Instagram Ko Facebook Se Kaise Connect Kare:- क्या आप Facebook को Instagram से Link या Unlink करना चाहते है? यदि आपने अपने ईमेल एड्रेस का उपयोग करके अपना Instagram अकाउंट बनाया है, तो हो सकता है कि आपने इसे अपने Facebook अकाउंट से लिंक नहीं किया हो।
फेसबुक एक ऐसी सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसका उपयोग हर कोई करता है, लेकिन यदि आप इंस्टाग्राम भी उपयोग करते है और आप अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को लिंक करना चाहते है, तो ऐसा करना बहुत आसान है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Instagram Ko Facebook Se Kaise Link Kare, तो चलिए शुरू करते है।
Instagram को Facebook से लिंक करने के लिए, अपने Instagram प्रोफ़ाइल पर जाएँ। इसके बाद Settings → Accounts Center → Add Facebook account पर क्लिक करें। अब अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग इन करें और चुनें कि आप दोनों अकाउंट के बीच क्या सिंक करना चाहते हैं।
Instagram Ko Facebook Se Kaise Link Kare
फेसबुक के मेटा बनने के बाद से चीजें बदल गई हैं। यदि आप अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को कनेक्ट करना चाहते हैं, तो आपको मेटा के Accounts Center का उपयोग करना होगा। निचे स्टेप बताया गया है Instagram को Facebook से कैसे जोड़े:
अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाए, मेनू पर क्लिक करें और फिर Settings and privacy पर क्लिक करें।
इसके बाद Accounts Center पर क्लिक करें।
अब पेज को नीचे स्क्रॉल करें और Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर Add account पर टैप करें जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
इसके बाद Add Facebook account ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपको फेसबुक लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां आपको उस फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करना होगा जिसे आप लिंक करना चाहते हैं।
अपना फेसबुक यूजरनेम और पासवर्ड डालकर अकाउंट में लॉगिन करें और फिर Continue पर क्लिक करें।
अगले पेज में Yes…. ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट एक साथ लिंक हो जायेंगे।
इंस्टाग्राम से अपना फेसबुक अकाउंट कैसे अनलिंक करें
अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को इंस्टाग्राम से अनलिंक करना चाहते हैं, तो फिर से Accounts Center पर जाएं।
अपने लिंक फेसबुक अकाउंट पर टैप करें। अगले पेज में फिर से अपने फेसबुक अकाउंट पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको Remove from Accounts Center पर क्लिक करना है। फिर Continue और Remove पर क्लिक करें।
आपका Facebook अकाउंट Instagram से Unlink हो जायेगा। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
इंस्टाग्राम से जुडी आर्टिकल:
- Instagram Par Username Kaise Change Kare
- Instagram Business Account Ko Private Kaise Kare
- Instagram ID Delete Kaise Kare
- Instagram Par Username Kaise Change Kare
- (18 तरीके) Instagram Par Follower Kaise Badhaye
- Instagram Par Online Hide Kaise Kare
- Instagram Ka Password Kaise Change Kare
- Instagram Par Kisne Unfollow Kiya Kaise Pata Kare
- Instagram Reels Download Kaise Kare
- Instagram Me Data Saver Kaise Kare
- Instagram Filters कैसे Search और Use करें
- Instagram Se Delete Photo Ko Kaise Recover Kare
Leave a Reply