अगर आप भी ऑनलाइन Train ticket booking करना चाहते है तो सबसे पहले आपको IRCTC पर Account बनाना होगा। लेकिन अगर आप नहीं जानते कि IRCTC पर Account कैसे बनाये तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे IRCTC पर Account कैसे बनाते है।
भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन (Train) में सफर करना पसंद करते है। क्योंकि ट्रेन टिकट की दाम बहुत कम होती है। हम बहुत ही कम खर्च में लंबी यात्रा कर सकते है। लेकिन एक बात तो आप सब जानते ही होंगे कि ट्रेन में सफर करने के लिए हमे सबसे पहले स्टेशन पर जाकर कन्फर्म टिकट लेना पड़ता है जिसके लिए हमे स्टेशन पर जाकर घंटो तक लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ता है।
लेकिन अब ट्रेन कि टिकट बुक करना बहुत आसान हो गया है। लंबी लाइन से होने वाली यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरआत की है जिसे हम IRCTC के नाम से जानते है। इसका पूरा नाम “Indian Railways Catering and Tourism Corporation” है। IRCTC भारतीय Railways की एक मुख्य साखा है। जिसकी शुरुआत 27 September 1999 को हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य रेल यात्रियों को सुविधा प्रदान करना है। IRCTC के जरिए आप घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते है।
लेकिन आईआरसीटीसी से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले इसपर अकाउंट बनाना होता है उसके बाद ही आप आईआरसीटीसी से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। और इसके लिए आपको किसी भी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता है, आपसे सिर्फ टिकट के ही पैसे लिए जाते है।
तो चलिए अब हम आपको बताते है आईआरसीटीसी पर अकाउंट कैसे बनाते है। आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
IRCTC Par Account Kaise Banaye
सबसे पहले ब्राउज़र मे IRCTC कि वेबसाइट www.irctc.co.in को ओपन करे और Register या Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करे।
उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म पेज ओपन होगा जिसमे आपको कुछ जानकारी भरनी होती है और सबमिट करनी होती है जिसके बारे में हमने नीचे डिटेल मे बताया है।
- User Id – फॉर्म में सबसे पहला ऑप्शन User id का होता है। आप अपने अनुसार User Id डाल सकते है। User Id 3 से 10 केरेक्टर के बीच होना चाहिए। User id कि जरूरत आपको अकाउंट लॉगिन के लिए पड़ती है।
- Password – यहां पर आप अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड सेट करे। आपका पासवर्ड कम से कम 8 और ज्यादा से ज्यादा 15 अक्षर का होना चाहिए। इसकी जरूरत अकाउंट लॉगिन करने के समय पड़ती हैं। इसलिए आप पासवार्ड याद रखे।
- Confirm Password – इस जगह आप दुबारा अपना पासवार्ड भरे जो आपने बनाया है।
- Security Question – इसमें आप किसी भी प्रश्न को सेलेक्ट करे जैसे “What Is Your Pet Name” और इसका एक उत्तर डाले जैसे:- tomy
- Preferred Language – यहां आप अपने अनुसार भाषा को सेलेक्ट करे। जैसे हिंदी, english
- First Name – इस जगह आप अपना पहला नाम डाले।
- Middle Name – इसमे आप अपना मिड name डाले।
- Last Name – यहां आप अपने नाम का टाइटल डाले।
- Gender – आप पुरुष है तो male और महिला है तो female को सेलेक्ट करे।
- Marital status – इस जगह आप Unmarried को सेलेक्ट करे। अगर आप शादी शुदा है तो married को चुने।
- Date of birth – यहां आप अपना जन्म तिथि सेट करे।
- Occupation – इस जगह आप जिस फील्ड से जुड़े है उसे सेलेक्ट करे जैसे, सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी या विद्यार्थी आदि।
- Adhaar Card No – यहां आप अपना आधार कार्ड नंबर भरे।
- Pan Card – यहां आप अपना PAN Card नंबर भरे अगर आपके पास pan कार्ड नहीं है तो इसे खाली रहने दे।
- Email – अपना email id भरे।
- Mobile Number – अपना मोबाइल नंबर भरे।
- Nationality – आप यहां india को सेलेक्ट करे।
- Flat /Door/ Block No – अपना मकान नंबर डालें।
- Street/Lane – इसमें आप अपने कॉलोनी या रोड का नाम डालें जिस एरिया मे आपका घर है।
- Area/Locality – इस ऑप्शन में अपने क्षेत्र का नाम डालें।
- Pin Code – अपना पिन कोड डालें।
- State – आप जिस राज्य में रहते है उसे सेलेक्ट करे।
- City/Town – अपना शहर सेलेक्ट करे।
- Post Office – अपने एरिया के post office को चुने।
- Captcha Code – सभी जानकारी को सही से भरने के बाद कैप्चा कोड को सही से भरे।
इसके बाद फॉर्म को सही से भरने के बाद नीचे Submit Registration Form पर क्लिक करे।
अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आप “I Agree Terms And Condition” के ऑप्शन पर क्लिक करे उसके बाद आपको “Successfully” का मैसेज दिखेगा
अब आप अपना ईमेल चेक करे जिसे आपने फॉर्म मे भरा था उसपर एक मेल आएगा:- “Ticketadmin Mail” के नाम से आप उस मेल को ओपन करे और लिंक पर क्लिक करे। आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा। बस आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर अपना अकांउट लॉगिन करे उसके बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
तो कुछ इस तरह से आप आईआरसीटीसी पर अकाउंट बना सकते है। अगर IRCTC पर अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमे कॉमेंट जरूर करे। धन्यवाद
Leave a Reply