यदि आप SBI net banking सुविधा के लिए eligible हैं, तो आप घर बैठे SBI नेटबैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
वे दिन चले गए जब आपको किसी भी काम के लिए बैंक ब्रांच में जाना और लाइन में खड़ा होना पड़ता था और अपने बैंक खाते से संबंधित कुछ भी करने के लिए बहुत सारी कागजी कार्रवाई पूरी करनी पडती थी।
यदि आप एक SBI यूजर है और अभी तक नेट बैंकिंग के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया हैं और इसलिए नहीं कराया है क्योंकि आपको इसके लिए SBI ब्रांच जाना पड़ेगा?
… तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है आप SBI Net Banking के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इसके लिए आपको SBI की शाखा में जाने की जरूरत नहीं है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा SBI नेटबैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
एसबीआई नेट बैंकिंग चालू क्यों करना चाहिए
इंटरनेट बैंकिंग द्वारा, आप अपने खाते से संबंधित लगभग कुछ भी ऑनलाइन कर सकते हैं – एसबीआई (SBI) नेट बैंकिंग के द्वारा पैसे ट्रान्सफर कर सकते है, चेक-बुक एप्लिकेशन अप्लाई कर सकते है, रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर बदल सकते है, education loan के लिए अप्लाई कर सकते है, tax payment कर सकते है और भी बहुत कुछ… वो भी बिना ब्रांच जाये।
अतः इन सब सुविधा का लाभ उठाने के लिए हमें एसबीआई (SBI) नेट बैंकिंग अकाउंट को एक्टिवेट करना चाहिए।
SBI Net Banking Online Registration करने की शर्तें
- ज्वाइंट अकाउंट होल्डर को SBI Internet Banking Activate कराने के लिए SBI की शाखा में जाना पड़ेगा।
- SBI bank account में आपका मोबाइल नंबर registered होना चाहिए।
- SBI नेट बैंकिंग के लिए आपका ATM कार्ड एक्टिव होना चाहिए।
SBI नेटबैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
पहले नेटबैंकिंग सेवा चालू करने के लिए खाताधारक को ब्रांच जाना पड़ता था फिर SBI net banking के लिए फॉर्म भरना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है आप घर बैठे Online SBI net banking register कर सकते है।
SBI Net Banking Registration के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाएं। इसके बाद “New User Registration” पर क्लिक करें। अगली स्क्रीन पर एक पॉप-अप आयेगा – OK पर क्लिक करें और New User Registration सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें।



अब अकाउंट नंबर, CIF नंबर, ब्रांच कोड, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें, फेसिलिटी सेलेक्ट करें और Submit बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद रजिस्टर्ड नंबंर पर OTP आयेगा। OTP दर्ज करें और Confirm पर क्लिक करें।

यदि आपके पास एटीएम कार्ड है, तो आप registration पूरा कर सकते हैं और अपनी SBI खाते के लिए Net Banking activate कर सकते हैं। अगर ATM कार्ड नही है तो आगे की प्रक्रिया बैंक पूरी करता है।
I have ATM Card (Online eregistration without branch visit) का बॉक्स चेक करें। आपको Debit Card Validation पेज पर redirect किया जायेगा। अपनी ATM कार्ड का डिटेल्स और कैप्चा कोड दर्ज करें। फिर Proceed पर क्लिक करें।


सफल सब्मिशन के बाद आपको एक Temporary username दिखाई देगा। अपनी टेम्परेरी यूजरनेम नोट करें और लॉग-इन पासवर्ड बनाएं (पासवर्ड में आठ शब्द के साथ स्पेशल वर्ड का उपयोग करें)। अपनी पासवर्ड दोबारा एंटर करें और सब्मिट पर क्लिक करें।

इसके बाद अपनी temporary username और नए बने पासवर्ड के साथ लॉग इन करें। अब अपनी पसंद का यूजर का नाम बनाएँ जो आपका Permanent username होगा।
Terms and Conditions को Accept करने के बाद, लॉग-इन पासवर्ड और प्रोफ़ाइल पासवर्ड सेट करें और कुछ प्रश्नों को चुनें और उनका उत्तर बनाएं।
जन्म तिथि, जन्म स्थान और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। बैंक अकाउंट की जानकारी देखने के लिए Account Summary लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद से आप SBI Net Banking सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इंटरनेट बैंकिंग होने से आपको हर काम के लिए बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आशा है इस पोस्ट ने SBI Net Banking Registration में आपकी मदद की। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
बैंकिंग से जुड़ी आर्टिकल:
Leave a Reply