क्या आप Indian Bank CIF Number पता करना चाहते है? CIF number एक यूनिक नंबर होता है जो बैंक की तरफ से हर खाताधारक को अकाउंट नंबर के साथ एक यूनिक नंबर दिया जाता है।
यदि आपका खाता Indian Bank में है, तो आप घर बैठ लगभग सभी कार्य नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है। लेकिन इंडियन बैंक में इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर्ड करने के लिए, आपको अपने Indian Bank खाते का CIF number पता होना चाहिए। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Indian Bank का CIF Number कैसे जाने।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है इंडियन बैंक सीआईएफ नंबर कैसे जानें…
कंटेंट की टॉपिक
Indian Bank का CIF Number कैसे पता करें
यहां मैं आसान स्टेप में Indian Bank का CIF Number पता करने के विभिन्न तरीका दिखाऊंगा।
Passbook की मदद से इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे निकाले
Indian Bank कस्टमर अपने पासबुक की मदद से आसानी से अपने Indian Bank का सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। अपने बैंक पासबुक का पहला पेज ओपन करें। यहाँ आपको अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, पता और सीआईएफ नंबर दिखाई देगा। सीआईएफ नंबर पता करने के लिए यह सबसे आसान और बेस्ट तरीका में से एक है।
Bank Branch में जाकर इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे पता करें
यदि आपका पासबुक खो गया है या आपके पास नहीं है और आप नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते है, तो आप अपने Indian Bank ब्रांच में जा सकते है और बैंक अधिकारी को अपना अकाउंट नंबर देकर अपना सीआईएफ नंबर प्राप्त कर सकते हैं। सीआईएफ नंबर पता करने के लिए यह तरीका भी अच्छा है।
Customer Care में फ़ोन करके अपने इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर निकाले
आप इंडियन बैंक की कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर – 180042500000 पर कॉल करके भी अपने Indian Bank का CIF Number पता कर सकते है। लेकिन अपनी पहचान वेरीफाई करने के लिए आपको अपनी अकाउंट की जानकारी शेयर करनी होगी। पहचान वेरीफाई होने के बाद वह आपके Indian Bank अकाउंट का सीआईएफ नंबर बता देगा।
ऑनलाइन Indian Bank CIF Number कैसे पता करें
- सबसे पहले Indian Bank की वेबसाइट पर जाए – https://apps.indianbank.in/emailstatement/ToFetchCIFNo.aspx
- अपना खाता नंबर और अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा डाले। फिर सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालकर Get CIF पर क्लिक करें।
- आपको इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर एसएमएस के जरिए मिल जायेगा।
Welcome Letter से इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर पता करें
अकाउंट खोलने बाद आपको एक welcome letter जरूर मिला होगा। बस उस welcome letter को खोलें आपको पहले पेज पर, खाता संख्या, नाम आदि के साथ CIF number मिल जायेगा।
Chequebook से इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर पता करें
अपनी चेकबुक लेकर उसका पहला पेज खोलें। आपको अपने इंडियन बैंक का सीआईएफ नंबर, खाता संख्या और खाताधारक का नाम, पता इत्यादि दिखाई देगा।
इस गाइड में मैंने आपको बताया कि 1 मिनट में Indian Bank का सीआईएफ नंबर कैसे निकाले। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
बैंक से जुडी आर्टिकल:
- Bank Ka IFSC Code Kaise Pata Kare
- SBI Bank Statement Kaise Nikale
- एसबीआई नेटबैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- एसबीआई में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें
- HDFC बैलेंस चेक करने का नंबर
- एसबीआई का अकाउंट कैसे ट्रांसफर करें
- SBI Me Balance Check Karne Ka Number
- Kotak Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare
- ICICI बैंक के एटीएम डेबिट कार्ड को कैसे करें ब्लॉक
- ICICI डेबिट कार्ड को अनब्लॉक कैसे करें
Gopal Kumar Rajwar says
Lutipaha Baghmara Dhanbad Jharkhand 828307