WhatsApp Par Chat Kaise Kare:- अगर आप व्हाट्सएप पर किसी नए व्यक्ति से चैटिंग करना चाहते हैं, तो आपको उनके फोन नंबर की आवश्यकता होगी। क्यूंकि व्हाट्सएप पर लोगों के फोन नंबर से उनकी पहचान की जाती है।
अतः व्हाट्सएप चैट शुरू करने के लिए आपके पास पहले से ही उनका फोन नंबर होना चाहिए। इसके अलावा कोई अन्य रास्ता नहीं है। तो, यह मानकर कि आपके पास उनका फ़ोन नंबर है, चलिए बताता हूँ व्हाट्सएप पर चैटिंग कैसे करें।
- WhatsApp Chat Transfer Kaise Kare
- WhatsApp Ka Background Kaise Change Kare
- एक Number से दो Mobile में Whatsapp कैसे चलाये
- WhatsApp Se Location Kaise Send Karte Hain
- WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye
- WhatsApp Notification Hide Kaise Kare
- WhatsApp Me Delete Message Wapas Kaise Laye
- WhatsApp Par GIF Image Kaise Banaye
- WhatsApp Number Change Kaise Kare
WhatsApp Par Chatting Kaise Kare (किसी नए यूजर के साथ)
यदि आप किसी नए व्यक्ति के साथ व्हाट्सएप चैट शुरू करना चाहते है, तो वह फ़ोन नंबर पहले से आपके कॉन्टैक्ट ऐप में सेव होना चाहिए। अब अपने WhatsApp ऐप को ओपन करें और चैट शुरू करने के लिए Chat आइकन पर क्लिक करें।
यह आपके उन सभी कॉन्टैक्ट को सामने लाएगा, जिन्होंने अपना फोन नंबर व्हाट्सएप अकाउंट में रजिस्टर्ड किया है।
यदि आपके पास बहुत सारे कॉन्टेक्ट हैं, तो आप सर्च फ़ंक्शन का उपयोग कर सकते है और जल्दी से उन्हें खोजकर चैट शुरू कर सकते हैं।
यदि आपके फोन में उस व्यक्ति का नंबर सेव नही है, तो आप WhatsApp ऐप से भी उसका नंबर अपने फोन में सेव कर सकते हैं। व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट लिस्ट में, आपको New contacts ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर क्लिक करके आप फोन नंबर सेव कर सकते है।
अब व्हाट्सएप कॉन्टैक लिस्ट से उसपर टैप करें और अपनी बातचीत शुरू करें।
बिना नंबर सेव किए WhatsApp Par Chat Kaise Kare
WhatsApp पर किसी को मैसेज भेजने से पहले उसका नंबर सेव करना जरूरी होता है। ऐसे में जब आप किसी अनजान व्यक्ति को मैसेज करते है तो सबसे पहले उसका नंबर सेव करना पड़ेगा। लेकिन नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप बिना नंबर सेव किए किसी से भी WhatsApp पर Chat कर पाएंगे।
- ब्राउज़र के सर्च बार में लिंक को पेस्ट करें: https://wa.me/phonenumber
- उदाहरण के तौर पर 9811125411 पर मैसेज भेजना हैं तो लिखें https://wa.me/9811125411
- Continue To Chat का ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब एक नई चैट ओपन हो जाएगी.. और आप बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर मैसेज भेज सकेंगे।
अगर व्यक्ति व्हाट्सएप का उपयोग नहीं करता है, तो क्या होगा
व्हाट्सएप में एक Invite a friend फीचर है जहां आप किसी को व्हाट्सएप इंस्टॉल करने के लिए एक लिंक दे सकते हैं। जब उनका अकाउंट बन जाता है, तो आप इस व्यक्ति के साथ चैट कर सकते है।
Share link पर क्लिक करने के बाद आपको एक कॉपी ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर क्लिक करके व्यक्ति को लिंक भेज सकते है।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया WhatsApp Par Chat Kaise Kare, आशा है कि इस आर्टिकल ने आपको व्हाट्सएप चैट शुरू करने का तरीका जानने में मदद की। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको यह भी पढना चाहिए:
- WhatsApp Number Change Kaise Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently
- Mobile Me App Backup Kaise Kare
- Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
- Paytm Se Electricity Bill Kaise Bhare
- Photo Edit Karne Wala App
- Netflix Subscription Cancel Kaise Kare
- Google Search History Kaise Delete Kare
- Naam Wala Birthday Song Kaise Banaye
- Phone Se Delete Photo Wapas Kaise Laye
- Date Of Birth Se Age Kaise Nikale
- Bina Number Save Kiye WhatsApp Kaise Kare
- Meter Number Se Bijli Bill Kaise Nikale Online
Leave a Reply