Cibil Score Check Kaise Kare:- क्या आप अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते है? यदि आप किसी भी प्रकार का लोन या क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है, तो आपका लोन या क्रेडिट कार्ड मंजूर होगा या नहीं… Cibil Score Check करके तय किया जाता है। ऐसे में सिबिल स्कोर चेक करना है बेहद जरुरी हो जाता है कि आपका सिबिल स्कोर कैसा है।
सिबिल स्कोर 3 अंक का होता है जिसका रेंज 300 से 900 के बीच होता है। इससे ग्राहक की क्रेडिट हिस्ट्री के बारे में पता चलता है। सिबिल स्कोर 900 के जितना करीब होता है लोन या क्रेडिट कार्ड मिलने की सम्भावना उतनी अधिक रहती है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Cibil Score Check Kaise Kare, तो चलिए शुरू करते है…
Cibil Score Check Kaise Kare – अपना CIBIL स्कोर कैसे चेक करें
Cibil Score Check करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट और ऐप इन्टरनेट पर मौजूद है। जो फ्री और सब्सक्रिप्शन प्लान द्वारा क्रेडिट स्कोर चेक करने की सुविधा प्रदान करती है।
यहाँ मैं आपको बता रहा हूँ कि सिबिल की वेबसाइट पर Cibil score kaise check kare…
सबसे पहले सिबिल की वेबसाइट https://www.cibil.com/ पर जाएं फिर “अपना मुफ्त सिबिल स्कोर और रिपोर्ट प्राप्त करें” पर क्लिक करें।
अगले पेज में GET YOUR NOW पर क्लिक करें।
इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपना ईमेल आईडी, नाम, पासवर्ड, आईडी प्रूफ (जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट नंबर, आधार), जन्मतिथि, पिन कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इन डिटेल्स को भरने के बाद ‘स्वीकार करें और आगे बढें’ पर क्लिक करें।
अगले स्टेप में आपको अपनी पहचान सत्यापित (वेरिफाई) करना होगा। आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगा ओटीपी दर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक करें।
आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन चूका है और इसके बारे में आपको ईमेल भी किया जायेगा। अपना क्रेडिट स्कोर को चेक करने के लिए ‘GO TO DASHBOARD‘ पर क्लिक करें।
फिर से एक नया पेज ओपन होगा। यहां आप फ्री में अपना सिबिल स्कोर और सिबिल रिपोर्ट देख सकते हैं। फ्री अकाउंट के साथ आप साल में एक बार ही अपना सिबिल स्कोरचेक कर सकते है।
इसके अलावा आप https://creditreport.paisabazaar.com/credit-report/apply पर जाकर भी अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है।
- अपना Gender चुनें (पुरुष / महिला)।
- अपना पूरा नाम, अपने बैंक रिकॉर्ड के अनुसार प्रदान करें।
- अपनी जन्म तिथि दर्ज करें।
- अपना पैन दर्ज करें ।
- अपने बैंक रिकॉर्ड के अनुसार, पिन कोड डालें।
- अपना मोबाइल नंबर प्रदान करें।
- मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें।
- क्रेडिट ब्यूरो से अपनी क्रेडिट जानकारी प्राप्त करने के लिए अपनी सहमति Paisabazaar.com को प्रदान करते हुए चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
- एक बार सभी फ़ील्ड भरे जाने के बाद, “Get Your Credit Score” पर क्लिक करें।
अब आपको Paisabazaar.com पर भेज दिया जाएगा, जहां आप अपना Cibil score check कर सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Cibil score check kaise kare, आशा करता हूँ इस पोस्ट को पढने के बाद आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर पाएंगे। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़ें:
- IRCTC ID Kaise Banaye
- SBI Bank Ka CIF Number Kaise Pata Kare
- Bank Ka IFSC Code Kaise Pata Kare
- Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
- SBI Me Aadhar Link Kaise Kare
- SBI Account Me Mobile Number Kaise Change Kare
- SBI Me Balance Check Karne Ka Number
- Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare
- Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale
- PDF Ka Size Kaise Kam Kare
- ATM Card Ka Status Kaise Check Kare
Leave a Reply