Cloudflare एक CDN (Content delivery network) कम्पनी है। यह अपने ग्लोबल नेटवर्क की सहायता से किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग की Security और Performance को बेहतर करने में मदद करता है।
- 19 WordPress Security Tips: WordPress Website Secure Kaise Kare
- WordPress Website की loading speed बढाने के लिए Best Plugin Settings के साथ
- WordPress Blog की Loading Speed कैसे बढ़ाये
Cloudflare CDN का काम होता है, दुनियाँ भर में उपस्थित ग्लोबल CDN के द्वारा विजिटर के नजदीक उपस्थित डेटा सेंटर से वेबसाइट और ब्लॉग के डेटा को अपने विजिटर के request के अनुसार उपलब्ध कराना।
जैसे, अगर किसी ब्लॉग में Cloudflare CDN का इस्तेमाल किया गया है, और उस ब्लॉग का होस्टिंग सर्वर इंडिया में है। पर एक अमेरिकन विजिटर इस ब्लॉग को ब्राउज करना चाहता है, तो Cloudflare CDN अपने अमरीकी डेटा सेन्टर के द्वारा उस वेबसाइट के डेटा को विजिटर के लिए उपलब्ध कराएगा, जिससे आपकी website fast loading होगी।
इस प्रकार Cloudflare CDN अपने दुनिया भर में उपस्थित डेटा सेन्टर के माध्यम से विजिटरस की स्थिति के अनुसार वेबसाइट और ब्लॉग का डेटा उपलब्ध कराता है। जिससे हमारी वेबसाइट की स्पीड और Performance में सुधार होता है। जैसे यदि कोई सिंगापुर का विज़िटर है, तो Cloudflare सिंगापुर के डेटा सेन्टर का इस्तेमाल करेगा, अगर श्रीलंका का विजिटर है, तो Cloudflare श्रीलंका के डेटा सेन्टर का इस्तेमाल करेगा।
Cloudflare CDN का दुनिया भर में अबतक लगभग 152 Data center है। किसी भी CDN का नेटवर्क दुनिया भर में जितना बड़ा होगा, वह उतना हीं अच्छे तरीके से वेबसाइट और ब्लॉग के लिए कार्य करेगा और सुरक्षा प्रदान कर सकेगा।
कंटेंट की टॉपिक
Cloudflare CDN किसे उपयोग करना चाहिए?
कोई भी वेबसाइट और ब्लॉग का मालिक जो अपनी वेबसाइट और ब्लॉग की सिक्योरिटी और Performance को बेहतर करना चाहते हैं, वो Cloudflare CDN का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका बेसिक सर्विस फ्री है, जिसके लिए कोई पैसे नहीं लगते हैं।
वर्डप्रेस ब्लॉग, किसी भी प्रकार का CMS सिस्टम, personal वेबसाइट, कोई बड़ी कंपनी की वेबसाइट, ईकॉमर्स साइट आदि किसी भी प्रकार के वेबसाइटों के लिए Cloudflare CDN को एक्टिवेट किया जा सकता है। अधिकतर होस्टिंग कंपनियों के cPanel में Cloudflare पहले से उपस्थित रहता है, जहाँ से आप फ्री में Cloudflare को एक्टिवेट कर सकते हैं। Cloudflare साइट को साइन-अप करके भी इसके CDN को एक्टिवेट किया जा सकता है।
Cloudflare CDN को कैसे Install करें?
Cloudflare CDN को एक्टिवेट करना बहुत हीं सहज है। सबसे पहले आपको Cloudflare साइट पर जाकर एक एकाउंट खोलना पड़ता है। इसके बाद वहाँ अपने वेबसाइट या ब्लॉग के यूआरएल को ऐड कर दें। अब Cloudflare आपको एक DNS एड्रेस देगा, जिसे आपको अपने डोमेन के DNS से Replace करना होगा। कुछ हीं देर में आपकी वेबसाइट पर Cloudflare CDN Activate हो जाएगा।
Cloudflare CDN का इस्तेमाल हमारे वेबसाइट के लिए कितना फायदेमंद है?
1. Cloudflare फ्री और इस्तेमाल में आसान है
Cloudflare CDN की सबसे अच्छी बात ये हैं कि यह Basic version यूजर के लिए फ्री है, इसके इस्तेमाल के लिए किसी भी प्रकार का सब्सक्रिप्शन नहीं लगता है। इसके साथ हीं किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर इसके CDN को इनस्टॉल करना भी बहुत आसान है।
2. वेबसाइट की Security Improve करता है
Cloudflare CDN के इस्तेमाल से किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग पर सिक्योरिटी की दुहरी परत चढ़ जाती है। स्पैम के हमले, Dos और DDoS के हमले, SQL इंजेक्शन, स्पैम कमेंट आदि को रोककर और फिल्टर कर Cloudflare हमारे वेबसाइट की सुरक्षा को ज्यादा बढ़ा देता है।
Cloudflare के इस्तेमाल से हमारा IP एड्रेस छुपा रहता है। इसलिए किसी भी हैकर्स के लिए सर्वर पर हमला करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
3. Website Loading Speed को बेहतर करता है
किसी भी वेबसाइट और ब्लॉग का स्पीड उसके रैंकिंग पर असर डालता है। यहाँ तक कि Google भी इसे एक Ranking factor के रूप में उपयोग करता है। Cloudflare आपके website load time को अच्छा करता है और यूजर को साइट पर ज्यादा देर तक रोके रखने में मदद करता है। साथ हीं बेहतर स्पीड और प्रदर्शन के कारण दूसरी बार भी ये यूजर वेबसाइट पर आ सकते हैं।
4. Free SSL Certificate देता है
गूगल SSL वाले वेबसाइट को ज्यादा महत्व देता है, और SSL वाले साइट को बेहतर रैंक प्रदान करता है। इसलिए यदि आप Cloudflare का इस्तेमाल करते हैं, तो SSL सर्टिफिकेट खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। केवल आपको Cloudflare में लॉगिन करना ही Crypto सेक्शन में जाना है और SSL के flexible वाले ऑप्शन को स्लेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपकी साइट https और सिक्योर दिखाने लगेगी। यहाँ एक गाइड है – WordPress site में CloudFlare Flexible SSL कैसे Setup करें
5. सर्वर पर लोड को कम करता
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का कॉन्टेंट एक बार Cached हो जाने से साइट की स्पीड तो बेहतर होती हीं है। साथ हीं यह सर्वर पर पड़ने वाले लोड और आपके खरीदे गए बैंडविड्थ को भी कम कर देता है। जिससे वेबसाइट अच्छी प्रदर्शन करती है।
यदि आपका सर्वर भारत मे स्थित है, पर आपके विज़िटर्स अमेरिका और यूरोप से भी आ रहें हैं। तो इससे आपके डिफ़ॉल्ट सर्वर को लोड होने में ज्यादा समय लगेगा और उसपर अधिक लोड पड़ेगा, क्योंकि आपका सर्वर उस देश मे स्थित नहीं होता है। लेकिन Cloudflare CDN उस विजिटर को उसके नजदीकी डेटा सेन्टर द्वारा कंटेंट serve करेगा।
6. Site को Crash होने से बचाता है
यदि हमारी वेबसाइट पर अचानक बहुत अधिक ट्रैफिक आने लगती है, या कहिए ट्रैफिक बिस्फोट हो जाता है, तो ऐसे हालात में हमारा डिफ़ॉल्ट सर्वर (hosting server) उतना सक्षम नहीं होता है कि वह इतने ट्रैफिक के दबाब को झेल सके, और इस कारण हमारी साइट क्रैश हो जाएगी। वेबसाइट बहुत डाउन हो सकती है।
अतः इससे बचने के लिए यदि हम अपने ब्लॉग और वेबसाइट के सामने एक गार्ड की तरह Cloudflare CDN का इस्तेमाल करते हैं। तो यह हमारी वेबसाइट के क्रैश होने की संभावना और डाउन हो जाने की संभावना को बहुत कम कर देगा।
7. वेबसाइट का Cached Version Create करता है
हमारी वेबसाइट के स्टैटिक कॉन्टेंट स्थाई होते हैं, जो बहुत कम बदलते हैं। जैसे, CSS, जावास्क्रिप्ट, फ़ोटो आदि। अतः इन सभी का कैश होना किसी भी वेबसाइट की स्पीड में बहुत सुधार लाता है।
Cloudflare के कैचिंग फीचर का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट की कॉन्टेंट को Cache कर सकते है। जिससे पेज का लोडिंग टाइम कम हो जाता है। इसके साथ हीं बैंडविड्थ का इस्तेमाल कम होता है, और सर्वर में होने वाले CPU का इस्तेमाल भी कम हो जाता है। यहाँ मैंने एक लिस्ट बनायीं है – WordPress Site Ke Liye 6 Best Cache Plugins 2019
8. वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करता है
Clouflare में वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए बहुत से टूल्स मौजूद हैं। जिनका इस्तेमाल करके वेबसाइट को डेक्सटॉप और मोबाइल दोनें के लिए ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है। जैसे, स्पीड के लिए ऑटो मिनिफाई, Rocket Loader। कैचिंग के लिए, पर्ज कैश, कैचिंग लेवल आदि। फ़ायरवॉल के लिए, सिक्योरिटी लेवल आदि।
इस प्रकार Cloudflare के ऐसे बहुत से फीचर हैं, जो हमारी वेबसाइट की Performance और Security को बढ़ाने में बहुत मदद करता हैं। अतः देखा जाए, तो प्रत्येक वेबसाइट में Cloudflare CDN जरूर होने चाहिए।
अगर यह आर्टिकल आपके लिए helpful साबित हुई है, तो इसे share करना न भूलें!
Nice post, plz write on What is CSS class in image editor?
हम इसपर जल्द से जल्द पोस्ट लिखने की कोशिश करेंगे. हमारे ब्लॉग पर रोजाना विजिट करने के लिए आपको धन्यवाद करते है.
bahot accha jankari hai
thinks bhi apne achi jankari de hai
बहुत अच्छी जानकारी दी आपने, धन्यवाद।
धन्यवाद सर आज ही wordpress इंस्टॉल किया हूँ / और cloudflare के बारे मे जानकारी नहीं थी। आपने अच्छी तरह समझाया