क्या आप अपनी वर्डप्रेस लॉग इन पेज को कस्टमाइज करने के लिए Plugin की तलाश कर रहे है? डिफ़ॉल्ट वर्डप्रेस login page बहुत सिंपल दिखता है। लेकिन यदि आप अपनी लॉग इन पेज कस्टमाइज करना चाहते है, तो आसानी से इसे कस्टमाइज कर सकते है।
इस आर्टिकल में, मैंने कुछ बेहतरीन Custom Login Page Plugins को लिस्टेड किया है जिनका उपयोग करके आप अपनी वर्डप्रेस लॉग इन पेज को कस्टमाइज और सिक्योर कर सकते है।
तो चलिए शुरू करते है…
कंटेंट की टॉपिक
1. Theme My Login

Theme My Login एक बहत ही पोपुलर प्लगइन है जो आपकी वर्डप्रेस साईट के लिए Custom login पेज बनाने की अनुमति देता है। आप अपनी साइट पर किसी भी पेज को login, registration आदि के लिए उपयोग कर सकते हैं।
2. Nextend Facebook Connect

अपने वर्डप्रेस साइट पर फेसबुक लॉग इन बटन जोड़ना चाहते हैं? Nextend Facebook Connect प्लगइन की मदद से आप आसानी से अपने वर्डप्रेस साईट के login page पर Facebook login बटन add कर सकते है। यह आपको बिना पासवर्ड लिखे आपकी साईट में फ़ास्ट लॉगिन करने में मदद करता है।
3. Login Lockdown

जब यूजर आपके लॉग इन पेज पर बार-बार गलत पासवर्ड डालते हैं, तो वर्डप्रेस उन्हें लॉक नहीं करता है। लेकिन यह प्लगइन failed login attempts की संख्या को limit करता है। और यूजर को एक निश्चित समय के लिए locks down कर देता है। यह आपकी साईट को हैकर या Bad यूजर से सिक्योर करता है। यहाँ एक गाइड है – WordPress Blog Secure Kaise Kare
4. Custom Login Page Customizer

यह प्लगइन आपकी वर्डप्रेस लॉग इन पेज को WordPress Customizer द्वारा कस्टमाइज करने की अनुमति देता है। अतः आप Custom login changes को Live preview देख सकते है।
5. WP Security Questions

यह प्लगइन आपकी login page पर एक Security Questions जोड़ने की अनुमति देते हैं। अतः आपको अपनी साईट में लॉग इन करने के लिए पासवर्ड के साथ Question का Answer भी देना होगा। यह आपके वर्डप्रेस साईट को और अधिक सिक्योर करता है।
6. No Login by Email Address
वर्डप्रेस यूजर को लॉगिन करने के लिए Username या Emai दर्ज करने के लिए कहता है। कुछ यूजर का कहना है कि जब आप ईमेल करते है, तो आपका ईमेल उसे पता चल जाता है। और अगर वह (या हैकर) आपके पासवर्ड को जान लेता है, तो आपकी साईट हैक कर सकता है। लेकिन यह प्लगइन वर्डप्रेस में Email address लॉग इन फीचर को disable करने में मदद करता है।
7. Simple History

क्या आप देखना चाहते हैं कि यूजर आपके वर्डप्रेस साइट में कब Login किये और कब Logout हुए ? इसके अलावा यह जानना चाहते है, कौन आपकी साईट पर पोस्ट या पेज add, update या delete किया? तो यह प्लगइन आपको ऐसा करने में मदद करता है। यह यूजर की Activity पर नजर रखता है।
8. Password Protected

यदि आप अपनी साईट को Password Protected बनाना चाहते है, तो यह प्लगइन बिलकुल परफेक्ट काम करता है। Password Protected प्लगइन आपकी वर्डप्रेस साइट को Password protect करने की अनुमति देता है।
अतः Administrators और लॉग इन यूजर को ही आपकी साईट देखने की अनुमति देता हैं।
9. Peter’s Login Redirect
लॉगिन करने के बाद यूजर को किसी दुसरे pages पर रीडायरेक्ट करना चाहते हैं? Peter’s Login Redirect प्लगइन ऐसा कर सकता है। जब यूजर साईट में लॉगिन करते है, तो उन्हें Specific roles और capabilities के साथ दुसरे पेज पर रीडायरेक्ट करने की अनुमति देता है।
10. WPForms

Contact form बनाने के लिए WPForms सबसे अच्छा प्लगइन है। यह एक पावरफुल user registration और login addon के साथ आता है। यह कुछ ही क्लिक के साथ आपको एक custom user registration और login forms बनाने की अनुमति देता है।
अगर आपको लिस्टेड प्लगइन अच्छी लगी है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply