वर्डप्रेस पोस्ट में YouTube Video Embed करना बहुत आसान है। YouTube Video add करके आप अपनी आर्टिकल को और भी Useful बना सकते है। इसके अलावा रीडर आपकी साइट पर अधिक समय व्यतीत करेंगे। जिससे आपकी साईट की Bounce Rate भी कम होगी और गूगल आपकी पोस्ट को Useful समझेगा और सर्च रिजल्ट में बेहतर रैंक देगा।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा WordPress Blog Post में YouTube Video Add कैसे करें।
कंटेंट की टॉपिक
WordPress Blog Post में YouTube Video Embed कैसे करें
WordPress ब्लॉग या वेबसाइट में video embed करने के लिये आपको वीडियो डाउनलोड और अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
बस आपको video की link पेस्ट करनी होगी। इसके बाद वर्डप्रेस ऑटोमेटिकली आपके विडियो लिंक को video thumbnail में बदल देगा।
अपनी पोस्ट में YouTube video embed करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को follow करें:
- YouTube पर जाएं और फिर उस विडियो को सेलेक्ट करें जिसे आप अपनी आर्टिकल में embed करना चाहते हैं।
- फिर Share पर क्लिक करें और Video link (Video URL) कॉपी करें।

- अब कॉपी किये गए लिंक को अपने पोस्ट में पेस्ट कर दें। वर्डप्रेस लिंक को fetch करके आटोमेटिक विडियो में बदल देगाें।
बस हो गया! YouTube video आपके आर्टिकल में दिखाई देने लगेगी।
YouTube Embed Feature का उपयोग करके Video Add करना
यदि आप YouTube विडियो को एक Specific time और player controls के साथ अपनी आर्टिकल या Widget सेक्शन में Embed करना करना चाहते है, तो आपको इस मेथड का उपयोग करना होगा।
सबसे पहले Share >> Embed पर क्लिक करें।

यह आपको कोड देगा। कोड को आप अपनी पोस्ट एडिटर में पेस्ट करें।

कोड पेस्ट करने के बाद जब आप पोस्ट को अपडेट करते है , तो यह Embed कोड की जगह विडियो Thumbnail दिखायेगा।
अगर यह आर्टिकल आपके लिए helpful साबित हुई है, तो इसे share करना न भूलें!
Leave a Reply