क्या आप Facebook को Instagram से Link या Unlink करना चाहते है?
यदि आपने अपने ईमेल एड्रेस का उपयोग करके अपना Instagram अकाउंट बनाया है, तो हो सकता है कि आपने इसे अपने Facebook अकाउंट से लिंक नहीं किया हो।
फेसबुक एक ऐसी सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसका उपयोग हर कोई करता है, लेकिन यदि आप इंस्टाग्राम भी उपयोग करते है और आप अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को लिंक करना चाहते है, तो ऐसा करना बहुत आसान है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Facebook को Instagram से Link और Unlink कैसे करें।
Instagram को Facebook से लिंक करने के लिए, अपने Instagram प्रोफ़ाइल पर जाएँ। इसके बाद Settings → Accounts Center → Set up Accounts Center → Add Facebook account पर क्लिक करें। अब अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग इन करें और चुनें कि आप दोनों अकाउंट के बीच क्या सिंक करना चाहते हैं।
अपने फेसबुक अकाउंट को इंस्टाग्राम से कैसे कनेक्ट करें
फेसबुक के मेटा बनने के बाद से चीजें बदल गई हैं। यदि आप अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को कनेक्ट करना चाहते हैं, तो आपको मेटा के Accounts Center का उपयोग करना होगा।
अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाए, मेनू पर क्लिक करें और फिर Settings पर क्लिक करें। सेटिंग्स के भीतर, Meta के अंदर Accounts Center बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद Set up Accounts Center पर क्लिक करें और फिर Add Facebook account पर टैप करें। आपको फेसबुक लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां आपको उस फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करना होगा जिसे आप लिंक करना चाहते हैं।

अपना फेसबुक यूजरनेम और पासवर्ड डालकर अकाउंट में लॉगिन करें और फिर Continue पर क्लिक करें। आपके इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट एक साथ लिंक हो जायेंगे।

इंस्टाग्राम से अपना फेसबुक अकाउंट कैसे डिस्कनेक्ट करें
अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को इंस्टाग्राम से अनलिंक करना चाहते हैं, तो फिर से Accounts Center पर जाएं।
अपने लिंक फेसबुक अकाउंट पर टैप करें। अगले पेज में फिर से अपने फेसबुक अकाउंट पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको Remove from Accounts Center पर क्लिक करना है। फिर Continue और Remove पर क्लिक करें।

आपका Facebook अकाउंट Instagram से Unlink हो जायेगा। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
इंस्टाग्राम से जुडी आर्टिकल:
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं
- इंस्टाग्राम रील्स वीडियो वायरल कैसे करे?
- इंस्टाग्राम डिलीट फोटो को वापस कैसे लाये
- इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे छुपाएं
- इंस्टाग्राम पर कमेंट कैसे डिलीट करें
- Instagram पर किसी को Mute या Unfollow कैसे करें
- इंस्टाग्राम पर किसी को कैसे ढूंढें
- इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे डिलीट करें