हेल्लो दोस्तो अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते है और आप फेसबुक की नोटिफिकेशन से परेशान है तो आप फेसबुक सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन को बंद कर सकते। फेसबुक अपने सभी यूजर को ईमेल, एसएमएस और push नोटिफिकेशन बंद करने की अनुमति प्रदान करता है। आज इस लेख के जरिए मैं आपको इसी चीज के बारे में बताने वाला हु की फेसबुक की नोटिफिकेशन कैसे बंद करते है।
यदि आप फेसबुक यूजर है और आप फेसबुक इस्तेमाल करते है तो आपको पता ही होगा की फेसबुक पर जब आपका दोस्त कोई पोस्ट शेयर करता है या फिर किसी पोस्ट में आपको tag करता है, कॉमेंट करता है, लाइक करता है तो फेसबुक नोटिफिकेशन के जरिए हमे बताता है। फेसबुक का यह बहुत ही अच्छा फीचर है लेकिन कुछ फेसबुक यूजर को इससे डिस्टर्ब और परेशानी होती है।
तो ऐसे में फेसबुक अपने सभी यूजर को खयाल में रखते हुए नोटिफिकेशन सेटिंग करने की अनुमति प्रदान करता है। आप इस नोटिफिकेशन सेटिंग को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है और फेसबुक नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है।
नीचे आर्टिकल में मैने स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है। यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट में नोटिफिकेशन को ऑफ करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
फेसबुक ऐप में फेसबुक की नोटिफिकेशन कैसे बंद करें?
- सबसे पहले आप फेसबुक ऐप को ओपन करे।
- इसके बाद मेनू पर क्लिक करे।
- इसके बाद सबसे नीचे आना है जहा आपको Settings & Privacy ऑप्शन दिखेगा, आप इसपर क्लिक करे।
- इसके बाद फिर Notification settings ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब नोटीफिकेशन कंट्रोल पेज ओपन होगा। यहां से आप नोटिफिकेशन को मैनेज कर सकते है।
- आपको इस पेज पर Email, SMS और Push Notification बंद करने का ऑप्शन भी मिलेगा आप अपने हिसाब से जिसे बंद करना चाहते है उसे बंद कर सकते है।
फेसबुक नोटिफिकेशन कैसे बंद करें ब्राउजर मे
- सबसे पहले आप मोबाइल या कंप्यूटर में Chrome ब्राउज़र को ओपन करे।
- इसके बाद ब्राउजर में facebook.com लिंक को ओपन करे।
- फेसबुक लॉगिन पेज ओपन होने के बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करके अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करे।
- फेसबुक लॉगिन करने के बाद राइट साइड arrow (menu) पर क्लिक करे और settings ऑप्शन को चुने।
- इसके बाद Notifications ऑप्शन में जाए।
- अब आप अपने हिसाब से नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है।
दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैने आपको Facebook Notification बंद करने का तरीका बताया है। आप ऊपर आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके फेसबुक ईमेल, एसएमएस, push नोटिफिकेशन आदि को बंद कर सकते है। उम्मीद करता हु फेसबुक से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
फेसबुक से जुड़ी कुछ आर्टिकल:
Abhay says
Wow It’s really nice
digital bhandari says
thank sir me apna notification ban kiya is tarike se
phaguni mandal says
सर मेने भी अपना Notification Off किया है इस तरीके से