क्या आप अपनी WordPress site में Google Translate फीचर Add करना चाहते है? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा WordPress वेबसाइट में Google Translate Button कैसे Add करें।
कंटेंट की टॉपिक
Google Translate में क्यों उपयोग किया जाता है
दुनिया भर में 6000 से भी अधिक भाषाएं उपलब्ध हैं। मान लीजिये आप अपनी साईट पर Hindi में कंटेंट शेयर करते है और आपकी साईट पर आया विजिटर किसी specific region (US) से है, तब वह इस Google translate फीचर का उपयोग करके आपके साईट को आसानी से पढ़ सकता हैं। हालंकि यह उतना अच्छा नही होता है, पर जरूरत के हिसाब से काफी अच्छा है।
तो चलिए WordPress में Google Translate Add करना शुरू करते है…
WordPress site में Google Translate Add कैसे करें
Google translator के लिए सबसे पहले आपको अपनी साईट में Google Language Translator प्लगइन इनस्टॉल और Activate करनी होगी।
Google translate प्लगइन को activate करने के बाद इसे configure करने के लिए आपको Settings >> Google Language Translator पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने इसकी setting पेज खुल जायेंगी। जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है,

यंहा आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि Plugin Status बॉक्स चेक है या नहीं। इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के लिए Default language सेलेक्ट करना होगा, और किन भाषाओं में आप अपनी वेबसाइट को translate करना चाहते हैं। सभी सेटिंग्स करने के बाद Save Changes बटन पर क्लिक करें।

सेटिंग्स समाप्त करने के बाद, Appearance >> Widgets पर क्लिक करें और अपने ब्लॉग की साइडबार में Google Language Translator widget को ड्रैग-ड्राप करके Add करें।
बधाई हो! आपने अपनी साईट पर Google Translate Button Add कर लिया है। अब विजिटर आपके कंटेंट को आसानी से अपनी पसंदीदा भाषा में सकते है।
इसे भी पढ़े:
- WordPress में facebook page like button Add करने के 2 आसान तरीके
- WordPress Comments में Videos Add कैसे करें
- WordPress Post Editor में Google Font style कैसे Add करें
अगर यह आर्टिकल आपके लिए helpful साबित हुई है, तो इसे share करना न भूलें!
Nice Post Sir
Bahut badhiya article hai sir , mai bhi aapke tarah likhna chahta hoon aur kosis bhi kar rha hoon . Bahut bahut dhanyawad 🙏