आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ Yoast SEO 7.0 के बारे में चर्चा करेंगे।
अगर आप एक WordPress user है तो आपको Yoast SEO plugin के बारे में पता होगा अगर नहीं, तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।
Yoast WordPress platform के लिए सबसे Best WordPress SEO Plugin है जो आपको search engines में higher rank प्राप्त करने में मदद करता है। इसकी मदद से आप अपने आर्टिकल को search engine के लिए अच्छी तरह से optimize कर सकते है।
लेकिन इस आर्टिकल में हम Yoast SEO 7.0 update version के बारे में चर्चा करेंगे।Yoast अपने इस update में कई सारे बदलाव किये है ताकि beginner को setup करने में कोई परेशानी न हो।
आसान शब्दों में कहें तो इसने अपने interface को user friendly बनाया है।
तो चलिए देखेते है कि Yoast SEO 7.0 में क्या क्या बदलाव किए गए है….!
कंटेंट की टॉपिक
Yoast SEO 7.0 tutorial हिंदी
जब आप अपने WordPress blog या website में Yoast SEO 7.0 install या update करते है तो इसमें आपको बहुत सारे बदलाव देखेने को मिलेंगे।
Yoast SEO 7.0 में कई सारे Menu item को changed, moved or deleted किये गए है। Yoast team इसके interface को असान और simple बनाना चाहते है ताकि कोई beginner इसे आसानी से configure और use कर सकें।
Yoast 7.0 version के menu item में Titles and Metas को बदलकर Search Appearance कर दिया गया है, ताकि इसे समझने में आसानी हो।
New Yoast SEO में काफी सारे Visual changes किये गए है, नीचे आप देख सकते है
- Titles and Metas को Search Appearance में बदल दिया गया है।
- General और Homepage को combined कर दिया गया है।
- XML sitemap आपके search indexation settings पर Depend करेगा।
- Advanced features tab को moved or merged कर दिया गया है।
- Breadcrumbs और RSS को Search Appearance में move कर दिया गया है।
- Text link counter calculator को अब Tools में move किया गया है।
- Media menu item add किया गया है।
- प्रत्येक toggle feature अब General >> Features में है।
Indexing in Yoast SEO 7.0
यदि आप अपने post और page को Search engines में index करवाना चाहते है, तो आपको Search Appearance >> Content Types पर navigate करना होगा और “Show Posts in search results” को Yes करना होगा और यदि आप अपने आर्टिकल के लिए Custom meta description प्रदान करना चाहते है तो “Yoast SEO Meta Box” को Show करें। जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है,
Page को Search engines में index करवाने के लिए same process apply करें।
Categories and tags को Search engine में index करने के लिए Taxonomies tab पर navigate करें और नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को follow करें।
लेकिन मेरी recommendation है कि आप Categories and tags को search engines में index न करवाए क्यूंकि इससे search engine में duplicate content create होते है और Google किसी भी duplicate content वाली website को पसंद नहीं करता है। यहाँ तक की Google ऐसे websites को penalize भी करता है।
Exclude individual posts from XML Sitemap
आप किसी भी individual posts को XML sitemaps से Exclude (remove) कर सकते है।
सबसे पहले उस content पर navigate करें जिसे आप exclude करना चाहते है फिर edit पर क्लिक करके Yoast SEO section पर scroll down करें। फिर Gear icon पर क्लिक करके “Allow search engines to show this Post in search results?” को No select करें नीचे आप screenshot में देख सकते है।
View XML sitemaps in Yoast SEO 7.0 हिंदी में
Yoast SEO 7.0 में XML sitemaps menu item से remove कर दिया गया है जिससे कई beginners को Yoast XML sitemap ढूढने में परेशानी हो सकती है।
आप अपनी XML sitemap को General >> Features >> XML Sitemaps >> ? पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
Redirect attachment URLs to the attachment
Search Appearance में आपको Media menu item दिखाई देगा। जब आप media को WordPress में अपलोड करते हैं तो यह library में add हो जाता है और WordPress इन media के लिए attachment URL बनाता है। ये mostly empty pages होते हैं लेकिन कभी-कभी वे search engines द्वारा pick up कर लिए जाते हैं।
Yoast SEO 7.0 setting सभी attachment URLs को original image or media item पर redirect करता है। यह setting new installations में default रूप से enable रहती है।
What removed in Yoast SEO 7.0
Yoast SEO 7.0 ने बहुत से features को removed कर दिया गया है जो necessary नहीं है।
- automatically slug से stopwords remove करने के feature को delete कर दिया गया है।
- Turn off the replytocom variable feature को Removed किया गया है।
Yoast SEO 7.0 का मुख्य उधेश्य Yoast SEO को better, faster and, easier बनाना है ताकि कोई भी expert and beginner इसे आसानी से अपने blog में configure कर सकें।
Like Yoast SEO 7.0 tutorial? Don’t forget to share it!
ANTESH KUMAR SINGH says
nice article