क्या आप फेसबुक पर किसी के साथ पर्सनल सीक्रेट चैट करना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है। फेसबुक अपने यूजर को सीक्रेट चैट करने की अनुमति देता है।
हेल्लो दोस्तो Inhindihelp ब्लॉग पर आपका स्वागत है आज इस लेख के जरिए मैं आपको फेसबुक पर सीक्रेट चैट करने का आसान तरीका बताऊंगा।
यदि आप फेसबुक पर किसी के साथ Secret Chat करते है तो मैसेज पढ़ लेने के कुछ सेकंड बाद ऑटोमैटिक चैट से मैसेज डिलीट हो जाते है जिससे अगर कोई तीसरा इंसान आपके चैट को ओपन करे तो उसे मैसेज ना दिखे।
यदि आप फेसबुक पर किसी के साथ प्राइवेट बात करना चाहते है तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतर है। यदि आप भी जानना चाहते है फेसबुक पर सीक्रेट चैट कैसे करे तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
फेसबुक पर Secret Chat कैसे करे?
फेसबुक पर सीक्रेट चैट करने के लिए आपको फेसबुक मैसेंजर ऐप को डाउनलोड करना होगा। आप बिना फेसबुक मैसेंजर के किसी के साथ सीक्रेट चैट नही कर सकते है।
फेसबुक पर सीक्रेट चैट करने के लिए आपके मोबाइल में फेसबुक मैसेंजर ऐप का होना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि फेसबुक मैसेंजर ऐप में यूजर को Secret Conversation करने का ऑप्शन मिलता है।
नोट: यदि आप फेसबुक का इस्तेमाल ब्राउजर या फेसबुक lite ऐप में करते है तो आप फेसबुक पर सीक्रेट चैट नही कर सकते है। फेसबुक पर सीक्रेट चैट करने का ऑप्शन सिर्फ फेसबुक मैसेंजर ऐप में ही दिया गया है। इसलिए सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक मैसेंजर को डाउनलोड करना होगा।
यदि आपके फोन में पहले से मैसेंजर ऐप है तो आप इसे अपडेट जरूर करे। अपडेट करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को अपडेट कर सकते है।
Facebook Messenger में Secret Chat कैसे करे?
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने फोन में फेसबुक Messenger को डाउनलोड करे।
स्टेप 2. फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड करने के बाद इसमें अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करे।
स्टेप 3. फेसबुक अकाउंट लॉगिन करने के बाद आप जिसके साथ Secret chat करना चाहते हैं उसका मैसेज Chat ओपन करे।
स्टेप 4. चैट ओपन करने के बाद ऊपर राइट साइड i बटन आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. इसके बाद Go to Secret Conversation पर टैप करे।
स्टेप 6. अब आप Time आइकन पर क्लिक करके टाइम रेंज सेट करे। आप जितना टाइम सेट करेंगे उतने टाइम के बाद आपका मैसेज ऑटोमेटिकली डिलीट हो जायेगा।
स्टेप 7. अब आप फेसबुक पर सीक्रेट चैट करना शुरू कर सकते है।
निष्कर्ष –
आज मैंने आपको बताया फेसबुक पर Secret Chat कैसे करे? उम्मीद करता हु इस लेख से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप फेसबुक पर सीक्रेट चैट करने का तरीका अच्छे से समझ गए होंगे
आपको फेसबुक सीक्रेट चैट करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट करके जरूर बताएं मैं आपकी पूरी सहायता करूंगा।
फेसबुक से जुड़ी और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे :
- फेसबुक Notification बंद कैसे करे
- Facebook Page Username Change कैसे करें
- फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपाये
- अपने फेसबुक अकाउंट डेटा का बैकअप कैसे लें
- Facebook की Language कैसे बदले
- Facebook पर Date Of Birth कैसे Change करे
- Facebook को Instagram से Link और Unlink कैसे करें
- अपने Facebook अकाउंट से मोबाइल नंबर जोड़ना या हटाना
Akshaya says
Wow bahati achhi trick hain