क्या आप अपनी पैन कार्ड अपडेट करना चाहते है?
पैन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है:- टैक्स रिटर्न भरने, बैंक और अन्य कई जगहों पर PAN Card की आवश्यकता होती है। ऐसे में यदि आपकी पैन कार्ड की डिटेल्स गलत छपी हैं जैसे कि नाम, पिता का नाम या जन्मतिथि आदि तो इसके लिए बाहर किसी सेंटर का चक्कर काटना जरूरी नहीं है। आप घर बैठे आसानी से पैन कार्ड अपडेट/सुधार कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर आप अपना पैन कार्ड रिप्रिंट या फिर से आसानी से अपडेट कर सकते हैं। ऐप्लिकेशन प्रोसेस होने के बाद आपका पैन कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
पैन कार्ड में ऑनलाइन जानकारी अपडेट कैसे करें
पैन कार्ड अपडेट करने के लिए आपको कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपना पैन कार्ड अपडेट/सुधार कर सकते हैं। जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा:-
- सबसे पहले NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसके बाद Services टैब पर जाकर PAN पर क्लिक करें।
इसके बाद पेज को स्क्रॉल करके “Change/Correction in PAN Data” सेक्शन पर जाये और “Apply” पर क्लिक करें।
यंहा आपके सामने एक Online Pan Application की फॉर्म ओपन हो जाएगी। नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखकर आप फॉर्म भर सकते है।
अब कैप्चा भरें और “Submit” पर क्लिक करें। आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है, अब आपको अगले स्टेप की फॉर्म भरनी है। साथ ही आपके आपके द्वारा प्रदान की गई ईमेल आईडी पर एक टोकन नंबर भेजा जाएगा। आप नीचे लिंक पर क्लिक करके प्रोसेस जारी रख सकते हैं।
इसके बाद “Submit scanned images through e-Sign on NSDL e-gov” पर क्लिक करें।
आपको अपने पैन कार्ड में जिन चीजों को सुधार करना है जैसे- नाम, लिंग, फादर्स नाम और पता, तो उसपर क्लिक करें और सही जानकारी भरें।
अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आप अपना पता अपडेट कर सकते हैं।
इसके बाद सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स जैसे पते का प्रमाण, उम्र का प्रमाण, पहचान का प्रमाण और पैन अपलोड करें। फिर Declaration में Himself/Herself को सेलेक्ट कीजिए। आप जिस जगह से अप्लाई कर रहे है, उस जगह को लिखें और Submit पर क्लिक कीजिये।
आपको भुगतान पेज पर भेज दिया जाएगा। यहां आपको Mode of Paymen ऑप्शन दिखाई देगा। आप किसी भी मेथड का उपयोग करके पेमेंट कर सकते है। पेमेंट पूर्ण रूप से होने के बाद, Continue पर क्लिक करे।
अब आपको अपने आधार कार्ड को Authenticate करवाना होगा। आधार कार्ड Authenticate होने के बाद, Pan Card Application सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा। अगली पेज में Acknowledgment Sleep को डाउनलोड करें। इसकी मदद से आप अपने पैन कार्ड की एप्लीकेशन की स्टेटस चेक कर सकते है।
आपके अपडेट पैन कार्ड की PDF File दिए हुए E-mail पर 3-4 दिनों में भेज दी जाएगी। हार्ड कॉपी पैन कार्ड आपके पते पर लगभग 15-20 दिनों में आ जाएगी।
Govind bakelal yadav says
PAN card update karna hai