क्या आप अपनी Twitter Account Deactivate करना चाहते है?
Twitter एक पोपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट है। अगर आप के पास एक से ज्यादा ट्विटर अकाउंट है या फिर आप अपना Personal Twitter Account delete करना चाहते है, तो यह बहुत ही आसान है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Twitter Account को Deactivate कैसे किया जाता है।
ट्विटर अकाउंट डिलीट करने के पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों को जान लेना ज़रुरी है, जिससे की अकाउंट डिलीट करने के बाद आपको भविष्य में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
- ट्विटर एकाउंट को डीएक्टिवेट करने के बाद 30 दिनों के अंदर आप फिर से अकाउंट को चाहे, तो Reactivate कर सकते है।
- Twitter Account को deactivate आप Twitter एप्लीकेशन के माध्यम से नहीं कर सकते। ट्विटर एकाउंट को आप किसी भी ब्राउज़र में login करके अपने एकाउंट को डिलीट कर सकते है।
Twitter Account Ko Deactivate Kaise Kare
सबसे पहले ब्राउज़र में ट्विटर की वेबसाइट Twitter.com पर जाये इसके बाद आप अपनी ट्विटर अकाउंट को लॉग इन करे।
लॉग इन करने पर ट्विटर के होम पेज पर बायीं तरफ में More आप्शन पर क्लिक करना है।

फिर Setting And Privacy पर क्लिक करें।

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा। बस आपको Deactivate your account पर क्लिक करना है।

अगले पेज में आपको फिर Deactivate ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Naxt पेज में अपनी Twitter Account की पासवर्ड दर्ज करें। फिर Deactivate पर क्लिक करे।

बस हो गया…! आपकी Twitter Account Deactivate हो चुकी है।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
Kya isse twitter permanent delete ho jaayga bro?