क्या आप अपने जिओ फ़ोन में अपने फोटो पर दाढ़ी मूछ लगाना चाहते है?
एंड्राइड फोन के लिए प्लेस्टोर में बहुत सारे फोटो एडिटिंग एप्स मौजूद है जिनका उपयोग करके आप अपनी फोटो पर दाढ़ी, मूछ, चश्मा और टोपी लगा सकते है। लेकिन जिओ फ़ोन के लिए ऐसा कोई ऐप मौजूद नहीं है। फिर आप अपने जियो फोन से अपने फोटो पर दाढ़ी मूछ लगा सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा जियो फोन में अपने फोटो पर दाढ़ी मूछ कैसे लगाएं।
तो चलिए शुरू करते है….
जियो फोन में फोटो पर दाढ़ी मुछ चश्मा कैसे लगाएं
आप अपने जिओ फ़ोन के ब्राउज़र का उपयोग करके अपनी फोटो पर दाढ़ी मूछ लगा सकते है। आज के समय में मार्केट में कई फोटो एडिटर वेबसाइट उपलब्ध है जो फोटो को एडिट करने में मदद करते है। जिओ फ़ोन में फोटो पर दाढ़ी मूछ लगाने के लिए आपको 2 स्टेप फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले आपको दाढ़ी मूछ और चश्मा का PNG फाइल डाउनलोड करना होगा।
- फिर आप ऑनलाइन फोटो एडिटर की मदद से अपने फोटो पर दाढ़ी मूछ और चश्मा लगा पाएंगे।
दाढ़ी मूछ और चश्मा का PNG फाइल डाउनलोड करें
- सबसे पहले अपने जिओ फोन का ब्राउज़र ओपन करें फिर गूगल सर्च बॉक्स में dadhi mooch png photo टाइप करके सर्च पर क्लिक करें।
- pngimg.com वेबसाइट को ओपन करें। यहाँ आपको अलग अलग दाढ़ी मूछ की फोटो दिखाई देगी। इसमें आपको जो भी दाढ़ी अच्छी लगे उसे डाउनलोड करें। इसी तरह आप गूगल से चश्मा का फोटो डाउनलोड कर सकते है।
- दाढ़ी मूछ और चश्मा डाउनलोड होने के बाद अगले स्टेप में आपको इसे अपने फोटो में लगाना है।
अब अपने फोटो पर दाढ़ी मूछ लगाये
- अपने जिओ मोबाइल की वेब ब्राउज़र में Photo Editor बसाइट ओपन करें।
- अपनी फोटो को अपलोड करें जिस पर आप दाढ़ी मूछ लगाना चाहते है।
- इसके बाद Draw और फिर Image पर क्लिक करें।
- फिर आपनी दाढ़ी मूछ और चश्मा फोटो को अपलोड करें और बारी बारी से सेट करते जाएँ।
- जिओ मोबाइल कीपैड मोबाइल है इसलिए एडिटिंग और सेटिंग में आपको थोड़ी परेशानी होगी लेकिन थोड़ी प्रैक्टिस के बाद आप आसानी से अपने जियो फोन में अपने फोटो पर दाढ़ी लगा पाएंगे।
आशा करता हूँ इस पोस्ट ने आपको जियो फोन में अपने फोटो पर दाढ़ी मूछ लगाने में मदद की। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करे।
अगर आप जिओ फ़ोन यूजर है, तो आपको ये पोस्ट भी पढना चाहिए:
- Jio Phone Ka Software Update Kaise Kare
- Jio Caller Tune Kaise Set Kare
- Jio Phone Me Screenshot Kaise Lete Hai
- Jio Phone Me Game Download Kaise Kare
- Jio Phone Me Apps Download Kaise Kare
- Jio Phone Mein Photo SE Video Kaise Banaye
- Jio Phone Me Omnisd App Kaise Download Kare
- Jio Phone Me Photo Par Name Kaise Likhe
- जिओ का डाटा बैलेंस कैसे चेक करे
Leave a Reply