YouTube Update Kaise Kare:- क्या आप जानना चाहते है यूट्यूब अपडेट मांग रहा है कैसे ठीक करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा यूट्यूब अपडेट कैसे करें।
गूगल सर्च के बाद यूट्यूब दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सर्च इंजन है। इसमें केवल आपको वीडियो कंटेंट ही देखने को मिलते हैं। यह एक तरह का वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। इसे गूगल द्वारा बनाया गया है। हम अभी जितने भी एंड्राइड मोबाइल खरीदते हैं उसमें यूट्यूब इनबिल्ट ऐप रहता है अर्थात उसमें यूट्यूब पहले से ही इंस्टॉल रहता है।
कई ऐसे लोग हैं जो अपना सारा दिन यूट्यूब पर वीडियो देखने में ही गुजार देते हैं और कुछ लोगों को कोई भी सवाल पूछना होता है तो वह गूगल सर्च की जगह यूट्यूब पर सर्च करते हैं। यहां तक कि हम मूवी देखने और गाना सुनने के लिए भी यूट्यूब का ही उपयोग करते है।
आप यूट्यूब पर सभी तरह के वीडियो देख सकते हैं जैसे कि न्यूज़ से रिलेटेड वीडियो, किचन से रिलेटेड वीडियो, कॉमेडी वीडियो, टेक रिलेटेड वीडियो आदि आप जो अभी कल्पना करते हैं वह सभी वीडियो।
तो चलिए बिना बकवास किए मैं आपको बताता हूं अगर आपके फोन में यूट्यूब अपडेट मांग रहा है कैसे ठीक करें यानी कि यूट्यूब अपडेट कैसे करें।
कंटेंट की टॉपिक
YouTube Update Kaise Kare – यूट्यूब अपडेट मांग रहा है कैसे ठीक करें
यूट्यूब अपडेट करने का सबसे आसान तरीका है गूगल प्ले स्टोर में जाकर यूट्यूब अपडेट करना। बस आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर एप्प ओपन करना है और उसमें यूट्यूब सर्च करना है अगर आपका यूट्यूब अपडेट नहीं है तो आपको यूट्यूब के बगल में एक अपडेट बटन दिखाई देगा बस आपको उस पर क्लिक करना है और आपका यूट्यूब अपडेट होने लगेगा।
नीचे स्टेप बताया गया है YouTube Update Kaise Kare…
सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें। सर्च बॉक्स में YouTube लिखकर सर्च करें।
आपको यूट्यूब ऐप के ठीक बगल में Update दिखाई देगा। यदि आपके फोन में लेटेस्ट यूट्यूब ऐप इंस्टॉल है तो आपको Update की जगह Open दिखाई देगा।
अपने फोन में यूट्यूब ऐप को अपडेट करने के लिए Update बटन पर क्लिक करें।
बस इतना करते ही आपके फोन में यूट्यूब ऐप अपडेट होने लगेगा और कुछ ही मिनटों में यूट्यूब ऐप अपडेट हो जाएगा।
Jio Phone Me YouTube Update Kaise Kare
सभी जियो फोन में यूट्यूब ऐप देखने को मिल जाता है। लेकिन आपके जियो फोन में यूट्यूब ऐप अपडेट मांग रहा है तो आप अपने जियो फोन में यूट्यूब अपडेट कर सकते हैं।
नीचे स्टेप बताया गया है यूट्यूब अपडेट कैसे करें जियो फोन में।
अपने जियो फोन में जियो स्टोर ऐप को ओपन करें। इसके बाद यूट्यूब सर्च करें। आपको यूट्यूब के सामने एक Uninstall का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके अपने फोन से यूट्यूब ऐप को अनइनस्टॉल करें।
फिर से जिओ स्टोर में जाए और यूट्यूब सर्च करके अपने फोन में यूट्यूब ऐप को इंस्टॉल करें। ऐसा करने के बाद आपके जियो फोन में यूट्यूब का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हो जाएगा।
इसके अलावा यदि आपके फोन में यूट्यूब ऐप नहीं चल रहा है तो आपको अपने जिओ फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा। आप अपने जियो फोन की सैटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर कर सकते है।
यूट्यूब अपडेट क्यों नहीं हो रहा है कैसे ठीक करें
यूट्यूब अपडेट नहीं होने के कई सारे कारण हो सकते हैं जिन्हें मैं आपको नीचे बताने वाला हूं। बताएंगे स्टेप को फॉलो करके आने वाले प्रॉब्लम को ठीक कर पाएंगे और आप अपने फोन में यूट्यूब को अपडेट कर पाएंगे।
अपने फोन को रिस्टार्ट करें
कभी-कभी फोन में एक कई सारे ऐसे bug और समस्या आ जाते हैं जिन्हें फोन को रीस्टार्ट करने के बाद ठीक किया जा सकता है। एक बार अपने फोन को रिस्टार्ट करें और यूट्यूब को फिर से अपडेट करने की कोशिश करें और देखें कि यह ट्रिक्स आपके लिए काम किया या नहीं।
Wi-Fi चालू करें
अपने फोन को किसी फास्ट इंटरनेट कनेक्शन वाले वाईफाई से कनेक्ट करें और यूट्यूब ऐप को अपडेट करने की कोशिश करें। आशा करता हूं इससे आपकी समस्या ठीक हो जाएगी।
अपने फोन में इंटरनेट चेक करें
यूट्यूब अपडेट ना होने का यह भी एक कारण हो सकता है कि आपका मोबाइल डाटा शेष हो गया हो। या यह भी हो सकता है कि आपका इंटरनेट कनेक्शन अभी बहुत ही स्लो हो। यदि आप जियो सिम का उपयोग करते हैं तो यहां एक आर्टिकल शेयर किया गया है – Jio Ka Data Balance Kaise Check Kare
अपने फोन को Airplane mode करें
एक बार अपने फोन को Airplane mode में डालकर देखे। यदि आपके मोबाइल इंटरनेट से संबंधित कोई समस्या है तो यह ट्रिक नेटवर्क से संबंधित समस्याओं को ठीक कर देगा। जब आप अपने फोन को एयरप्लेन मोड को चालू बंद करते हैं तो आपका नेटवर्क सबसे नजदीक के मजबूत नेटवर्क कनेक्शन या टेलीकॉम टावर से कनेक्ट हो जाएगा।
Storage Check करें
अपने फोन की स्टोरेज चेक करें। यदि आपका फोन का स्टोरेज पूरी तरह से भर गया है तो यूट्यूब अपडेट नहीं होने का यह भी एक कारण हो सकता है। अपने फोन में कम से कम 1GB फ्री स्टोरेज रखें।
अपने ऐप का Cache and Data Clear करें
यदि आपका यूट्यूब ऐप अपडेट नहीं हो रहा है, तो आप अपने प्ले स्टोर का डाटा और cache क्लियर करके देखे। हो सकता है आपका प्रॉब्लम फिक्स हो जाए।
ऐसा करने के लिए ऐप को थोड़ी देर दबाए रखें। आपको App Info ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें। फिर Storage पर जाएं और वहां से Clear Cache और Clear Data पर क्लिक करें।
अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट करें
अगर ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करने के बाद भी आपके फोन में यूट्यूब अपडेट नहीं हो रहा है तो आपको अपना फोन एक बार फैक्ट्री रिसेट करना होगा। फोन को रिसेट करने के बाद आपकी फोन में होने वाली सभी समस्या ठीक हो जायेगी। साथ ही आपके फोन में यूट्यूब ऐप भी अपडेट होने लगेगा।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया YouTube Update Kaise Kare… आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए यूट्यूब अपडेट मांग रहा है कैसे ठीक करें। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
आपको ये भी पढना चाहिए:
- Photo Ka Background Change Kaise Kare
- Photo Par Naam Kaise Likhe
- Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare
- WhatsApp Par Number Kaise Save Karte Hain
- Phone Se Delete Photo Wapas Kaise Laye
- फेसबुक का पासवर्ड भूल गए हैं कैसे पता करें
- Girlfriend Ka WhatsApp Apne Phone Mein Kaise Chalayen
- Photo Ka Size Kaise Kam Kare Mobile Se
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- YouTube Par Channel Kaise Banaye
Leave a Reply