिए helpful साबित हुई है, तो इसे share करना न भूलें!
Thank you! helpful jankari
आप क्या कह रहे है मैं समझा नहीं!