Film Dekhne Wala App:- क्या आप फिल्म देखने वाला ऐप्स खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज इस आर्टिकल मैं मैंने सबसे अच्छा फिल्म देखने वाला ऐप्स की एक लिस्ट बनाई है।
कई सारे लोग सिनेमाघरों में फिल्म देखना पसंद करते हैं और कई लोग अपने मोबाइल पर फिल्म देखना पसंद करते हैं। प्ले स्टोर पर ढेरों सारे मूवी देखने वाले एप्स उपलब्ध है। उन ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आप अपनी मनपसंद फिल्में मूवी देख सकते हैं।
तो चलिए इस आर्टिकल में मैं आपको सबसे अच्छा Free में Movie देखने वाला Apps के बारे में बताता हूं।
कंटेंट की टॉपिक
Film Dekhne Wala App
प्ले स्टोर में ढेरों सारे movie dekhne wala apps उपलब्ध है लेकिन उन सब में लिमिटेड मूवी यानी बहुत कम मूवी देखने को मिलती है और उनकी क्वालिटी भी उतनी अच्छी नहीं होती है।
यहां नीचे सबसे अच्छा मूवी देखने वाला एप्स दिया गया है…
YouTube
किसी भी तरह की फिल्म देखने के लिए यूट्यूब सबसे अच्छा ऐप है। यूट्यूब में आप सभी तरह के वीडियो देख सकते हैं – न्यूज़, मनोरंजन, फिल्म, कॉमेडी, घरेलू नुस्खे और भी बहुत कुछ। इस पर आप तरह-तरह के चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं और पुराने नए मूवी देख सकते हैं। यदि आप खाली समय बैठे बोर हो रहे है, तो इस पर शॉर्ट वीडियो का भी आनंद ले सकते हैं।
JioCinema
यदि आप जियो सिम का उपयोग करते हैं तो जिओ सिनेमा ऐप को इंस्टॉल कर के उस में तरह-तरह की फिल्म और टीवी शो देख सकते हैं। यह जियो का ऑफिशियल ऐप है। इस ऐप में आप हॉलीवुड और बॉलीवुड मूवी HD क्वालिटी में देख सकते हैं। आप वीडियो की क्वालिटी चुन सकते हैं जिस पर आप वीडियो चलाना चाहते हैं।
Hotstar
हॉटस्टार बहुत ही पॉपुलर सबसे अच्छा Film Dekhne Wala App है। इस ऐप में विभिन्न भाषाओं में लाइव स्पोर्ट्स, न्यूज़, मूवी और बहुत कुछ देख सकते हैं। हॉटस्टार में आप एचडी क्वालिटी में मूवी देख सकते हैं। इस ऐप में सब्सक्रिप्शन पैक भी उपलब्ध है। सब्सक्रिप्शन पैक लेकर आप अपनी मनचाहा मूवी देख सकते हैं।
MX Player
MX Player बहुत ही पॉपुलर और सबसे अच्छा वीडियो चलाने वाला ऐप्स में से एक है। हालंकि आप इस ऐप में पुराने और नए फिल्म भी देख सकते हैं। इसके अलावा आप MX Player में तरह-तरह के टीवी शो और ड्रामा भी आदि देख सकते है। इस ऐप में आप साउथ की मूवी हिंदी भाषा में देख सकते हैं। इसमें उपलब्ध सभी फिल्म की क्वालिटी एचडी में दी गई है।
ZEE5:Movies, Web Series & more
फिल्म और मूवी देखने वाले ऐप्स में ZEE5 भी बहुत बढ़िया ऐप है। इस ऐप में आप अपनी भाषा में 4500+ मूवी, 200+ वेब सीरीज़, लाइव न्यूज़ और बहुत कुछ का आनंद ले सकते हैं। साथ ही आप दुनिया भर के बेस्ट शो बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं। इस ऐप को आप फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Amazon Prime
यह एक बहुत ही अच्छा movie dekhne wala app है। इस ऐप में आप सभी तरह की फिल्म देख सकते है। इसमें आपको किसी भी तरह का एड देखने को नहीं मिलता है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Netflix
यह एक बहुत ही पॉपुलर Film Dekhne Wala App है। इस ऐप में आप सभी तरह के फिल्में देख सकते हैं। इस ऐप को उपयोग करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन पैक लेना होगा। गूगल प्ले स्टोर पर आपको अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Airtel Xstream
यह एयरटेल का खुद का अपना ऐप है और यह भी एक बहुत ही अच्छा फिल्म देखने वाला ऐप है। इस ऐप में आप Latest Movies, Web Series, Sports, Cricket, Live TV Channels & Shows देख सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
OTT Watch
यह भी एक बहुत ही अच्छा फिल्म देखने वाला ऐप है। इस ऐप में आप movies, Pika Show और Live TV देख सकते है। इसमें आपको 200 से भी अधिक टीवी चैनल मिलते हैं। मूवी देखने के लिए एक बहुत अच्छा ऐप है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Voot
यह भी एक बहुत अच्छा Film Dekhne Wala App है। इसमें आप कई तरह के शो और लाइव शो देख सकते है। इस आप फिल्म भी देख सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Plex
यह भी एक बहुत ही अच्छा मूवी देखने वाला ऐप है। इस ऐप में आप TV shows, movies, और live TV देख सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Sony LIV
यह एक बहुत ही पॉपुलर movie dekhne wala app है और Sony LIV के बारे में सभी को पता होगा। इस ऐप में आप International Shows, Movies, LIVE Sports, TV shows और भी बहुत कुछ देख सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Vi Movies and TV
यह वोडाफोन और आइडिया का ऑफिशियल फिल्म देखने का ऐप है। इस ऐप में आप नई फिल्म, popular और recently launched Original Web Series आदि देख सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
MX Player Online
MX Player को आप वीडियो प्लेयर के साथ इसमें ऑनलाइन मूवी देखने के लिए इसे उपयोग कर सकते है। इसमें आपको कई सारी पॉपुलर फिल्म और वेब सीरीज देखने को मिल जायेगी। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
ShemarooMe
इस ऐप में आपको केवल मूवी ही देखने को मिलते है। यह भी एक बहुत ही अच्छा Film Dekhne Wala App है। इस ऐप में आप नई और पुरानी सभी मूवी देख सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
hoichoi
अगर आप बंगाली मूवी और वेबसरीज के दीवाने है तो hoichoi आपके लिए बिल्कुल सही ऐप है। इस ऐप में आप बंगला मूवी और वेबसरीज़ देख सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
Tata Play Binge
यह भी एक बहुत ही अच्छा फिल्म देखने वाला ऐप है। इस ऐप में आप Movies, LIVE Sports और Shows आदि देख सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
KLiKK
KLiKK भी एक बहुत अच्छा मूवी देखने वाला ऐप है। इस ऐप में आप केवल Bengali Movies, Music, Web Series देख सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।
क्या इस लिस्ट ने आपको सबसे अच्छा Film Dekhne Wala App डाउनलोड करने में मदद की? अगर मुझसे कोई बेस्ट फिल्म (मूवी) देखने वाला एप्स छूट गया है, तो मुझे कमेंट बॉक्स में बताएं! छोटा सा निवेदन अगर यह लिस्ट आपके लिए मददगार साबित हुई, तो इसे शेयर करना ना भूलें।
अगला आर्टिकल पढ़ें:
Leave a Reply