Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare:- दोस्तो क्या आपको पता है आप किसी भी गाड़ी नंबर से उसके मालिक का नाम पता कर सकते है। अगर आप नहीं जानते है गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करे… तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम।
इसे भी पढ़ें: गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने वाला ऐप्स
आप किसी भी Car, Bike या फिर किसी भी Other vehicle के Number plate के जरिए उसके मालिक का नाम जान सकते है। जितने भी फ्यूल से चलने वाले वाहन होते है उनके आगे पीछे नंबर प्लेट लगी होती है। जिससे पता चलता है गाड़ी किस राज्य और जिले की है।
हालाकि इसमें मालिक का नाम नहीं लिखा होता है लेकिन अब आप इंटरनेट के जरिये गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है। इसकी प्रोसेस काफी आसान है और यह जानकारी किसी के एक्सीडेंट के वक्त काम आ सकती है।
कंटेंट की टॉपिक
Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare – गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम
गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के लिए आप वेबसाइट या मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है। बस आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए, तो आइए जान लेते है गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करे। नीचे स्टेप बताया गया है गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम…
मेथड 1: गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें ऑनलाइन
ऑनलाइन गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जान नेसबसे पहले परिवहन विभाग की ऑफिसियल साइट parivahan.gov.in की वेबसाइट पर जाए।
इसके बाद Informational Services अंदर Know Your Vehicle Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
यदि parivahan.gov.in की वेबसाइट पर आपका पहले से अकाउंट है, तो अपना नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। अगर आपका अकाउंट नही है, तो अपना नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके पहले एक अकाउंट बनाए।
जैसे आप अपने अकाउंट में लॉगिन करते है, यहां आपको Enter Vehicle Number वाला एक ऑप्शन दिखाई देगा। बस आपको गाड़ी का नंबर भरना है और कैप्चा वेरिफिकेशन कोड डालकर Vahan Search पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने गाड़ी की सारी जानकारी आ जाएगी।
मेथड 2: Parivahan ऐप से गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें
आप अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करके भी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है (गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं)… इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल में NextGen mParivahan ऐप को डाउनलोड करना होगा।
यदि NextGen mParivahan ऐप पर आपका पहले से अकाउंट है, तो अपना नंबर और MPIN डालकर इसमें लॉगिन करें। अगर आपका अकाउंट नही है, तो अपना नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके पहले एक अकाउंट बनाए।
ऐप में लॉगिन करने के बाद Enter Vehicle No. वाले ऑप्शन में अपना गाड़ी नंबर डाले। गाड़ी नंबर डालकर Search पर क्लिक करें।
फिर आपके मोबाइल स्क्रीन पर गाड़ी की सारी जानकारी दिखाई देने लगेगी।
NextGen mParivahan ऐप का उपयोग करके आप अपने मोबाइल से किसी भी गाड़ी के बारे में तुरंत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे गाड़ी का मालिक कौन है और भी बहुत कुछ।
मेथड 3: गाड़ी के नंबर से पता करें गाड़ी का मालिक कौन है?
वैसे तो परिवहन की ऑफिशियल वेबसाइट या mParivahan ऐप का उपयोग करके आप आसानी से किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते हैं। लेकिन कभी कभी इस ऐप और वेबसाइट में पूरी जानकारी और गाड़ी मालिक का पूरा नाम नहीं दिखाई देता है।
ऐसी स्थिति में आप इस थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग करके गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते है।
सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्लेस्टोर ऐप ओपन करें। इसके बाद अपने फोन में RTO Vehicle Information ऐप को इंस्टॉल करें।
ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें और अपनी जरूरत के हिसाब से भाषा चुने। फिर अपना शहर या राज्य चुने।
इसके बाद RC Details ऑप्शन पर क्लिक करें और आपको जिस गाड़ी की डिटेल चाहिए उसका नंबर डालें और सर्च पर क्लिक करें।
जैसे आप सर्च पर क्लिक करते है आपको इस ऐप में अकाउंट बनाने के लिए कहा जाएगा। अपना नंबर बैठकर अकाउंट बनाए।
अकाउंट बनाने के बाद गाड़ी की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी, जैसे गाड़ी का मालिक कौन है और भी बहुत सारी जानकारी आदि।
मेथड 3: SMS भेजकर गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम
अगर आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट नहीं है तो आप अपने फोन से sms करके गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है। इसके लिए आप sms बॉक्स में टाइप करे VAHAN Gadi number और इसे 07738299899 पर सेंड कर दे। इसके तुरंत बाद आपको मैसेज के द्वारा आपके नंबर पर गाड़ी की सभी डिटेल आ जाती है। यहां आप एक बात का जरूर ख्याल रखे sms करने पर आपके मोबाइल बैलेंस से 1.50 रुपए का चार्ज कट किया जाता है।
नोट – अगर आपके फोन में बैलेंस नहीं होगा तो आपका sms सेंड नहीं होगा।
Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Karne Wala Apps
अगर आप वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आप मोबाइल ऐप्स का उपयोग करके गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का पूरा डिटेल पता कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर से आप RTO Vehicle Information ऐप को डाउनलोड करके किसी भी गाड़ी की पूरी डिटेल पता कर सकते है।
RTO Vehicle Information
1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से RTO Vehicle Information ऐप को डाउनलोड करे।
2. अब ऐप को ओपन करे और Search for vehicle information बटन पर क्लिक करे।
3. अब आपको स्क्रीन पर एक बॉक्स दिखाई देगा। इसमें आप जिस भी वाहन के मालिक का नाम जानना चाहते है। उसका नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करे।
4. उसके बाद गाड़ी की सभी डिटेल show होने लगेगी जैसे –
- Owner Name
- Maker Model
- Age of vehicle
- Vehicle Insured upto
- Registration Date
- Vehicle Class
- Registration Authority
- Fitness Upto
- Engine Number
- Chassis Number
इसके अलावा आप इन एप्स का भी उपयोग करके गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम:
NextGen mParivahan
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने के लिए NextGen mParivahan बहुत अच्छा ऐप है। यह एक सरकारी ऑफिशियल ऐप है और इसमें दिखाई जाने वाली सभी जानकारी एकदम सही होती है। इस ऐप में आप गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते हैं कि गाड़ी किसके नाम पर है।
RTO Vehicle Information
इस ऐप का उपयोग करके भी आप गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते हैं। यह ऐप गाड़ी का डिटेल्स, मालिक का नाम और पता, बीमा और बहुत कुछ जैसे रजिस्ट्रेशन डिटेल्स देखने के लिए बिलकुल फ्री है। अपनी ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए भी इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
स्कैन करके मालिक जाने – RTO Vehicle Informatio
इस ऐप की मदद से भी आप गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है। यह भी बहुत अच्छा गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने वाला ऐप है। बस आपको गाड़ी का नंबर स्कैन करना है और यह आपको गाड़ी की सभी डिटेल्स बता देगा गाड़ी किसके नाम पर है।
FAQs: गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम
परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप क्या है?
परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट parivahan.gov.in और mParivahan ऐप है।
क्या मोबाइल फ़ोन से हम गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते है?
हा, आप अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से mParivahan ऐप या कोई थर्ड पार्टी ऐप का इंस्टॉल करके गाड़ी के मालिक का नाम जान सकते है।
क्या ऐप और वेबसाइट के बिना गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता किया जा सकता है?
हाँ, आप अपने फ़ोन से केवल एक SMS भेजकर गाड़ी मालिक का नाम पता कर सकते हैं।
SMS भेजने के कितने समय बाद गाड़ी के मालिक का नाम और गाड़ी की डिटेल्स मुझे प्राप्त होगी?
SMS भेजने के 10 से 15 सेकेंड के बाद आपके फोन पर गाड़ी के मालिक का नाम और गाड़ी की डिटेल्स मिल जायेगी।
क्या हमे गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर और एड्रेस मिल सकता है?
नही, आप गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर और एड्रेस प्राप्त नही कर सकते है क्योंकि यह गाड़ी मालिक का पर्सनल जानकारी होती है।
आखिरी सोच
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare… आप किसी भी तरीके का उपयोग करके गाड़ी नंबर से पता कर सकते है गाड़ी के मालिक का नाम।
हालंकि मैं आपको फिर से सारांश में बता देना चाहता हूं कैसे गाड़ी नंबर से पता करें मालिक का नाम:
ट्राफिक पुलिस विभाग के वेबसाइट पर जाएं और वहा आप गाड़ी नंबर डालकर गाड़ी से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे कि मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन तारीख और अन्य डिटेल्स।
“Parivahan” ऐप या “Parivahan” वेबसाइट पर जाकर आप गाड़ी के नंबर के से गाड़ी के मालिक का नाम और पता जान सकते है।
यदि आप ऑनलाइन नहीं जानना चाहते हैं गाड़ी किसके नाम पर है तो आप आप निकटतम ट्राफिक पुलिस थाने जा सकते हैं और गाड़ी का नंबर देकर मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कृपया ध्यान दें कि गाड़ी के मालिक की जानकारी अधिकतर राज्यों में सार्वजनिक होती है, लेकिन कुछ राज्यों में इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए एक अनुमति की आवश्यकता होती है।
गाडी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम ट्रिक को आप किसी रोड दुर्घटना के समय उपयोग कर सकते है। या फिर आप कोई पुरानी गाड़ी खरीद रहे हो तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है, जिससे आपके साथ कोई फ्रॉड न हो।
हम उम्मीद करते है हमारी आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Photo Se Instagram ID Kaise Nikale
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Naam Wala Birthday Song Kaise Banaye
- JPG या PNG इमेज को WebP Me Convert Kaise Kare Online
- New Phone Me WhatsApp Chat Transfer Kaise Kare
- Date Of Birth Se Age Kaise Nikale
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Truecaller Par Naam Kaise Change Kare
- BF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye
- Photo का Background कैसे Change करें Online
- Gmail Account Delete Kaise Kare
- Facebook Account Delete Kaise Kare
- Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare
- Phone Se Delete Photo Wapas Kaise Laye
- Jio SIM Ka Data Kaise Check Kare
Updesh Dayal says
Gadi ke malik ka nam pata karna he