App Backup Kaise Kare:- आज इस आर्टिकल में मैंने बताया है Mobile में App Backup कैसे करे। अगर आप भी जानना चाहते है “Mobile में App Backup कैसे करे” तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल में मैंने Mobile में App Backup करने का तरीका बताया है।
जिस तरह से आप अपने फ़ोन में Contact, Photos और Video को Backup करते है उसी तरह आप अपने फोन में ऐप डाटा को बैकअप कर सकते है। जिससे मोबाइल रिसेट करने के बाद आप आसानी से ऐप डाटा को रिस्टोर कर सके।
बहुत से लोग जानना चाहते है मोबाइल रीसेट या फॉर्मेट करने के बाद ऐप डाटा रिकवर कैसे करे, क्योंकि बहुत से लोगो के लिए App Data महत्वपूर्ण होता है। और यदि आप अपने फ़ोन को Reset कर देते है, तो इससे आपके मोबाइल के सभी Application डिलीट हो जाते है, और उनका डाटा भी डिलीट हो जाता है।
लेकिन यदि आप मोबाइल रीसेट करने से पहले अपने फोन के मौजूद एप्लीकेशन का डाटा बैकअप करना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है। बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नही है।
यदि आप भी अपना मोबाइल ऐप बैकअप करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े, इस आर्टिकल में मैंने ऐप बैकअप करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है।
ऐप डाउनलोड करके App Backup Kaise Kare
- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Apps Backup & Restore एप्लीकेशन को डाउनलोड करे।
- एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद ओपन करे। ऐप ओपन करने के बाद आपके फोन में डाउनलोड सभी ऐप लिस्ट दिखाई देगी।
- आप जिन जिन ऐप का बैकअप करना चाहते है आप उन एप्स को सिलेक्ट करके Backup ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपके फोन में सलेक्टेड ऐप की बैकअप फाइल बनकर आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगी।
- इसके बाद आप Archived ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते है जिन एप्स का बैकअप आपने लिया है।
- इसके बाद आप जिस भी App को डिवाइस में इनस्टॉल करना चाहते है उसको सेलेक्ट करके Restore ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यदि आप दूसरे डिवाइस में App Install करना चाहते है तो Share Icon पर क्लिक करके शेयर कर सकते है।
Mobile में App Backup कैसे करे
मोबाइल में ऐप बैकअप करने के बहुत से तरीके है, सभी एंड्रॉयड समार्टफोन में ऐप बैकअप करने के लिए पहले से ऑप्शन मौजूद रहता है। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर भी बहुत से app Backup Application मौजूद है जिन्हे डाउनलोड करके आप अपने फोन में ऐप बैकअप कर सकते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Setting को ओपन करे।
- इसके बाद आप अपने फोन में Additional Setting ऑप्शन में जाए।
- वहाँ आपको Backup & Restore का ऑप्शन दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करे।
- फिर आप Backup My Data ऑप्शन को Enable करे
- अब Backup Account पर क्लिक करके अपना जीमेल आईडी सिलेक्ट करे, जिस जीमेल में आप ऐप डाटा बैकअप करना चाहते है।
- इसके बाद Automatically Restore ऑप्शन को इनेबल करे।
- आपके फोन में App Data का Backup एनेबल हो जायेगा और फिर फ़ोन को रिसेट करने के बाद जब आप अपने फोन में अपना जीमेल आईडी लॉगिन करेंगे तो आपके फोन में ऑटोमेटिकली ऐप डाटा रिस्टोर हो जाएगा।
इस तरह आप मोबाइल सेटिंग के इस्तेमाल से बड़ी आसानी से अपने फोन में ऐप बैकअप कर सकते है। लेकिन चलिए अब आपको ऐप के इस्तेमाल से बताता हु Mobile में App Backup कैसे किया जाता है।
निष्कर्ष: आज इस आर्टिकल के जरिए मैंने आपको बताया Mobile में App Backup कैसे लेते है। मोबाइल में ऐप बैकअप लेने का सबसे आसान तरीका मोबाइल सेटिंग के जरिए होता है जिसकी जानकारी मैंने आपको आर्टिकल में बताया है। इस आर्टिकल में मैंने मोबाइल में ऐप बैकअप करने का 2 सबसे आसान तरीका बताया है।
उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से समझ गए होंगे Mobile में App Backup कैसे करे, अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट लिंक को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर शेयर जरूर करे।
आपको यह भी पढना चाहिए:
- WhatsApp Number Change Kaise Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
- Paytm Se Electricity Bill Kaise Bhare
- Netflix Subscription Cancel Kaise Kare
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Naam Wala Birthday Song Kaise Banaye
- Phone Se Delete Photo Wapas Kaise Laye
- New Phone Me WhatsApp Chat Transfer Kaise Kare
- Date Of Birth Se Age Kaise Nikale
- Bina Number Save Kiye WhatsApp Kaise Kare
- Meter Number Se Bijli Bill Kaise Nikale Online
RAHUL says
Sir WhatsApp verification code nahi aa raha hai phone number par kaise solve kare is issue ko. Sir please help