Facebook Par Friend List Kaise Chupaye:- क्या आप अपने Facebook पर Friend List छुपाना चाहते है? फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट हाइड करना बहुत आसान है। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा फेसबुक पर अपने Friend List को कैसे छुपाए।
अपने फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को छुपाने के लिए अपने अकाउंट में साइन इन करें, फिर Privacy Settings में जाएं। नीचे स्क्रॉल करें और Who can see your friends list? पर क्लिक करें और फिर Edit बटन पर क्लिक करें। Public के अलावा, उपलब्ध ऑप्शन में से किसी एक को चुनें।
यहां नीचे डिटेल में बताया गया है कि Facebook par friend list kaise chupaye, तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट हाइड कैसे करें।
Facebook Par Friend List Kaise Chupaye (मोबाइल ऐप)
अपने फोन में फेसबुक ऐप को ओपन करें और प्रोफाइल पर क्लिक करें।
इसके बाद Settings पर क्लिक करें।
पेज को नीचे स्क्रॉल करें और Audience and Visibility सेक्शन के अंदर How people can find and contact you ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपनी फ्रेंड लिस्ट को छुपाने के लिए Who can see your friend list? ऑप्शन को Only me ऑप्शन सेलेक्ट करें।
डेस्कटॉप में फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट कैसे छुपाये
डेस्कटॉप कंप्यूटर का उपयोग करके अपने Facebook friends hide करने के लिए, अपने खाते में लॉगिन इन करें। इसके बाद Privacy settings में जाएं।
इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके How people can find and contact you सेक्शन पर जाए। यहां, आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Who can see your friends list? यह वह सेटिंग है जिसका उपयोग करके आप अपने फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को हाइड कर सकते है।
यदि आप अब नीचे दिए गए मेनू पर क्लिक और ड्रॉप डाउन करते हैं, तो आप अपनी फ्रेंड लिस्ट के लिए विभिन्न privacy settings देखेंगे। जाहिर है, अगर आप अपनी फ्रेंड लिस्ट को छुपाना चाहते हैं तो Public ऑप्शन पर क्लिक करके Only me ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद सेक्शन को बंद करने के लिए Close लिंक पर क्लिक करें। अब आपका फेसबुक फ्रेंड लिस्ट हाइड हो चुका है और आपकी फ्रेंड लिस्ट कोई नही देख पाएगा।
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट कैसे छुपाये। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
फेसबुक से जुड़ी कुछ आर्टिकल:
- Facebook Par Online Hide Kaise Kare
- Facebook Me Language Kaise Change Kare
- Facebook Par Date of Birth Kaise Change Kare
- Facebook Me Mobile Number Kaise Change Kare
- Facebook Ka Password Kaise Change Kare
- Facebook Profile Lock Kaise Kare
- Facebook Me Autoplay Video Ko Kaise Band Kare
- फेसबुक का पासवर्ड भूल गए हैं कैसे पता करें
- Facebook Ka Password Reset Kaise Kare
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye
Shiva Mishra says
Very Nice.