क्या आप अपने फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट छुपाना चाहते है?
फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट हाइड करना बहुत आसान है। अपनी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को छिपाने के लिए अपने अकाउंट में साइन इन करें, फिर Privacy Settings में जाएं। नीचे स्क्रॉल करें और Who can see your friends list? पर क्लिक करें और फिर Edit बटन पर क्लिक करें। Public के अलावा, उपलब्ध ऑप्शन में से किसी एक को चुनें।
यहां नीचे डिटेल में बताया गया है कि फेसबुक पर अपनी फ्रेंड लिस्ट कैसे छिपाएं, तो चलिए शुरू करते है।
डेस्कटॉप में फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट कैसे छुपाये
डेस्कटॉप कंप्यूटर का उपयोग करके अपने Facebook friends hide करने के लिए, अपने खाते में लॉगिन इन करें। इसके बाद Privacy settings में जाएं।
इसके बाद नीचे स्क्रॉल करके How people can find and contact you सेक्शन पर जाए। यहां, आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Who can see your friends list? यह वह सेटिंग है जिसका उपयोग करके आप अपने फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को हाइड कर सकते है।
यदि आप अब नीचे दिए गए मेनू पर क्लिक और ड्रॉप डाउन करते हैं, तो आप अपनी फ्रेंड लिस्ट के लिए विभिन्न privacy settings देखेंगे। जाहिर है, अगर आप अपनी फ्रेंड लिस्ट को छुपाना चाहते हैं तो Public ऑप्शन पर क्लिक करके Only me ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद सेक्शन को बंद करने के लिए Close लिंक पर क्लिक करें। अब आपका फेसबुक फ्रेंड लिस्ट हाइड हो चुका है और आपकी फ्रेंड लिस्ट कोई नही देख पाएगा।
मोबाइल ऐप में अपनी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट कैसे छिपाएं
आप मोबाइल ऐप पर भी अपनी फ्रेंड लिस्ट को हाइड और लॉक कर सकते हैं। मेनू आइकन (three horizontal lines) पर क्लिक करें।
इसके बाद Settings & Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर Privacy Shortcuts >> Privacy >> See more privacy settings पर क्लिक करें।
नीचे स्क्रॉल करें और Who can see your friends list? ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी फ्रेंड लिस्ट को छुपाने के लिए Only me ऑप्शन सेलेक्ट करें।
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट कैसे छुपाये। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
फेसबुक से जुड़ी कुछ आर्टिकल:
Leave a Reply