क्या आप अपनी Default WordPress Comments में यूजर को Image Uploads की अनुमति प्रदान करना चाहते है? हालंकि WordPress Default Comments system आपको ऐसा करने की अनुमति प्रदान नहीं करता है।
लेकिन चिंता ना करें आप प्लगइन की मदद से Default WordPress Comments में image files upload कर सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Default WordPress Comments में Image files Uploads करने की अनुमति कैसे दें।
Default WordPress Comments में Image Uploads की अनुमति कैसे दें
Default WordPress Comments में image file upload करने के लिए, सबसे पहले आपको अपनी साईट में Comment Attachment प्लगइन इनस्टॉल और activate करनी होगी।
प्लगइन को activate करने के बाद, Settings >> Discussion पर क्लिक करें और Comment Attachment section पर स्क्रॉल करें।
आप अपने comments सेक्शन में image attachment के लिए settings (field title, position, file types, image attachment size आदि) कर सकते है।
इसके अलावा, आप अपने यूजर को document, PDF, powerpoint presentation, excel spreadsheet, आदि media attach करने की भी अनुमति दे सकते हैं। नीचे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है,
Settings समाप्त करने बाद Save Changes बटन पर क्लिक करें। अब आप अपनी साईट पर विजिट करके इसे चेक कर सकते है।
यदि Visitors WordPress comments box में images upload करते है, वे सभी image file आपके WordPress media library में store होगी। यदि आप किसी Visitors द्वारा अपलोड की गई image को हटाना चाहते हैं, तो आपको Media >> Library पर जाकर उसे delete करना होगा।
- WordPress Comments में Videos Add कैसे करें
- WordPress Me Comment Ki Minimum Aur Maximum Length Set Kaise Kare
- WordPress Site Se Comments Disable Kaise Kare
- 6 Best WordPress Comment Plugin आपके WordPress site के लिए
अगर यह आर्टिकल आपके लिए helpful साबित हुई है, तो इसे share करना न भूलें!
Leave a Reply