WhatsApp Number Change Kaise Kare:- क्या आपको व्हाट्सएप का नंबर बदलना है? हालंकि आप अपने फोन में व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल और इंस्टॉल करके अपना व्हाट्सएप नंबर बदल सकते है, लेकिन इससे आपके सारे व्हाट्सएप चैट डिलीट हो जाते है, सभी ग्रुप्स भी रिमूव हो जाते है और साथ ही सारे मीडिया भी डिलीट हो जाते है।
इसे भी पढ़ें – New Phone Me WhatsApp Chat Transfer Kaise Kare
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा बिना व्हाट्सएप डाटा खोए व्हाट्सएप नंबर चेंज कैसे करे, तो चलिए शुरू करते है…
कंटेंट की टॉपिक
अपना व्हाट्सएप नंबर कैसे पता करें
व्हाट्सएप आपको कोई स्पेशल फोन नंबर नहीं देता है, इसलिए आपका व्हाट्सएप फोन नंबर सिर्फ आपका मोबाइल फोन नंबर होता है। लेकिन आप सेटिंग में जाकर अपने व्हाट्सएप अकाउंट से जुड़े नंबर को देख सकते हैं।
सबसे पहले व्हाट्सऐप को खोलें। इसके बाद दायीं तरफ ऊपर में दिखाई दे रहे तीन डॉट पर क्लिक करें और फिर Setting पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी प्रोफ़ाइल खोलने के लिए अपने प्रोफाइल पिक पर क्लिक करें। यहां आपको अपना व्हाट्सएप नंबर दिखाई देगा।
इसे भी पढ़ें – WhatsApp Me Delete Message Wapas Kaise Laye
WhatsApp Number Change Kaise Kare – व्हाट्सएप नंबर चेंज कैसे करें
नीचे स्टेप बताया गया है व्हाट्सएप में नंबर कैसे चेंज करें:
- सबसे पहले व्हाट्सऐप को खोलें।
- इसके बाद दायीं तरफ ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करें और Setting में जाएं।
- फिर Account पर क्लिक करें।
- अकाउंट पर क्लिक करने के बाद यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको बस Change number पर क्लिक करना है।
- अगले पेज में Next पर क्लिक करें। इसके बाद अपना पुराना और नया नंबर बैठाए और फिर से Next पर क्लिक करें।
- अब आपके नए नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। ओटीपी डालते ही आपका व्हाट्सएप नंबर चेंज हो जायेगा।
जियो फोन में WhatsApp Number Change Kaise Kare
अगर आप जिओ फ़ोन उपयोग करते है और व्हाट्सएप नंबर बदलना है, तो इसके लिए भी आपको एक ही स्टेप फॉलो करना होगा जैसे मैंने आपको ऊपर बताया है।
इसके बाद बताये गए स्टेप को फॉलो करके अंत में आपको अपना पुराना और नया नंबर दर्ज करना है। फिर नई नंबर पर प्राप्त ओटीपी डालना है। इस तरह आप जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप नंबर चेंज कर सकते है।
पुराने फोन से नए फोन में WhatsApp को ट्रांसफर कैसे करें
व्हाट्सऐप को खोलें। इसके बाद Setting में जाएं। फिर Chat >> Chat backup पर क्लिक करें और Backup पर क्लिक करें। अब आपका WhatsApp Data बैकअप हो जाएगा।
अपने नए फोन में व्हाट्सऐप इनस्टॉल करें और अपने फोन नंबर से नए फ़ोन में व्हाट्सऐप को सेटअप करें और नंबर को वेरीफाई करें। इसके बाद Restore आप्शन पर क्लिक करें (व्हाट्सएप को पुराने से नए फोन में ट्रांसफर करने के लिए नए फोन में भी समान गूगल अकाउंट लॉग इन होना चाहिए)…फिर आपके व्हाट्सएप मैसेज पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर हो जायेंगे। लेकिन मीडियो फाइल रिस्टोर होने में कुछ समय लगेगा।
आशा है इस पोस्ट ने आपको जानने में मदद की WhatsApp Number Change Kaise Kare, छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Photo Se Instagram ID Kaise Nikale
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Naam Wala Birthday Song Kaise Banaye
- JPG या PNG इमेज को WebP Me Convert Kaise Kare Online
- Date Of Birth Se Age Kaise Nikale
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Truecaller Par Naam Kaise Change Kare
- Bina Number Save Kiye WhatsApp Kaise Kare
- Gmail Account Delete Kaise Kare
- Facebook Account Delete Kaise Kare
- Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare
- Phone Se Delete Photo Wapas Kaise Laye
Leave a Reply