आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे Facebook profile lock कैसे करें… अगर आप अपना Facebook profile lock कर देते है तो उसके बाद फेसबुक पर कोई भी आपकी प्रोफाइल फ़ोटो को फुल साइज में नही देख पायेगा, और ना ही उसे डाउनलोड कर सकेगा। यह फेसबुक का एक नया security फीचर है जिसे खासतौर से महिलाओ और लड़कियों के लिए बनाया गया है। ज्यादातर लड़कियां फेसबुक पर अपनी खुद की फ़ोटो अपलोड नही कर पाती है, क्योंकि उन्हें यह डर रहता है की कंही उनकी फ़ोटो को कोई डाउनलोड करके उसका गलत इस्तेमाल ना करे।
आज से पहले फेसबुक पर ऐसा बहुत होता था कि कुछ लोग फेसबुक पर लड़कियों की प्रोफाइल से उनकी फ़ोटो, को डाउनलोड या स्क्रीनशॉट लेकर उनका गलत उपयोग करने लगे थे। इसलिए फेसबुक अपने यूजर के लिए Facebook profile lock फीचर लेकर आया है।
अगर आप भी अपना फेसबुक प्रोफाइल लॉक करना चाहते है, लेकिन आप को पता नहीं है Facebook profile lock कैसे करे तो चलिए हम आप को बताते है Facebook profile lock कैसे करते हैं।
कंटेंट की टॉपिक
Facebook Profile Lock करने का तरीका
1. सबसे पहले Facebook app में अपना fb अकॉउंट login करे।
2. उसके बाद 3 लाइन्स (Menu) पर क्लिक करे।
3. उसके बाद अपने प्रोफ़ाइल में जाए।
4. प्रोफ़ाइल पेज में आने के बाद Add to story के साइड मे 3 डॉट लाइन पर क्लिक करे।
5. अब आप Lock Profile ऑप्शन पर क्लिक करे।
6. उसके बाद आप Lock Your Profile पर क्लिक करे।
बधाई हो…! आपका Facebook profile lock हो गया है।
Chrome ब्राउज़र से Facebook Profile Lock कैसे करे
1. सबसे पहले Chrome ब्राउज़र ओपन करे।
2. उसके बाद ब्राउज़र में facebook.com सर्च करे।
3. अब आप अपना Username और Password डालकर अपना फेसबुक प्रोफाइल लॉगिन करे।
4. फेसबुक Id लॉगिन करे और Profile पेज में जाए।
5. प्रोफ़ाइल पेज में Add to story के साइड मे 3 डॉट लाइन पर क्लिक करे।
6. अब Lock Profile ऑप्शन को सेलेक्ट करके Lock Your Profile पर क्लिक करे।
आखिरी सोच – अगर आप भी चाहते है कि आपके प्रोफ़ाइल फोटो का कोई गलत इस्तेमाल न करे तो आप फेसबुक के इस नए फीचर का इस्तेमाल करके अपना Facebook profile lock कर सकते है।
हम उम्मीद करते है हमारी आर्टिकल इस आर्टिकल “Facebook profile lock कैसे करें” से आपकी जरूर मदद हुई होगी।
Facebook से जुड़ी और भी आर्टिकल:
Mere me nahi show kar raha hai