• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

InHindiHelp

बेस्ट हिंदी ब्लॉग

  • Paise Kaise Kamaye
  • Beginners Guide
  • WordPress
    • WordpPress Plugins
    • WordPress Guide
    • WordpPress Themes
  • How To
  • Best Apps
  • Education
  • Lekh
  • SEO Tips Hindi
Home » Voter ID Se Aadhar Card Link Kaise Kare (4 तरीके से)

Voter ID Se Aadhar Card Link Kaise Kare (4 तरीके से)

November 20, 2022 by Antesh Singh 1 Comment

Advertisements

क्या आप अपने वोटर आईडी को आधार से लिंक करना चाहते है? 

आधार और वोटर आईडी लिंक आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीकों से कर सकते है। ऑनलाइन आधार कार्ड को वोटर से लिंक करने के लिए आपको एनवीएसपी पोर्टल पर जाना होगा या आपको अपने फोन में प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करना होगा।

फर्जी वोट को रोकने के लिए सरकार ने वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक का कदम उठाया है। आपको 31 मार्च 2023 से पहले वोटर आईडी को आधार से लिंक करना होगा।

आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा वोटर आईडी को आधार से लिंक कैसे करें, तो चलिए शुरू करते है।

कंटेंट की टॉपिक

  • वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें
    • मैथड 1 – आधार कार्ड को वोटर आईडी से कैसे लिंक करें
    • मैथड 2 – वोटर आईडी और आधार कार्ड लिंक कैसे करें
    • मैथड 3 – एसएमएस के जरिए वोटर आईडी को आधार से कैसे लिंक करें
    • मैथड 4 – ऑफलाइन वोटर आईडी को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें
  • वोटर आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें
  • वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक से संबंधी प्रश्न एवं उनके उत्तर

वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें

हालांकि, आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करना अनिवार्य नहीं है। आप अपना आधार वोटर कार्ड से लिंक कर सकते है और नही भी यह आप आर निर्भर करता है। बहुत सारे लोगो ने अपना आधार और वोटर आईडी को एक साथ लिंक कर लिया है। 

यहाँ नीचे वोटर आईडी और आधार को लिंक करने का प्रॉसेस स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।

Advertisements

मैथड 1 – आधार कार्ड को वोटर आईडी से कैसे लिंक करें

गूगल प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

वोटर हेल्पलाइन ऐप को ओपन करें और I Agree ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Next पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी भाषा चुने। 

Voter ID Se Aadhar Card Link Kaise Kare

अब Voter Registration पर क्लिक करें और फिर Electoral Authentication Form (Form 6B) पर क्लिक करें।

Voter ID Se Aadhar Card Link Kaise Kare

Let’s Start पर क्लिक करें और फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें।

Voter ID Se Aadhar Card Link Kaise Kare

ओटीपी वेरीफाई करने के बाद, उस विकल्प का चयन करें जिसमें लिखा हो, Yes I have Voter Id और फिर Next पर क्लिक करें।

Advertisements

अब, अपना वोटर आईडी या ईपीआईसी नंबर दर्ज करें, राज्य का चयन करें और फिर Fetch details पर क्लिक करें और उसके बाद Proceed पर क्लिक करें। स्क्रीन पर दिखाए गए अपने विवरण को वेरीफाई करें और फिर Next पर क्लिक करें।

Voter ID Se Aadhar Card Link Kaise Kare

अब, अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, आवेदन का स्थान दर्ज करें और फिर Done पर क्लिक करें। Done पर क्लिक करने के बाद, आपकी स्क्रीन पर Form 6B का प्रीव्यू पेज प्रदर्शित होता है। अपने विवरण की जांच करें और फिर Form 6B को सबमिट करने के लिए Confirm पर क्लिक करें।

Voter ID Se Aadhar Card Link Kaise Kare

बस हो गया… आपका आधार और वोटर आईडी कार्ड कुछ दिनों के बाद लिंक कर दिया जायेगा। इसे चेक करने के लिए आपको एनवीएसपी पोर्टल पर जाना होगा।

मैं आपको थोड़ी देर में बताने वाला हु कैसे चेक करें वोटर कार्ड आधार से लिंक हुआ है या नहीं।

मैथड 2 – वोटर आईडी और आधार कार्ड लिंक कैसे करें

ऑफिशियल एनवीएसपी पोर्टल वेबसाइट पर जाएं।

Search Electoral Roll ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगले नए पेज में आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। यहां से आपको Search by Details या Search by EPIC No. में से कोई एक ऑप्शन चुनना होगा।

पहला ऑप्शन चुनते है, तो आपको name, age, gender, date of birth, assembly constituency, और address details डालना होगा।

लेकिन यदि आप दूसरा ऑप्शन चुनते है, तो आपको बस अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर बैठाना होगा।

आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद, सिक्योरिटी कोड टाइप करें और सर्च पर क्लिक करें।

यदि आपकी दर्ज की गई जानकारी सरकारी डेटाबेस में मौजूद जानकारी से मेल खाती है, तो अगले पेज में आपको अपनी वोटर आईडी विवरण दिखाई देगी।

Advertisements

स्क्रीन के बाईं ओर ऑप्शन में Feed Aadhaar No पर क्लिक करें। 

इसके बाद, आपको एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी जहां आपको अपना वोटर आईडी नंबर, आधार नंबर और अपना रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

अब आपको आधार कार्ड के साथ वोटर आईडी लिंक के सफल रजिस्ट्रेशन की नोटिफिकेशन प्राप्त होगी।

मैथड 3 – एसएमएस के जरिए वोटर आईडी को आधार से कैसे लिंक करें

यदि आप voter adhaar link को ऑनलाइन पूरा करने में असमर्थ हैं, तो एसएमएस द्वारा आधार को वोटर आईडी से लिंक कर सकते है।

मैसेज ऐप ओपन करें और ECILINK<SPACE><EPIC No. of Voter ID Card No.>< SPACE><Aadhaar No. लिखकर 51969 या 166 पर सेंड करें।

मैथड 4 – ऑफलाइन वोटर आईडी को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें

अपने नजदीकी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के पास जाएं। आप ईसीआई की आधिकारिक वेबसाइट से बीएलओ का पता लगा सकते हैं।

वोटर आधार कार्ड लिंक फॉर्म लेकर उसे भरे और जमा करें।

वोटर आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें

यदि आप अपने voter card aadhar link status को चेक करना चाहते है तो आप ऐसा घर बैठे कर सकते हैं। वोटर कार्ड आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें।

वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक हुआ या नहीं चेक करने के लिए nvsp.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

इसके बाद होम पेज पर Track Application Status ऑप्शन पर क्लिक करें।

voter id se aadhar card link

अगले पेज में वोटर आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए अपना राज्य चुने और reference id दर्ज करके ट्रैक स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें।

Advertisements
voter id se aadhar card link

यहां आपको Submitted और Accepted / Rejected दिखाई देगी। यदि आपकी एप्लीकेशन को Accepted किया गया है तो वह कॉलम ग्रीन दिखाई देगा अर्थात आपका वोटर कार्ड आधार से लिंक चुका है।

इस तरह आप घर बैठे आधार वोटर आईडी लिंक स्टेटस चेक कर सकते है।

वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक से संबंधी प्रश्न एवं उनके उत्तर


वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक है ?

नहीं वोटर कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य नहीं है। फर्जी वोट को रोकने के लिए सरकार ने ऐसा कदम उठाया है।

Voter ID ko Aadhar Card se Link कब तक किया जा सकता है?

31 मार्च 2023 से पहले वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक है।

Voter Card Aadhar Link से करने के लिए कौन से फॉर्म भरने की आवश्यकता होगी?

वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको फॉर्म 6B की जरूरत पड़ती है।

आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करना क्यों आवश्यक है ?

फर्जी वोट को रोकने के लिए सरकार ने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का कदम उठाया है।

वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ?

Advertisements

वोटर कार्ड आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर विजिट करना होगा।

आधार वोटर आईडी लिंक स्टेटस चेक करने के लिए क्या चाहिए?

वोटर कार्ड आधार से लिंक हुआ है या नहीं चेक करने के लिए आपके पास रेफरेंस आईडी का होना आवश्यक है। रेफरेंस नंबर से ही आप अपना आधार वोटर आईडी लिंक स्टेटस चेक कर सकते है।

आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें। आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपने अपना आधार और वोटर कार्ड लिंक कर लिया होगा।

छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।


आधार कार्ड से जुडी आर्टिकल:

  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे चेक करें
  • मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नंबर कैसे पता करे
  • Aadhar Card Kho Jane Par Kaise Nikale (अगर नहीं है रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर)
  • आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें
  • मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले
  • पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे
  • आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं, 10 मिनट में
  • PNB Aadhar Link: पंजाब बैंक में ऑनलाइन आधार लिंक कैसे करें

Filed Under: How To Tagged With: How To

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Reader Interactions

Comments

  1. HindimeGuru says

    January 19, 2023 at 1:39 pm

    Nice blog Thanks for helping the peoples

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Primary Sidebar

हाल ही की पोस्ट

  • YouTube Shorts पर Views कैसे बढ़ाएं?
  • डोमेन अथॉरिटी कैसे बढ़ाएं? – पूरी जानकारी हिंदी में
  • SEO कैसे करें? – पूरी जानकारी हिंदी में
  • YouTube का मालिक कौन है और किस देश की कंपनी है?
  • Jio Postpaid SIM Band Kaise Kare
  • फेसबुक पर हर दिन $500 पैसे कैसे कमाए?
  • Facebook ID Ka Link Kaise Nikale
  • Text to Animated Video Kaise Banaye Online

ब्लॉग टॉपिक

© 2016–2025 · IN HINDI HELP

  • Best Hindi Blog
  • About
  • Privacy Policy
  • Sitemap