क्या आप Google Docs में Page का रंग बदलना चाहते है? Google Docs में एक बिल्ट इन फ़ंक्शन है जो आपको राइटिंग स्टाइल, कलर और बहुत कुछ कस्टमाइज करने की अनुमति देता है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Google Docs में पेज का बैकग्राउंड रंग कैसे बदलें।
तो चलिए शुरू करते है…
अपने कंप्यूटर में Google Docs में बैकग्राउंड कलर बदलने के लिए, File → Page setup → Page color पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी जरूरत के अनुसार कलर सेलेक्ट करें।
मोबाइल में Google Docs में पेज का बैकग्राउंड रंग बदलने के लिए, ⠇→ Page setup → Page color पर क्लिक करें। इसके बाद अपने पेज बैकग्राउंड कलर के लिए कोई भी कलर सेलेक्ट करें, फिर Back arrow बटन पर क्लिक करें।
Google Docs में पेज का रंग कैसे बदलें
आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से Google Docs में पेज का बैकग्राउंड रंग बदल सकते हैं। ऐसा करने के लिए, आपको Page setup में जाना होगा और Page color पर क्लिक करके रंग प्रीसेट में से किसी एक रंग को चुनना होगा।
डेस्कटॉप के Google Docs में पेज का रंग कैसे बदलें
Google Docs में, टॉप टूलबार में File → Page setup पर क्लिक करें।
इसके बाद, Page color के नीचे स्थित बटन पर क्लिक करें।
अंत में, ड्रॉपडाउन मेनू से, अपने पेज की बैकग्राउंड के लिए रंग सेलेक्ट करें फिर Ok पर क्लिक करें।
मोबाइल में Google Docs पेज का रंग कैसे बदलें
आप मोबाइल ऐप में अपने Google Doc का बैकग्राउंड कलर बदल सकते हैं। ऐसा करने के लिए, अपने मोबाइल में अपना Google Doc ऐप खोलें। फिर ऊपरी दाएं कोने में ⠇बटन पर क्लिक करें।
ड्रॉपडाउन मेनू से, Page setup >> Page color पर क्लिक करें। आप यहां लिस्ट से जो भी बैकग्राउंड रंग चाहते हैं उसे चुन सकते हैं।
आप गूगल डॉक में अपने पेज के लिए कस्टम बैकग्राउंड कलर भी सेट कर सकते है। लेकिन यह केवल डेस्टॉप में संभव है। मोबाइल में आप अपने गूगल डॉक्स का पेज कस्टम रंग सेट नही कर सकते है।
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Google Docs में Page का बैकग्राउंड का रंग कैसे बदलें। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।
अगला आर्टिकल पढ़ें:
Leave a Reply