वर्डप्रेस प्लगइन द्वारा आप अपने ब्लॉग पर कुछ भी कर सकते है जो आप कल्पना करते हैं। वैसे आपके साईट पर कई Useful WordPress Plugins होंगे, लेकिन मैं आपको को कुछ ऐसे Best WordPress Plugins के बारे में बताऊंगा, जो प्रत्येक वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए आवश्यक हैं।
तो चलिए अब उन 14 best WordPress plugins के बारे में जानते है जो हर ब्लॉग में होने चाहिए।
कंटेंट की टॉपिक
WordPress Blog के लिए Useful WordPress Plugins
निचे मैंने कुछ Best WordPress Plugins के बताया है जो हर ब्लॉग में होने चाहिए:
Yoast SEO
Yoast SEO की सबसे अच्छी फीचर Content analysis है जो नए ब्लॉगर्स को सर्च इंजन Optimization strategies को समझने में मदद करता है।
Yoast SEO वर्डप्रेस के लिए सबसे Best SEO Plugin है जो सर्च इंजन में आपको टॉप रैंक प्राप्त करने में मदद करता है।
Yoast आपको Indexing पर full control देता है। यह फ्री और प्रीमियम दोनों वर्शन में उपलब्ध है। इसका फ्री वर्शन ही बहुत ही Powerful और Effective है।
यदि आप एक नए ब्लॉगर है, तो Yoast SEO आपको SEO friendly content लिखने में मदद करता है। [Yoast SEO Settings in Hindi]
WP Super Cache
यदि आप अपनी साईट को सुपर फास्ट करना चाहते है, तो यह प्लगइन आपको ऐसा करने में मदद करेगी। वर्डप्रेस के लिए कई Best cache plugins उपलब्ध हैं लेकिन WP Super Cache सिंपल सेटिंग्स के साथ उनमें सबसे बेस्ट है। यह Shared hosting पर बहुत अच्छा काम करता है।
जब आप WP Super Cache प्लगइन उपयोग करते हैं, तो यह आपके वेब पेज का एक Cache वर्शन Create करता है और यूजर को Serve करता है। नतीजतन आपकी साईट फ़ास्ट लोड होती है और आपके सर्वर पर लोड भी कम पड़ता है। [WP Super Cache Plugin Setup Kaise Kare]
Redirection
यह एक बहुत ही अच्छी प्लगइन है। प्लगइन Broken links (किसी भी लिंक) को Redirect करने में मदद करता है। Redirection प्लगइन के साथ, आप अपनी साईट पर आसानी से 301 redirections सेट कर सकते है और 404 errors को track कर सकते हैं।
प्लगइन Errors को कम करने, आपकी साइट रैंकिंग और User experience को बेहतर बनाने में मदद करता है।
ShortPixel Image Optimizer
यदि आप अपनी साइट पर बहुत सारी images का उपयोग करते हैं, तो आपको एक अच्छी Image Optimizer प्लगइन उपयोग करनी चाहिए। ShortPixel एक बहुत ही अच्छा और lightweight Image Optimizer plugin है जो Images को ऑप्टिमाइज़ करके आपकी website loading speed को fast करता है।
Jetpack
Jetpack प्लगइन कई भरपूर features के साथ आता है। यहां Jetpack plugin के Features है :
- एक Contact form create कर सकते है।
- आप Page views & search queries को ट्रैक कर सकते है।
- डाउनटाइम को मॉनिटर कर सकते है और notification पा सकते है कि आपकी साइट डाउन है।
- अपने ब्लॉग के login page को hackers के brute forcing से बचा सकते है।
- अपने ब्लॉग पोस्ट को Share करने के लिए Readers को social sharing buttons प्रदान कर सकते है।
- अपने पोस्ट को publish करने के बाद Twitter, Facebook, and Google Plus पर Auto-share कर सकते है।
- इसकी मदद से अपनी साईट में Related posts दिखा सकते है।
- यह आपको एक Subscription options प्रदान करता है।
- एक sitemap बनाने का option प्रदान करता है। हालांकि, मेरा सुझाव है कि आप Yoast SEO के sitemap का उपयोग करें।
- यह आपके ब्लॉग का daily backups लेता है।
और कई चीजें जो आप जेटपैक के साथ प्राप्त कर सकते है।
Akismet
यह आपके ब्लॉग को Spam Comment से बचाता है। Akismet एक बहुत ही Useful WordPress Plugins है जो ऑटोमेटिकली आपकी ब्लॉग पर Spam comment को फ़िल्टर करता है। यह प्लगइन Antispam comment plugins में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया प्लगइन है।
इस प्लगइन को उपयोग करने के लिए, आपको Akismet API key की आवश्यकता होगी।
OneSignals
यह आपकी ब्लॉग ट्रैफिक बढाने में काफी मदद कर सकता है। OneSignals आपके ब्लॉग पर Subscribe बटन जोड़ता है। जिसे Push notification कहते है। यह Chrome, Safari, or Firefox ब्राउज़रों को सपोर्ट करता है।
जब भी आप कोई एक नया ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करते हैं, तब यह आपके Subscribers को Push notifications के द्वारा आपके नई पोस्ट के बारे में notify करता है।
Wordfence Security
यदि आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को सिक्योर करना चाहते है, तो आपको WordFence प्लगइन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
वर्डप्रेस डायरेक्टरी में कई Security plugins मौजूद हैं और आप उनमें से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, WordFence Security plugins उन सभी में सबसे बेस्ट है।
No Self Pings
जब आप अपने ब्लॉग पर किसी अन्य पोस्ट से अपने किसी भी पोस्ट को लिंक करते हैं, तो यह एक pingback भेजता है, जिनकी आपको ज़रूरत नहीं है। इस प्लगइन के द्वारा, पींगबैक भेजना बंद हो जायेगा।
ThirstyAffiliates
यह वर्डप्रेस में मुफ्त Affiliate Plugin है जो आपके सभी affiliate links को manage करने में मदद करता है। साथ ही आपके URL को भी छोटा करता है। आप अपने सभी Affiliate links के लिए nofollow tag सेट कर सकते है।
Broken Link Checker
यह आपके साईट पर Broken links खोजने में मदद करता है। ये Broken links आपकी वेबसाइट के SEO पर negative प्रभाव डालते है।
Broken Link Checker एक फ्री प्लगइन है जो आपके ब्लॉग पर broken links को लगातार स्कैन करता है और एक क्लिक के साथ ठीक करने की अनुमति देता है। यहाँ एक गाइड है – WordPress Me Broken Link Fix Kaise Kare
नोट: अपनी साईट पर Broken Link Check करने के बाद इसे Uninstall कर दें। अन्यथा यह आपकी साईट को slow कर देगा।
AMP
AMP का पूरा नाम Accelerated Mobile Pages है। इसे Specially मोबाइल के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह आपके पेज को Mobile-friendly बनाता है साथ ही आपकी ब्लॉग मोबाइल में Fast लोड होती है (एक सेकंड से भी कम समय में लोड होती है)। यहाँ एक गाइड है – WordPress Me Google AMP Setup Kaise Kare
लेकिन कई ब्लॉगर्स ने Google AMP के बारे में अपने विचार दिए हैं। कई Google AMP को बेहतर मानते हैं और कई बुरा मानते हैं।
Contact Form 7
यह एक बहुत ही पुराना और popular free contact form plugin है। Contact Form 7 की मदद से आप multiple contact forms manage कर सकते है, साथ ही आप form और mail contents को आसानी से customize कर सकते हैं।
UpdraftPlus
UpdraftPlus बहुत ही popular WordPress Backup Plugin है। आप अपनी ब्लॉग की फ़ाइल और डेटाबेस का बैकअप 3rd-party storages जैसे Dropbox, Google Drive, Amazon S3 (or compatible), UpdraftVault, Rackspace Cloud, FTP, DreamObjects, OpenStack Swift, and email में ले सकते है।
यह free और paid version के साथ आता है। इसका free version एक छोटी वेबसाइट के लिए परफेक्ट काम करता है।
आखरी सोच
तो ये थी कुछ Best Useful WordPress Plugins जो न केवल उपयोगी हैं, बल्कि प्रत्येक वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए अवश्यक प्लगइन हैं। आप जरूरत के अनुसार अपनी साईट पर प्लगइन इनस्टॉल कर सकते है।
छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- SEO Kaise Kare – SEO Tips in Hindi
- WordPress Site Ko SEO Friendly Kaise Banaye
- High Quality Backlinks Kaise Banaye
- (21 Tips) Successful Blogger Kaise Bane
- WordPress Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye
- Blog Par Traffic Kaise Laye (54 तरीके)
- WordPress Website Ko Secure Kaise Kare
- SEO Friendly Article Kaise Likhe
- WordPress Website Mobile-Friendly Kaise Banaye
- Keyword Research Kaise Kare
- WordPress में Archive List को छोटा कैसे करे
- WordPress Par Website Kaise Banaye
- New Blog Ko Rank Kaise Kare Google Me
Khustar Noorani says
nice article ,,,,kafi helpfull janakari di hai aapne
Rajan says
thanks but i have a problem can you help me in this?
मेने वर्डप्रेस पर http://examvie.com/ वेबसाइट स्टार्ट की है और ये वेबसाइट हिंदी में है
But जब भी मे Slug wale column मे हिंदी में paramlink डालता हूँ तो ये publish करने के बाद automatic change हो जाता है और original फॉर्म में से कुछ शब्द हट जाते है!
इसका क्या इलाज है!
before publish :- भारत में खनिजों का उत्पादन 2019
after publish :- भारत में खनिजों का उत्पा
Aman Singh says
aapko iske liye plugin install krni hogi ya parmalink ko hinglish me likhni hogi.
Rajan says
Plugin Kong sa hai?
Aman says
Plugin name – Custom Permalinks
pradeep kumar says
wow it is best plugin thanks
Deepak says
Thanks. I have installed all these plugins on my site
Sandeep Kumar says
My best plugin is AMP
ashok says
maine apni website ke article me table lgana chahta hu par koe option nhi milta to koe pulgin hai to btaye
Aman says
Easy Table of Contents प्लगइन का उपयोग कर सकते है.
Ganesh says
Bhai.. Bahut helpful Post likhte ho.. Thanks a lot for sharing all blogging knowledge. ….
charandeep singh says
page experience increase karne ke lie kaun sa plugin accha
shreya says
very helpful article.
Thanks for sharing.
Aman says
Thank you keep in touch
Priya Saini says
Very useful & valuable article thanks for sharing.
Aman says
Thank you keep visiting
Sandeep says
Nice article, thanks for valuable information
Sonu Sahani says
Thanks. I have installed all these plugins on my site
Aman says
जरूरी प्लगइन केवल इनस्टॉल करें.
themyweb says
Good Information . Thanks for that .
Aman says
Thank you keep visiting
Anuj0987 says
Thanks for sharing this useful information,regards.