क्या आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में Comment के लिए Minimum और Maximum Length सेट करना चाहते है? Comment Length इसलिए सेट किया जाता है क्यूंकि कम length वाली Comments उपयोगी नहीं होती हैं।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा WordPress site में Comment की Minimum और Maximum Length Set कैसे किया जाता है।
WordPress में Comment के लिए Minimum और Maximum Length क्यों Set किया जाता है
जब कोई विजिटर one-word comment करता है, तो यह आमतौर पर आपके लिए उपयोगी नहीं होते है। अधिकतर मामलों में, यह spam होता है क्योंकि विजिटर आपकी साइट से केवल Backlink प्राप्त करना चाहते है।
अतः आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के Comment बॉक्स में Characters की limits सेट करके, Comments की quality में सुधार कर सकते हैं।
WordPress में Comment के लिए Minimum और Maximum Length कैसे Set करें
Comment Length सेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी साईट में “WordPress Comments Plugin – wpDiscuz” प्लगइन इनस्टॉल और Activate करना होगा।
प्लगइन activate करने के बाद, Comment >> settings पर क्लिक करें। इसके बाद General Settings टैब पर जाकर स्क्रीन शॉट फॉलो करके Settings को configure करें।
आप अपनी आवश्यकता अनुसार Comment Length की Limit set कर सकते है।
Comment के लिए Minimum और Maximum Length Limit सेट करने के बाद यह आपके साईट पर तुरंत activate हो जायेगा।
अब जब कोई विजिटर आपके किसी पोस्ट पर comment करता है, तो उसे सेट किये गए Limit के बराबर words लिखना पड़ेगा।
Comment लिखते समय यह words की काउंटिंग भी करता है।
इसे भी पढ़े:
- WordPress Site Se Comments Disable Kaise Kare
- 6 Best WordPress Comment Plugin आपके WordPress site के लिए
- Default WordPress Comments में Image Uploads की अनुमति कैसे दें
- Antispam Bee WordPress Plugin की मदद से Spam Comments कैसे रोंके
अगर यह आर्टिकल आपके लिए helpful साबित हुई है, तो इसे share करना न भूलें!
Leave a Reply