क्या आप अपने वर्डप्रेस साईट में 301 redirect सेट करना चाहते है? Redirect द्वारा यूजर और सर्च इंजन को different URL पर भेजने का एक तरीका है।
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा वर्डप्रेस साईट में 301 Redirect Create कैसे किया जाता है।
तो चलिए शुरू करते है…
301 Redirect क्या है
OLD URL को New URL पर permanently redirect करना 301 redirect कहलाता है। Redirect create करके आप विजिटर और सर्च इंजन को बता सकते है कि आपकी site URL या blog post URL redirect की गयी है।
और जब कोई विजिटर आपके OLD URL पर क्लिक करता है, तो वह ऑटोमेटिकली New URL पर redirect हो जायेगा।
वैसे तो redirects बहुत तरह के होते है जैसे 301 redirects, 302 redirect, 307 redirect आदि।
लेकिन यहाँ मैं आपको 301 redirections के बारे में बताऊंगा।
URL Change करने के बाद 301 Redirect क्यों जरूरी है
जब आप अपनी वेबसाइट URL या page को permanently move करते है, तो विजिटर को नए URL पर redirect करने के लिए 301 redirects सेट किया जाता है।
और यदि आप ऐसा नहीं करते है, विजिटर को आपके साईट पर 404 not found error का समाना पड़ता है। यह केवल user experience को ही प्रभावित नहीं करता है बल्कि आपकी website SEO को भी hurt करता है।
इसलिए 301 redirect create करना बहुत जरूरी है।
301 redirect द्वारा आप विजिटर और सर्च इंजन को बताते है कि आपकी site URL या blog post URL हमेशा के लिए नए URL पर redirect कर दी गयी है।
301 Redirect Create कैसे करें
URL redirect करने के लिए आपको अपनी साईट में एक redirect प्लगइन इनस्टॉल और activate करना होगा। वर्डप्रेस साईट में redirect manage करने का यह सबसे आसान और fast तरीका है।
सबसे पहले अपनी साईट में Redirection प्लगइन इनस्टॉल करें।
प्लगइन को activate करने के बाद, Tool >> Redirection पर क्लिक करें और नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार setup करें
आपको Source URL फील्ड में अपनी old URL (जो URL 404 error not found दिखा रहा है) add करनी होगी और Targat URL फील्ड में new URL add करनी होगी जहां यूज़र को redirect करना चाहते है। बाद बाकी सेटिंग्स को डिफ़ॉल्ट रहने दें।
Redirection प्लगइन की मदद से आप केवल redirects ही setup नहीं कर सकते है बल्कि आप अपनी वर्डप्रेस साईट पर 404 errors को भी find कर सकते है और उन्हें redirect कर सकते है।
आशा है इस आर्टिकल ने आपकी साईट में 301 redirect set करने में मदद की। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़ें:
Abdul chanda says
Bro aapse bat karna h 5-6 sabal puchhna h jo comment me puchhenge to bahut din lag jaega isiliye aap chart kare to ya call kare to bahut khusi hoto 301 redirect se hee question h reply ya email pe number jarur send kare thanks in advance
Aman Singh says
आप यहाँ पर मुझसे Chat कर सकते है – https://www.facebook.com/inhindihelp5893/
Rajednra Prasad says
Thx For Sharing Informative Article . Thx a lot .
Vipin Basantlal Gupta Gupta says
301 redirect करते हैं तो old Domain का Backlinks और referring Domain new Domain में आता है 301 redirect करने से new Domain को फायदा होता है मैं expired Domain को new Domain पर किया गया है