Truecaller Par Naam Kaise Change Kare:- क्या आप भी जानना चाहते है Truecaller में Name Change कैसे करे तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है, आज इस आर्टिकल में मैंने ट्रूकॉलर में नाम चेंज करने का तरीका बताया है।
बहुत से Truecaller इस्तेमाल करने वाले यूजर जानना चाहते है Truecaller में Name Change कैसे करे, यदि आपके ट्रूकालर में गलत नाम दिखाई देता है तो आप Truecaller में अपना नाम चेंज कर सकते है।
ट्रूकॉलर में नाम चेंज करने का ऑप्शन मौजूद है लेकिन बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नही है। यदि आप भी Truecaller में अपना नाम बदलना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके Truecaller में Name Change कर सकते है।
अगर आप ट्रूकॉलर ऐप इस्तेमाल करते है तो आपको पता ही होगा की जब कोई अनजान व्यक्ति आपके नंबर पर कॉल करता है जिसका नंबर मोबाइल में सेव नही है तो trucaller उस व्यक्ति का नाम और लोकेशन बता देता है, जिससे पता चल जाता है की आपके नंबर पर कौन और कहा से फोन कर रहा है।
इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति आपको बार बार कॉल करके परेशान कर रहा है और उससे आप बात नही करना चाहते है तो आप ट्रूकॉलर ऐप के मदद से उसे Block कर सकते है। ट्रूकॉलर में ब्लॉक वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसके मदद से आप कोई भी नंबर ब्लॉक कर सकते है।
ट्रूकॉलर में नाम बदलने के कई सारे कारण हो सकते है अधिकतर लोगो को नाम ट्रूकॉलर में गलत शो होता है। यदि ट्रूकॉलर में आपका नाम गलत दिखा रहा है तो आप ट्रूकॉलर में अपना नाम बदल कर इस समस्या को ठीक कर सकते है।
ट्रूकॉलर में नाम बदलने का मैंने सबसे आसान तरीका बताया है यदि आप भी अपने ट्रूकॉलर में नाम बदलना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके ऐसा कर सकते है।
Truecaller Par Naam Kaise Change Kare – ट्रूकॉलर में नाम चेंज कैसे करें
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में ट्रूकॉलर ऐप को ओपन करे, यदि आपके मोबाइल में ट्रूकॉलर ऐप नही है तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करे और इसे ओपन करे। आपके सुविधा के लिए मैंने ट्रूकॉलर ऐप का डाउनलोड लिंक दे रखा है आप लिंक पर क्लिक करके Truecaller app को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
निचे स्टेप बताया गया है Truecaller Par Naam Kaise Change Kare…
- ट्रूकालर ऐप डाउनलोड करें।
- ट्रूकालर ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे और Get Started ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद यह ऐप आपके मोबाइल में कुछ परमिशन मांगेगा आप आप सभी परमिशन को allow करे। फिर Term And Condition को Agree करके Continue पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको ट्रूकॉलर ऐप में आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा, आप Type Name Manually ऑप्शन को सेलेक्ट करे और अपना प्रोफाइल क्रिएट करे।
- इसके बाद आप निर्धारित बॉक्स में अपना फर्स्ट और लास्ट नाम इंटर करना है यहां आप वही नाम इंटर करे जो आप ट्रूकॉलर में दिखाना चाहते है नाम इंटर करने के बाद आप कंटिन्यू बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद सफलतापूर्वक ट्रूकॉलर में आपका नाम चेंज हो जायेगा।
- इस तरह आप कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके ट्रूकॉलर में नाम बदल सकते है।
Truecaller Account Deactivate कैसे करे
यदि आप अपना ट्रूकॉलर अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो ट्रूकॉलर अपने यूजर को अकाउंट डीएक्टिवेट करने का ऑप्शन प्रदान करता है। यदि आप भी अपना Truecaller account deactivate करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले Truecaller app को open करे।
- अब 3 लाइन मेनू पर टैप करके setting ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
- इसके बाद आप About ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
- अबाउट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे Deactivate account ऑप्शन पर टैप करे।
- इसके बाद अकाउंट डीएक्टिवेट करने के लिए आप Yes को सिलेक्ट करके कन्फर्म करे।
- जैसे ही आप yes बटन पर क्लिक करेंगे आपका ट्रूकॉलर अकाउंट deactivate हो जायेगा।
आखिरी सोच
आज इस आर्टिकल में मैंने बताया Truecaller Par Naam Kaise Change Kare, यदि आप का नाम ट्रूकॉलर में गलत दिखाता है तो आप Truecaller में नाम चेंज कर सकते है। आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके Truecaller में Name Change कर सकते है। उम्मीद करता हु आप जान गए ट्रूकॉलर में नाम चेंज कैसे करें।
आशा करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
- Photo edit karne wala app
- Photo Par Naam Kaise Likhe
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale
- WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain
- Phone Se Delete Photo Wapas Kaise Laye
- Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare
- Girlfriend Ka WhatsApp Apne Phone Mein Kaise Chalayen
- Photo Ka Size Kaise Kam Kare Mobile Se
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- YouTube Par Channel Kaise Banaye
Leave a Reply