क्या आप ट्रेन देखने वाला ऐप्स खोज रहे हैं? ट्रेन देखने वाला ऐप्स का उपयोग कई कारणों से किया जाता है: ट्रेन की टिकट चेक करने, आपकी टिकट कंफर्म हुई है या वेटिंग लिस्ट में है, आपकी ट्रेन अभी कहां पर है, और भी बहुत सारी कारणों में…
आज इस आर्टिकल में मैंने सबसे अच्छा ट्रेन देखने वाला ऐप्स की एक लिस्ट बनाई है। यह ऐप ट्रेन की पीएनआर चेक, टिकट कंफर्म हुई है या नहीं, आपकी ट्रेन कहां पर है आदि देखने में आपकी सहायता कर सकते हैं।
तो चलिए बिना देर प्ले लिस्ट को देखते है कि मोबाइल के लिए सबसे अच्छा ट्रैन चेक करने वाला कौन सा ऐप्स है…
- ट्रैन की लाइव लोकेशन कैसे पता करे
- Train PNR Status कैसे Check करे
- IRCTC Par Account Kaise Banaye
- एंड्राइड फ़ोन के लिए बेस्ट ऐप लॉक
- Android के लिए सबसे बेस्ट कैमरा एप्प
- आधार वर्चुअल आईडी (VID) कैसे बनायें?
कंटेंट की टॉपिक
ट्रेन चेक करने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
प्लेस्टोर पर ट्रेन चेक करने वाला एप्स बहुत सारे उपलब्ध है। लेकिन वे सभी अच्छे नहीं है उनमें बहुत सारे विज्ञापन आते हैं या वे ठीक ठाक काम नहीं करते है। यहां मैने जिन ट्रेन देखने वाला ऐप्स के बारे में बताया है उनका उपयोग करके आप ट्रैन की लोकेशन और PNR स्टेटस चेक कर सकते है, ट्रेन में सीट उपलब्ध है या नहीं।
Where is my Train
ट्रेन की लोकेशन चेक करने के लिए यह सबसे अच्छा है ऐप है। इस ऐप की मदद से आप यह देख सकते हैं कि आपकी ट्रेन अभी कहां पर है। यह इंटरनेट या जीपीएस के बिना भी बहुत अच्छा काम करता है। यह डेस्टिनेशन अलार्म और स्पीडोमीटर जैसी उपयोगी फीचर से भरा हुआ है।
इसके अलावा ऐप आपको ट्रेन की वर्तमान लोकेशन अपने दोस्तों या परिवार के साथ शेयर करने की अनुमति देता है। इसमें आप Seat Availability और अपनी PNR Status भी चेक कर सकते है।
- अभी आपकी ट्रेन कहां पर है देख सकते हैं।
- ट्रेन की पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- ट्रेन सर्च कर सकते हैं।
- इसमें आपको डेस्टिनेशन अलार्म और स्पीडोमीटर मिलते हैं।
- ट्रेन में सीट खाली है या नहीं चेक कर सकते हैं।
IRCTC Rail Connect
यह रेल का ऑफिशियल ऐप है। इस ऐप में आप भारत में कहीं भी आने जाने का टिकट कर सकते हैं। आप ट्रेन से रिलेटेड कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप का उपयोग करके आप ट्रेन चेक कर सकते हैं, ट्रेन की रूट देख सकते हैं, ट्रेन में सीट खाली है या नहीं चेक कर सकते हैं और इसके बाद आप अपने टिकट बुक कर सकते हैं। पीएनआर इंक्वायरी फीचर का उपयोग करके आप यह देख सकते हैं कि आपके रिजर्वेशन टिकट कंफर्म हुई है या नहीं।
- टिकट बुक कर सकते हैं।
- पी एन आर स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- आप अपने डेस्टिनेशन स्थान पर जाने के लिए ट्रेन सर्च कर सकते हैं।
- सीट खाली है या नहीं चेक कर सकते हैं।
- ट्रेन की रूट देख सकते हैं।
Indian Railway Train Status
ट्रेन अभी कहां पर है देखने के लिए यह भी एक बहुत अच्छा ऐप है। इस ऐप में आप Live running train status, timetable, station status, PNR enquiry आदि देख सकते है। आप अपने ट्रेन की लाइव लोकेशन देख सकते हैं, पीएनआर स्टेटस देख सकते हैं, ट्रेन सर्च कर सकते हैं, ट्रेन में सीट खाली है या नहीं देख सकते हैं आदि। ट्रेन की लाइव लोकेशन चेक करने के लिए आप इस ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में बेहतरीन फीचर दिए गए हैं।
- ट्रेन की लाइव लोकेशन देख सकते हैं।
- ट्रेन की टाइम टेबल दिया गया है।
- पीएनआर इंक्वायरी कर सकते हैं।
- अपने डेस्टिनेशन स्थान पर जाने के लिए ट्रेन सर्च कर सकते हैं।
NTES
यह भी रेलवे का एक ऑफिशियल ऐप है। इस ऐप से आप किसी भी तरह की ट्रेन इंक्वायरी कर सकते है। इस ऐप में भी आपको ट्रेन की लाइव लोकेशन चेक करने का फीचर मिलता है।
- ट्रेन की लाइव लोकेशन देख सकते हैं।
- ट्रेन सर्च कर सकते हैं।
- कैंसिल ट्रेन देख सकते हैं।
- रीशेड्यूल ट्रेन देख सकते हैं।
- आप अपने फेवरेट ट्रेन स्टेशन आदि को मैनेज कर सकते हैं।
- पी एन आर स्टेटस देख सकते हैं।
ixigo
किसी भी तरह की ट्रेन इंक्वायरी करने के लिए इक्सिगो और बहुत ही अच्छा और पॉपुलर ऐप है। हालांकि इसका नाम ixigo से बदलकर Train Status Ticket Book PNR कर दिया गया है। इस ऐप द्वारा भी आप ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं, पी एन आर स्टेटस चेक कर सकते हैं, ट्रेन की लाइव लोकेशन देख सकते हैं कि आपकी ट्रेन अभी कहां पर है। इस ऐप में आपको फीचर मिलते हैं:
- ट्रेन की पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- टिकट बुक कर सकते हैं।
- ट्रेन रनिंग स्टेटस देख सकते हैं।
- अलार्म सेट कर सकते हैं।
- ट्रेन की लाइव लोकेशन देख सकते हैं।
- इसमें आप लोकल ट्रेन और मेट्रो भी चेक कर सकते हैं।
- इसमें आपको फ्री टिकट कैंसिलेशन मिलता है।
आखरी सोच
इस पोस्ट में मैंने आपको 5 सबसे अच्छा ट्रेन चेक करने वाला ऐप्स के बारे में बताया जो ट्रेन की लाइव लोकेशन, पीएनआर स्टेटस, ट्रेन की रनिंग स्टेटस और भी बहुत कुछ के बारे में जानकारी प्रदान करते है। साथ ही इनमे से कुछ ऐप पर आप भारत में कही भी आने जाने का टिकट बुक कर सकते है।
यहां मैने आपको जिन ट्रेन देखने वाला ऐप्स के बारे में बताया वो बिल्कुल फ्री है। आशा करता हूं ये पोस्ट आपको जानने में मदद की सबसे अच्छा ट्रेन चेक करने वाला कौन सा ऐप्स है। अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
Leave a Reply