पीएनआर नंबर से टिकट चेक करना:- आज हम आपको बताने जा रहे है PNR Status Kaise Check Kare अगर आप भी जानना चाहते है टिकट कंफर्म हुआ या नहीं? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।
पूरी दुनिया में ज्यादातर लोग रेल से ही सफर करना अच्छा मानते है क्योंकि यह सस्ता और सबसे ज्यादा सुरक्षित होता है। इसलिए करोड़ों लोग दिन में ट्रेन से सफर करते है।
लेकिन ट्रेन से आरामदायक सफर करने के लिए पहले से सीट की रिजर्वेशन करनी पड़ती है लेकिन कभी कभार सीट फुल होने के कारण वेटिंग लिस्ट टिकट हमे दिया जाता है। ऐसे में बहुत से लोग जानना चाहते है की वेटिंग लिस्ट टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं
अगर आप भी जानना चाहते है टिकट कंफर्म हुआ या नहीं तो आप PNR नंबर के जरिए अपने टिकट का स्टेटस चेक कर सकते है। अगर आप नही जानते पीएनआर नंबर क्या है? और पीएनआर नंबर से टिकट चेक कैसे करें, टिकट कंफर्म हुआ या नहीं तो चलिए मैं आपको PNR Status Check करने के सबसे अच्छा और आसान तरीका बताता हु।
कंटेंट की टॉपिक
PNR नंबर क्या होता है?
PNR का फुल फॉर्म होता है Passenger Name Record होता है यह 10 डिजिट का नंबर Code होता है जो आपके टिकट पर प्रिंट रहता है। यह नंबर सभी यात्रियों के लिए अलग-अलग होता है। इसी नंबर से रेल यात्री की पहचान होती है और यह जानकारी रेलवे Authority के CRS Central Reservation System मे Add होती रहती है। ट्रेन में सफर करने के समय टिकट चेकर भी पीएनआर नंबर के जरिए ही आपकी टिकट की वैलिडिटी को चेक करता है।
PNR Number Se Ticket Kaise Check Kare – पीएनआर नंबर से टिकट चेक करना
यदि पीएनआर नंबर से टिकट चेक करना चाहते है, तो आप रेलवे की वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा बहुत से ऐसी App है जो आपको PNR स्टेटस के बारे में बताती है।
निचे स्टेप बताया गया है PNR Number Se Ticket Kaise Check Kare…
- सबसे पहले Indian railway की वेबसाइट https://www.indianrail.gov.in/ को ओपन करे।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद 3 लाइन menu पर क्लिक करे और PNR Enquiry को चुने।
- अब Enter PNR No के बॉक्स में अपना पीएनआर नंबर डालकर Submit बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको PNR नंबर की जानकारी मिल जाएगी। यदि आपका टिकट कन्फर्म है तो CNF लिखा हुआ मिलेगा यदि वेटिंग लिस्ट में है तो WL लिखा हुआ मिलेगा।
इस तरह आप PNR नंबर टिकट कंफर्म हुआ या नहीं पता कर सकते है।
RailYatri App से PNR Status Kaise Check Kare
पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए RailYatri App भी बहुत अच्छा जरिया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है। इस App से आप PNR status, Train की Live Location पता कर सकते है।
- सबसे पहले ऐप को ओपन करे और Train enquiry center सेक्शन में PNR status ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद अपना 10 digit का पीएनआर नंबर इंटर करके Get status पर क्लिक करे।
- उसके बाद पीएनआर स्टेटस show होने लगेगा।
यह बहुत ही पॉपुलर ऐप है इस ऐप में बहुत से फीचर दिए गए है जिसका इस्तेमाल आप बिलकुल फ्री में कर सकते है जैसे पीएनआर नंबर से टिकट चेक करना, ट्रैन टाइम टेबल जानना हो, Hotel Booking करना हो यहाँ तक की आप Bus Ticket बुकिंग भी कर सकते है।
आखरी सोच
आज हमने बताया ऑनलाइन टिकट कंफर्म हुआ या नहीं कैसे चेक करें, PNR स्टेटस से, उम्मीद करता यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप पीएनआर नंबर से टिकट चेक करना सिख गए होंगे PNR status kaise check kare, अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इसे आगे शेयर जरूर करे।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Driving Licence Ke Liye Online Apply Kaise Kare
- Driving Licence Check Kaise Kare
- Pan Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare
- Aadhar Me Mobile Number Check Kaise Kare
- Girlfriend Ka WhatsApp Apne Phone Mein Kaise Chalayen
- Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Phone Se Delete Photo Wapas Kaise Laye
- Mobile Phone Chori ka Hai ya Nahi Kaise Pata Kare
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- Photo Ka Background Kaise Change Kare
Leave a Reply