Traffic Exchange आपकी साईट की रैंकिंग को बुरी तरह से प्रभावित करते है। गूगल आपकी साईट को Blacklisted कर सकता है और आपकी Blogging Career बर्बाद हो सकता है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा ब्लॉग पर Traffic Exchange Website का उपयोग क्यों नहीं करना चाहिए!
Free traffic exchange sites आपकी Blog traffic increase करने में मदद काफी मदद करते है। लेकिन आपकी ब्लॉग को असफलता की तरफ ले जाने में भी अहम भूमिका निभाते है। Free traffic exchange आपके website ranking को बहुत बुरी तरह से प्रभावित करते है।
तो चलिए शुरू करते है और जानते है Free Traffic Exchange Use क्यों ना करें…
कंटेंट की टॉपिक
Free Traffic Exchange Sites क्या होता है
Website traffic exchange के द्वारा आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर तेजी से ट्रैफ़िक बढ़ा सकते हैं।
For example,
आप traffic exchange sites का उपयोग करते हैं, वैसे ही कई और website owners होंगे जो traffic exchange sites का उपयोग करते होंगे। जिसके कारण, यह एक बड़ा नेटवर्क बन जाता है और वे एक दुसरे की वेबसाइट पर विजिट करते है जिससे ट्रैफिक बढ़ता है।
Traffic Exchange Sites कैसे काम करता है
- Traffic exchange के द्वारा traffic प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको sign up करना होगा।
- इसके बाद आपको कुछ points earn करने होंगे, जो अन्य ब्लॉग को विजिट करके मिलते है।
- आपके द्वारा Earn किए गए points आपके website traffic को boost करने में मदद करते है और जब आपके points खत्म हो जाते है, तो आपको उन्हें फिर से उन्हें earn करना पड़ता है।
ये प्रोसेस लगातार चलती रहती हैं।
Free Traffic Exchange से Google Adsense Account safe रहता है?
नहीं…..बिलकुल नहीं।
यदि आप अपने blog पर Google Adsense ads लगया हुआ है और traffic exchange sites का उपयोग कर रहे है, तो Google Adsense account बंद हो जायेगा ।
Google Adsense ने अपने terms & conditions में साफ़ साफ़ कह दिया है, यदि आप किसी तरह के traffic generator website या software का उपयोग करते है, तो Google Adsense आपके खाते को Disable कर देगा।
अतः आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर Free Traffic Exchange sites का उपयोग कर रहे है, तो इसे अभी बंद कर दें।
Free Traffic Exchange उपयोग क्यों नहीं करना चाहिए
Free Traffic Exchange Use करने से आपकी ट्रैफिक तो बढ़ेगी लेकिन आप permanent readers प्राप्त नहीं कर पायेंगे। क्यूंकि ये लोग आपके ब्लॉग पर free traffic exchange website के through आते हैं नाही की आपका लेख पढने।
जब वविजिटर आपके साईट पर traffic exchange sites द्वारा आते हैं, तो वे आपके ब्लॉग या वेबसाइट को तुरंत Leave कर देते हैं, जिससे आपकी साईट की Bounce rate बढ़ जाती है।
बहुत से लोग मानते हैं कि बाउंस रेट Google ranking factors में से एक है। यह गूगल को आपकी साइट की Quality के बारे में दिखाता है।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया free traffic exchange use क्यों ना करें। अगर यह आर्टिकल आपके लिए मदद साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़ें:
- Website Ko Negative SEO Se Kaise Bachaye
- Image Optimization Kaise Kare (SEO Guide in Hindi)
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे
- SEO Kaise Kare in Hindi
- Keyword Research Kaise Kare (Ultimate Guide)
- Backlink क्या है और Quality Backlink कैसे बनाये
- Internal Linking क्या है और कैसे करें
- कम समय में एक Successful Blogger कैसे बने और पैसे कमाए
- Website Ko Google Me Fast Index Kare
- New Website Ko Google Me Rank Kaise Kare
- Website Ki Domain Authority Kaise Badhaye
Ravi says
thanks for tips
Archana says
Hello Aman,
Aap ka artical bahut aacha ha mujha ye bato ke mai apna website pa traffic kasha janerate karu ye mara new website ha
Thanks
AMAN SINGH says
सबसे पहले अपनी साईट पर HTTPS enable करें. साथ ही loading speed और SEO को improve करें.
Tech desai says
Hello Amman sing
Aapka article traffic ke bare me bahut accha likha hai aap mujhe ye bataye ki blogger ke liye sabse badhiyaa template konsi hai jo apni website pr use kar sakte hai ……
Aman Singh says
आप fastest template एक बार चेक कर सकते है – https://gooyaabitemplates.com/fastest-blogger-template/
Arvind Maurya says
sir yadi website rank hi nahi kar rahi hai to kya kare
Aman Singh says
पोस्ट की quality और on-page SEO को maintain करे.
Eplanet Soft says
It is not a good technique for SEO purposes. You should increase the loading speed of your website. Also, share your valuable content on social networking sites.