क्या आप अपने फेसबुक अकाउंट में मोबाइल नंबर Add करना चाहते है?
फेसबुक अपने यूजर को अपने फेसबुक अकाउंट में एक फोन नंबर जोड़ने की अनुमति देता है। इस आर्टिकल में स्टेप बताया गया है जिसको फॉलो करके आप अपने Android और iPhone का उपयोग करके Facebook अकाउंट में फ़ोन नंबर जोड़ सकते हैं।
फेसबुक में मोबाइल नंबर एड करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आप कभी अपना फेसबुक पासवर्ड भूल जाते है, तो यह आपको आसानी से फेसबुक पासवर्ड रिकवर और रीसेट करने में मदद कर है।
इसके अलावा यदि आपके फेसबुक एकाउंट में पुराने नंबर रजिस्टर्ड हैं और आप अपने फेसबुक एकाउंट में नया नंबर जोड़ना चाहते है, तो प्रोसेस एक ही है। बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने Facebook पर मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Facebook अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ूँ।
तो चलिए आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए मैं आपको Facebook Account में Mobile Number Add करना सिखाता हूं।
- Facebook Profile Lock Kaise Kare
- Facebook Autoplay Video Ko Band Kaise Kare
- Facebook Profile Picture Guard (Lock) Kaise use Kare
- Facebook Account Delete Kaise Kare
- Facebook APP ID और Secret Key कैसे प्राप्त करें
कंटेंट की टॉपिक
Facebook अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे Add करें (एंड्रॉयड में)
नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके आप अपने फोन से Facebook में मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं।
- सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद Facebook में ऊपर दाईं ओर मेनू पर क्लिक करें।

- नए पेज में नीचे स्क्रॉल करें और Settings & Privacy > Settings पर टैप करें।

- Account सेटिंग सेक्शन के अंदर Personal & account information >> Contact info पर क्लिक करें।

- इसके बाद Add phone number पर क्लिक करें।

- अब, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।

- जब आप अपने फेसबुक अकाउंट में एक नंबर जोड़ेंगे, तो आपको एक कंफर्मेशन कोड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा जो आपके फोन पर मैसेज के जरिए प्राप्त होगा।
- अपना कन्फर्मेशन कोड डालें और Confirm पर क्लिक करें।
बस हो गया…! आपके फेसबुक अकाउंट में मोबाइल नंबर add हो चुका है।
iPhone में Facebook अकाउंट में फ़ोन नंबर कैसे जोड़ें
यदि आप iPhone का उपयोग करते है और अपने फेवबुक अकाउंट में नंबर जोड़ना चाहते है, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद Facebook में ऊपर दाईं ओर मेनू पर क्लिक करें।
- इसके बाद Settings & Privacy > Settings पर क्लिक करें।
- फिर Account सेक्शन के अंदर Personal & account information >> Contact info पर क्लिक करें।
- इसके बाद Add phone number पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल डालकर Continue पर क्लिक करें।
- आपके नंबर पर एक कन्फर्मेशन कोड आएगा, कोड को दर्ज करें।
- और आपके फेसबुक अकाउंट में मोबाइल नंबर add हो जाएगा।
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Facebook Account में अपना Mobile Number कैसे करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
Leave a Reply