New Phone Me WhatsApp Chat Transfer Kaise Kare:- क्या आप व्हाट्सएप मैसेज को पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर करना चाहते हैं? जब भी हम अपना फोन बदलते हैं तो पुराने फ़ोन की डाटा को नए फ़ोन में ट्रांसफर करना एक बड़ी समस्या रहती है। लेकिन चिंता न करें आप आसानी से व्हाट्सएप को पुराने से नए फोन में ट्रांसफर कर सकते है।
आज इस पोस्ट में मैंने बताया है WhatsApp chats को पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर कैसे करें। लेकिन आपको एक बात पर ध्यान देने की जरूरत है दोनों स्मार्टफोन्स में एक ही गूगल ड्राइव अकाउंट सिंक होना चाहिए।
कंटेंट की टॉपिक
New Phone Me WhatsApp Chat Transfer Kaise Kare
यहां नीचे स्बटेप ताया गया है कि नए फोन में व्हाट्सएप ट्रांसफर कैसे करें:
अपने पुराने फ़ोन में व्हाट्सऐप को बैकअप करें
- सबसे पहले व्हाट्सऐप को खोलें। इसके बाद दायीं तरफ टॉप पर तीन डॉट पर क्लिक करें और Setting में जाएं।
- इसके बाद यहां Chat ऑप्शन को सलेक्ट करें।
- फिर स्क्रॉल करके निचे जाये और Chat backup पर क्लिक करें।
- इसके बाद गूगल अकाउंट पर क्लिक करें और अपना एक गूगल अकाउंट लिंक करें।
- यदि आप अपनी वीडियो बैकअप करना चाहते है, तो Include videos आप्शन को इनेबल करें। इसके बाद Backup ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपका WhatsApp Data बैकअप हो जाएगा।
अब नए फोन में WhatsApp Chat को ट्रांसफर करें
- अपने नए फोन में व्हाट्सऐप इनस्टॉल करें।
- अपने फोन नंबर से नए फ़ोन में व्हाट्सऐप को सेटअप करें और नंबर को वेरीफाई करें।
- इसके बाद आपको Restore आप्शन दिखाई देगा। बस आपको Restore पर क्लिक करना है। (व्हाट्सएप को पुराने से नए फोन में ट्रांसफर करने के लिए नए फोन में भी समान गूगल अकाउंट लॉग इन होना चाहिए)
- फिर आपके व्हाट्सएप मैसेज पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर हो जायेंगे।
- हालांकि, मीडियो फाइल को रिस्टोर होने में कुछ समय लगेगा।
व्हाट्सएप को एंड्रॉइड से आईफोन में ट्रांसफर करें
वर्तमान में आपके WhatsApp messaging history को Android फ़ोन से iPhone में ट्रान्सफर करने का कोई ऑफिसियल तरीका नहीं है। लेकिन व्हाट्सएप का कहना है कि यह फीचर जल्द ही आ जाएगी। कई third-party ऐप हैं जो ऐसा करने में सक्षम होने का दावा करते हैं। हालांकि यह कितना सच है यह कोई नहीं जनता।
जब आप व्हाट्सएप को एंड्रॉइड से iPhone में ट्रांसफर करते है, तो आपकी बेसिक जानकारी ट्रान्सफर होगी, जैसे आपका नाम, प्रोफ़ाइल पिक, ग्रुप के नाम। लेकिन WhatsApp Chat ट्रांसफर नहीं होगी।
व्हाट्सएप को आईफोन से एंड्रॉइड में ट्रांसफर करें
अपने व्हाट्सएप चैट को आईफोन से एंड्रॉइड में ट्रान्सफर करने का एक मेथड है। आपको Settings >> Chats >> Move Chats to Android पर जाना है। फिर आप व्हाट्सएप को आईफोन से एंड्रॉइड में ट्रांसफर कर सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया New Phone Me WhatsApp Chat Transfer Kaise Kare, आशा करता हूँ बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से व्हाट्सएप को पुराने से नए फोन में ट्रांसफर कर लिया होगा।
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
आपको ये पोस्ट भी पढने चाहिए:
- Photo Se Instagram ID Kaise Nikale
- Facebook Profile Lock Kaise Kare
- Instagram Par Kisi Ko Unblock Kaise Kare
- Instagram Par Lock Kaise Lagaye
- Telegram Account Delete Kaise Kare
- Instagram Par Online Hide Kaise Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Truecaller Par Naam Kaise Change Kare
- BF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye
- Gmail Account Delete Kaise Kare
- Facebook Account Delete Kaise Kare
- Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare
- Phone Se Delete Photo Wapas Kaise Laye
Leave a Reply